Patna: जिस कॉलेज में पढ़े वहीं प्रिंसिपल बने अतुल आदित्य, बेहद ही रोचक है सफलता की कहानी

Patna: पटना यूनिवर्सिटी ने गुरुवार को अतुल आदित्य के नए प्रिंसिपल बनाने की अधिसूचना जारी की थी. इसके बाद पांडेय ने नए प्रधानाचार्य (प्रोफेसर-इन-चार्ज) का पद ग्रहण किया.

By Prashant Tiwari | February 7, 2025 5:58 PM
an image

Patna: पटना के बेहद ही प्रतिष्ठित पटना साइंस कॉलेज को आखिरकार अपना नया प्रिंसिपल प्रोफेसर अतुल आदित्य के रूप में मिल गया. पटना यूनिवर्सिटी ने गुरुवार दोपहर को अतुल आदित्य के नाम पर मुहर लगाया और उनके नए प्रिंसिपल बनाने की अधिसूचना जारी की थी. इसके बाद पांडेय ने नए प्रधानाचार्य (प्रोफेसर-इन-चार्ज) का पद ग्रहण किया.  

पटना सायंस कॉलेज

जिस कॉलेज से पढ़ें वहीं प्रिंसिपल बने

तुल आदित्य 1980 से 1988 के बीच में पटना सायंस कॉलेज तथा पटना यूनिवर्सिटी के विद्यार्थी रहे हैं. प्रो पांडेय 1992 में शिक्षक के रूप में विश्वविद्यालय सेवा से पीयू में योगदान दिया. पीयू के छात्र रहते हुए प्रो अतुल आदित्य पांडे कॉलेज की छात्र गतिविधियों एथलेटिक क्लब, स्टूडेंट डिबेट समिति, नाट्य कला परिषद इत्यादि में अपना सक्रिय योगदान दिया था.  

जियोलॉजी विभाग में सीनियर टीचर थे अतुल आदित्य

अतुल आदित्य अभी तक यूनिवर्सिटी के जियोलॉजी विभाग में सीनियर टीचर थे और पहले इसी विभाग के अध्यक्ष भी रह चुके हैं. इसके अलावा वह इस समय मालवीय मिशन ट्रेनिंग सेंटर के निदेशक भी हैं. प्रोफेसर पांडेय को पदभार ग्रहण करने के बाद शिक्षकों, कर्मचारियों और छात्र-छात्राओं ने बधाई दी. 

इसे भी पढ़ें: JDU सांसद ने की दरभंगा एयरपोर्ट का नाम बदलने की मांग, सरकार को सुझाया नया नाम

Exit mobile version