BECIL recruitment : मॉनिटर समेत 231 पद भरे जायेंगे बीईसीआईएल (बेसिल) में, जानें क्या है आवेदन का तरीका
नौकरी की तलाश करनेवाले युवाओं से ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट इंडिया लिमिटेड (बीईसीआईएल) ने 231 पदों पर आवेदन मांगे हैं. जानें इन पदों के बारे में विस्तार से..
BECIL recruitment : ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट इंडिया लिमिटेड ने इलेक्ट्रॉनिक मीडिया मॉनिटरिंग सेंटर (ईएमएमसी), दिल्ली ऑफिस में कंटेंट ऑडिटर, सीनियर मॉनिटर, मॉनिटर एवं एग्जीक्यूटिव असिस्टेंट समेत कुल 231 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं. इन पदों को कांट्रेक्ट के आधार पर भरा जायेगा. इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
कुल पद 231
कंटेंट ऑडिटर 7
सीनियर मॉनिटर 20
मॉनिटर 165
एग्जीक्यूटिव असिस्टेंट 5
लॉजिस्टिक असिस्टेंट 8
मेसेंजर/पिओन 13
सीनियर शिफ्ट मैनेजर 1
शिफ्ट मैनेजर 3
सिस्टम टेक्नीशियन 9
आवश्यक योग्यता
जर्नलिज्म/ मास कम्युनिकेशन में तीन वर्षीय पीजी डिप्लोमा करने के साथ विजुअल मीडिया या एएनआई, पीटीआई, यूएनआई आदि न्यूज एजेंसी में कार्यानुभव प्राप्त करने वाले उम्मीदवार कंसल्टेंट ऑडिटर पद के लिए आवेदन कर सकते हैं. पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा और मीडिया या समाचार एजेंसी में न्यूनतम दो साल का कार्यानुभव रखनेवाले सीनियर मॉनिटर पद के लिए आवेदन के पात्र हैं. किसी भी संकाय में स्नातक डिग्री प्राप्त करने के साथ लैंग्वेज कंसर्न की जानकारी के साथ कंप्यूटर पर काम करने की दक्षता एवं एक वर्ष का कार्यानुभव रखनेवाले उम्मीदवार मॉनिटर पद के लिए आवेदन कर सकते हैं. अन्य पदों के लिए निर्धारित आयु सीमा का विवरण अधिसूचना से प्राप्त करें.
जानें मिलेगा कितना वेतनमान
कंटेंट ऑडिटर पद पर चयनित उम्मीदवारों को 59,760 रुपये प्रतिमाह, सीनियर मॉनिटर को 44,820 रुपये, मॉनिटर को 34,362 रुपये, एग्जीक्यूटिव असिस्टेंट को 23,082 रुपये, लॉजिस्टिक असिस्टेंट को 21,215 रुपये, मेसेंजर/पिओन को 19,279 रुपये, सीनियर शिफ्ट मैनेजर को 49,302 रुपये, शिफ्ट मैनेजर को 40,338 रुपये, सिस्टम टेक्नीशियन को 21,215 रुपये प्रतिमाह दिये जायेंगे.
चयन प्रक्रिया
इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, पद के अनुसार निर्धारित स्किल टेस्ट एवं इंटरव्यू में दी गयी परफॉर्मेंस के आधार पर किया जायेगा. चयन प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानने के लिए अधिसूचना देखें.
ऐसे करें आवेदन
इच्छुक एवं पात्र उम्मीदवार इन पदों के लिए कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट www.becil.com पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
अंतिम तिथि : 24 जून, 2024.
अन्य जानकारी के लिए देखें : https://www.becil.com/uploads/vacancy/463EMMC13June24pdf-783a7a0c124cb9e98eb4d2604049d55b.pdf