14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Australia Student Visa: छात्रों की मुश्किलें बढ़ी, अब ऑस्ट्रेलिया में पढ़ना नहीं होगा आसान

Australlia Student Visa: अंतर्राष्ट्रीय छात्रों को अब ऑस्ट्रेलियाई विश्वविद्यालयों में वीज़ा शुल्क में बढ़ोतरी की वजह से अधिक पैसों का भुगतान करना होगा.पढ़े पूरी जानकारी विस्तार से.

Australia Student Visa: ऑस्ट्रेलिया के होम मिनिस्ट्री ने अपनी वेबसाइट पर एक बयान में कहा कि ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने 1 जुलाई से अंतरराष्ट्रीय छात्रों के लिए वीज़ा आवेदन शुल्क $473 से दोगुना कर $1,068 कर दिया है, जो लगभग 89,130.29 भारतीय रुपये है.अंतर्राष्ट्रीय छात्रों को अब ऑस्ट्रेलियाई विश्वविद्यालयों में अध्ययन के लिए पहले की तुलना में अधिक भुगतान करना होगा. छात्र वीज़ा शुल्क 125% बढ़ा दिया गया है.

ऑस्ट्रेलिया में पढ़ना हुआ महंगा

ऑस्ट्रेलिया की माइग्रेशन रणनीति लागू है और कई उपाय पहले ही लागू किए जा चुके हैं.टेंपरेरी स्किल्ड माइग्रेशन आय सीमा (टीएसएमआईटी) में भी बढ़ोतरी की गई है और इसे वार्षिक इंडेक्सेशन के आधार पर $70,000 से $73,150 तक बढ़ाया जाएगा, जो एक दशक तक $53,900 पर अटके रहने के बाद इस सरकार के तहत दूसरी वृद्धि है. एयूडी 73,150 की यह सीमा 1 जुलाई 2024 से 30 जून 2025 के बीच दर्ज किए गए नामांकन आवेदनों के लिए है.

Also Read: NEET PG 2024 Exam Date: जल्द ही जारी होनेवाला है नीट पीजी एग्जाम शेड्यूल, देखें अपडेट

Australia Student Visa: ऑस्ट्रेलिया के लिए छात्र वीजा अमेरिका और कनाडा से भी महंगा

कैनबरा में भारतीय उच्चायोग की रिपोर्ट के अनुसार अगस्त 2023 तक लगभग 120,277 भारतीय छात्र ऑस्ट्रेलियाई एजुकेशनल संस्थानों में नामांकित थे, जो उन्हें ऑस्ट्रेलिया में अंतरराष्ट्रीय छात्रों के दूसरे सबसे बड़े समूह के रूप में स्थान देता है.शुल्क में वृद्धि के कारण ऑस्ट्रेलिया के लिए छात्र वीज़ा के लिए आवेदन करना, अमेरिका और कनाडा जैसे प्रतिस्पर्धी देशों की तुलना में कहीं अधिक महंगा हो गया है. अमेरिका में जहां इसके लिए 185 अमेरिकी डॉलर यानी 15,440.14 रुपये का भुगतान करना होता है, वहीं कनाडा में 150 कनाडाई डॉलर यानी 9,156.36 रुपये का शुल्क देना पड़ता है.

Also Read: IIRF Ranking 2024: आईआईआरएफ रैंकिंग में जेएनयू शीर्ष पर, देखें किस आधार पर होती है रैंकिंग

Australia Student Visa: एक नजर मौजूदा आंकड़ों के ऊपर

आधिकारिक आंकड़ों से पता चला है कि 30 सितंबर, 2023 को समाप्त वर्ष तक ऑस्ट्रेलिया में पांच लाख 48 हजार 800 से ज्यादा प्रवासी थे. सरकारी आंकड़ों से यह भी पता चला कि 2022 में एक लाख से ज्यादा भारतीय विद्यार्थी ऑस्ट्रेलिया में पढ़ रहे थे. जनवरी-सितंबर 2023 के दौरान यह संख्या 1.22 लाख थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें