BEL Recruitment 2024: भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड में ट्रेनी पदों के लिए भर्ती, ऐसे करें आवेदन

BEL Recruitment 2024: भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड पर ट्रेनी इंजीनियर के पदों की वैकेंसी के लिए जो उम्मीदवार ट्रेनी अप्लाई करना चाहते हैं वो यहां इस वैकेंसी से रिलेटेड जानकारी देख सकते हैं.

By Neha Singh | February 28, 2024 2:42 PM

BEL Recruitment 2024: भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट bel-india.in पर ट्रेनी इंजीनियर के पदों के लिए वैकेंसी निकाली है. ये वैकेंसी रक्षा मंत्रालय के तहत निकाली गई है. जो उम्मीदवार ट्रेनी इंजीनियर पदों के लिए अप्लाई करना चाहते हैं वो यहां इस वैकेंसी से रिलेटेड जानकारी देख सकते हैं. इन पदों के लिए ऑनलाइन अप्लाई करना होगा.इंट्रेस्टेड उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.देशभर में ट्रेनी इंजीनियर-1 पदों की भर्ती के लिए कुल 47 पदों पर वैकेंसी की घोषणा की गई थी.

BEL Recruitment 2024: जानें सारी डिटेल्स

बीईएल ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट bel-india.in पर ऑनलाइन आवेदन को लेकर डिटेल्ड जानकारी सबमिट की है. इन पदों के लिए चयन लिखित परीक्षा के साथ वॉक-इन मोड के माध्यम से किया जाएगा, जिसके बाद लिखित परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों का इंटरव्यू होगा. इस पद के लिए पीडीएफ आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है.अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों को एआईसीटीई/यूजीसी द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 55% के साथ कंप्यूटर विज्ञान/कंप्यूटर विज्ञान इंजीनियरिंग/कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग/सूचना विज्ञान/सूचना प्रौद्योगिकी में बीई, बी.टेक, बी.एससी इंजीनियरिंग (4 वर्ष) होना चाहिए.

BEL Recruitment 2024: इस पद पर आवेदन के लिए अधिकतम आयु सीमा 28 वर्ष है. इस पद पर चयनित होने के बाद उम्मीदवारों को प्रथम वर्ष 30 हजार, दृितीय वर्ष 35 हजार और तृतीय वर्ष 40 हजार मिलेगा. बीईएल ट्रेनी इंजीनियर पदों के लिए आवेदन शुल्क के रूप में सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवार को 177/- रुपये (150 रुपये + 18% जीएसटी) देना होगा.

ऐसे करें आवेदन

  • भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीईएल) की आधिकारिक वेबसाइट https://bel-india.in पर जाएं.
  • होमपेज पर बीईएल भर्ती 2024 लिंक पर क्लिक करें.
  • जरूरी इंर्फॉमेशन सबमिट करें.
  • रजिस्ट्रेशन फॉर्म जमा करें.
  • जरूरी डॉक्यूमेंट्स जमा करें.
  • इसका प्रिंटआउट रख लें.

Also Read: JEE MAINS PAPER 2 RESULT 2024: आज जारी हो सकते हैं जेईई मेंस पेपर 2 के नतीजे, ऐसे कर सकेंगे चेक

Also Read: IGNOU TEE December Term End Result 2023: इग्नू टर्म एंड परीक्षा का परिणाम जारी, इस डायरेक्ट लिंक से करें चेक

Next Article

Exit mobile version