बसंत पंचमी पर आज स्कूलों में रहेगी छुट्टी, नोटिफिकेशन हुआ था जारी

School Holiday List: फरवरी का महीना चल रहा है. इस वर्ष सरस्वती पूजा के अवसर पर 3 फरवरी (सोमवार) को की छुट्टी निर्धारित की गई है. इस महीने कई प्रमुख त्योहार मनाए जाने वाले हैं, जिसके कारण विभिन्न तिथियों पर विद्यालयों में अवकाश रहेगा.

By Shaurya Punj | February 3, 2025 6:59 AM
an image

Basant Panchami 2025 Holiday, School Holiday List: बसंत पंचमी के अवसर पर सरकारी छुट्टी होती है. कई राज्यों में इस पर्व का विशेष महत्व है. लोग इस दिन पीले वस्त्र धारण करते हैं और मां सरस्वती की आराधना करते हैं. इस दिन पुस्तकें, पेन, पेंसिल आदि की पूजा करके ज्ञान की देवी का आशीर्वाद प्राप्त किया जाता है. इस वर्ष सरस्वती पूजा की सही तिथि को लेकर काफी असमंजस की स्थिति थी, कई जगहों पर कल 2 फरवरी को सरस्वती पूजा का आयोजन हुआ और कई जगहों पर आज 3 फरवरी सोमवार को बसंत पंचमी मनाई जा रहीहै. हालांकि, झारखंड सहित कई स्थानों पर कल, अर्थात् 03 फरवरी 2025 को विद्यालय बंद रहेंगे.

झारखंड के कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग ने शुक्रवार को एक अधिसूचना जारी करते हुए बताया कि बसंत पंचमी के अवसर पर पहले निर्धारित दो फरवरी (रविवार) के स्थान पर अब तीन फरवरी (सोमवार) को अवकाश घोषित किया गया है.

Sarkari Naukri 2025: झारखंड में शिक्षकों की होगी बंपर बहाली, किस महीने तक पूरी होगी नियुक्ति प्रक्रिया, क्या बोले शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन?

जिन विद्यालयों में शनिवार और रविवार दोनों दिन छुट्टी होती है, वहां के छात्रों के लिए यह एक सुखद समाचार है. झारखंड सरकार ने वसंत पंचमी के अवसर पर 3 फरवरी 2025 को स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया है. इस संबंध में सरकार के संयुक्त सचिव आरिफ हसन द्वारा नोटिफिकेशन जारी किया गया है. कई बैंक भी इस दिन बंद रहेंगे.

मार्च 2025 में कई छुट्टियां रहेंगी, जानें छुट्टियों की लिस्ट

फरवरी के बाद, मार्च का महीना भी विद्यार्थियों के लिए अवकाश का अवसर लेकर आ रहा है. इस महीने कई प्रमुख त्योहार मनाए जाने वाले हैं, जिसके कारण विभिन्न तिथियों पर विद्यालयों में अवकाश रहेगा.

मार्च 2025 की छुट्टियां

13 मार्च (गुरुवार): होलिका दहन – यह अवकाश सीमित होगा और विद्यालयों में अलग-अलग नियमों के अनुसार लागू किया जाएगा.

14 मार्च (शुक्रवार): होली / डोलयात्रा – यह त्योहार विशेष रूप से बंगाल में धूमधाम से मनाया जाता है, जिसके कारण विद्यालयों में अवकाश रहेगा.

28 मार्च (शुक्रवार): जमात उल-विदा – रमजान के अंतिम शुक्रवार को मुस्लिम समुदाय विशेष नमाज अदा करता है, इसलिए यह एक संभावित छुट्टी होगी.

30 मार्च (रविवार): चैत्र शुक्लदी / उगादी / गुड़ी पड़वा – यह अवकाश सीमित रहेगा और विभिन्न समुदायों द्वारा भिन्न-भिन्न तरीकों से मनाया जाएगा.

31 मार्च (सोमवार): ईद-उल-फितर – इस दिन पूरे देश में अवकाश रहेगा.

Exit mobile version