BEL recruitment 2024 : फिक्स टर्म बेस पर भरे जायेंगे इंजीनियर के 226 पद, आप कर सकते हैं आवेदन
इंजीनियरिंग की डिग्री प्राप्त करनेवाले युवाओं से भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड ने इंजीनियर पदों पर आवेदन मांगे हैं. जानें चयन एवं आवेदन प्रक्रिया के बारे में विस्तार से...
BEL recruitment 2024 : भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीईएल) ने पांच वर्ष के फिक्स टर्म बेस पर इंजीनियर के 226 पदों पर बहाली के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं. इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
पदों का विवरण
इंजीनियर के कुल 226 पदों पर बहाली की जायेगी. इन पदों में बेंगलुरु में इलेक्ट्रॉनिक्स के 48, मेकेनिकल के 52, कंप्यूटर साइंस के 75 एवं इलेक्ट्रिकल के 2 पदों को भरा जायेगा. अंबाला, जोधपुर एवं भटिंडा में इंजीनियर इलेक्ट्रॉनिक्स के 3 पदों पर बहाली की जायेगी. मुंबई एवं विजाग में इंजीनियर इलेक्ट्रॉनिक्स के 24 पद भरे जायेंगे. विजाग, दिल्ली एवं इंदौर में इंजीनियर कंप्यूटर साइंस के 10 पद एवं गाजियाबाद में इंजीनियर इलेक्ट्रॉनिक्स के 10 एवं इंजीनियर कंप्यूटर साइंस के 5 पदों को भरा जायेगा.
आवश्यक योग्यता
मान्यताप्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रॉनिक्स/ मेकेनिकल/ कंप्यूटर साइंस/ इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में चार वर्षीय बीई/ बीटेक/ बीएससी डिग्री प्राप्त करनेवाले युवा इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. प्रत्येक पद के अनुसार निर्धारित योग्यता का विवरण दिये गये लिंक से प्राप्त करें.
आयु सीमा : आवेदन के लिए अधिकतम आयु सीमा 28 वर्ष तय की गयी है. आयु सीमा की गणना 1 नवंबर, 2024 के आधार पर की जायेगी. आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट प्रदान की जायेगी.
इसे भी पढ़ें : SBI recruitment 2024 : स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर की 168 वेकेंसी
वेतनमान
इंजीनियर के पद पर चयनित उम्मीदवारों को 12 से 12.5 लाख रुपये सालाना सीटीसी दिया जायेगा. अधिक जानकारी के लिए अधिसूचना देखें.
चयन प्रक्रिया
उपरोक्त पदों पर उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर आधारित परीक्षा, इंटरव्यू के आधार पर किया जायेगा. चयन प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानने के लिए अधिसूचना को ध्यानपूर्वक पढ़ें.
ऐसे करें आवेदन
इच्छुक उम्मीदवारों को इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा.
अंतिम तिथि : 10 दिसंबर, 2024.
आवेदन शुल्क : उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 400 रुपये एवं 18 फीसदी जीएसटी का भुगतान करना होगा. अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति श्रेणी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट दी गयी है.
अन्य जानकारी के लिए देखें : https://bel-india.in/wp-content/uploads/2024/11/FTE-Adv-2024-25-English.pdf