26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेस्ट वकील बनने में मदद करेंगी देश के ये टॉप कॉलेज, आसान है एडमिशन

LLB कोर्स को आगे बढ़ाने के इच्छुक बारहवीं कक्षा में किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम 45% अंक के साथ उत्तीर्ण होना आवश्यक है. LLB छात्रों को पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आवश्यक TEST परीक्षा में भी उत्तीर्ण होना चाहिए.

लॉ फील्ड में अपना करियर बनाने के इंटरेस्टेड छात्रों के लिए भारत में अनेक यूनिवर्सिटीज हैं, जो विभिन्न प्रकार की लॉ डिग्री ऑफर करती हैं. NIRF के अनुसार best law colleges in India के नाम इस प्रकार हैं:

BEST LAW College In India

भारत के टॉप लॉ कॉलेजों में एडमिशन लेने का स्टूडेंट्स का सपना भी होता है. इन सभी कालेजों में एडमिशन लेने के लिए देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक CLAT पास करनी पड़ती है. 12वीं के बाद CLAT पास करके कटऑफ, मार्क्स व काउंसलिंग के आधार पर देश के टॉप LAW कॉलेज में एडमिशन हासिल कर सकते हैं.

ALSO READ –RPF सब-इंस्पेक्टर कैसे बनें? जानें कितनी है सैलरी और कितनी तरह के होते हैं टेस्ट

best law colleges in India

लॉ कॉलेज इंडियास्थान
नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी दिल्ली
नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीबैंगलोर
गुजरात नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी गांधीनगर
सिम्बायोसिस लॉ स्कूलपुणे
कलिंग औद्योगिक प्रौद्योगिकी संस्थानभुवनेश्वर
राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय, जोधपुर जोधपुर
जामिया मिलिया इस्लामिया दिल्ली
IIT Kharagpurपश्चिम बंगाल
विधि के नलसर विश्वविद्यालयहैदराबाद
पश्चिम बंगाल राष्ट्रीय न्यायिक विज्ञान विश्वविद्यालय पश्चिम बंगाल

कॉलेजों का महत्व

नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, बैंगलोर
1987 में स्थापित NLSIU की स्थापना कर्नाटक विधानसभा के द्वारा LLB, LLM और MPhil जैसे अंडरग्रेजुएट और ग्रेजुएट कोर्स उपलब्ध करवाने के लिए की गई थी. ये Best Law Colleges in India में से एक है, यहां पर दाखिला लेने वाले स्टूडेंट्स में होड़ बहुत है. इस कॉलेज में बहुत सारे स्टूडेंट्स का सपना होता है. NLSIU में एडमिशन लेने के लिए स्टूडेंट्स को CLAT (Common Law Admission Test) देना होता है. इस टेस्ट में जो उम्मीदवार अच्छा प्रदर्शन करते हैं, उन्हीं को यहां एडमिशन मिल पाता है.

नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (दिल्ली )
इस कॉलेज की स्थापना साल 2008 में हुई थी. दिल्ली सरकार द्वारा स्थापित नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी भारत के टॉप कॉलेजों में से एक है. NLU एक पब्लिक यूनिवर्सिटी है, जो UG, PG और PHD स्तर के कोर्स के साथ इस कॉलेज में BA LLB, LLM, (PGDUEML) जैसे और भी कई प्रमुख कोर्सेज की पढ़ाई कराई जाती है. इस यूनिवर्सिटी के किसी कोर्स में दाखिला लेने के लिए स्टूडेंट्स को All India Law Entrance Exam (AILET) पास करना पड़ता है.

आईआईटी खड़गपुर
साल 1951 में राष्ट्रीय महत्व के लीडिंग इंस्टिट्यूट, आईआईटी खड़गपुर की स्थापना एक पब्लिक इंस्टिट्यूट के रूप में हुई थी. इंस्टिट्यूट की लोकप्रिय लीगल डिग्री जैसे- LLB, LLM और इंटीग्रेटेड प्रोग्राम के साथ और भी कई कोर्सेज की पढ़ाई कराई जाती है. साथ ही एनवायर्नमेंटल गवर्नेंस, इंटरनेशनल ह्यूमन राइट्स लॉ में रिसर्च भी ऑफर करते हैं. इस कॉलेज में लॉ कोर्सेज में एप्लीकेशन प्रोसेस हर साल जनवरी के महीने में शुरू होता है.

नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (राजस्थान)
1999 में जोधपुर शहर में स्थापित NLU में BSc, LLB की डिग्री और पोस्टग्रेजुएट स्तर के विभिन्न कोर्सेज जैसे LLM, LLD, law में MBA, PhD, आदि के लिए प्रसिद्ध माना जाता है. यह भारत के बेस्ट लॉ कॉलेज में शामिल है.

वेस्ट बंगाल नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ़ जुरिडिकल साइंस – वेस्ट बंगाल नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ़ जुरिडिकल साइंस (NUJS) को ऑटोनोमस विश्वविद्यालय के रूप में सन 1999 में स्थापित किया गया था. ये भारत के बेस्ट लॉ कॉलेज की लिस्ट में एक महत्वपूर्ण स्थान रखता है. लॉ में कई डिप्लोमा और डिग्री करवाते हैं, इनमें से किसी भी प्रोग्राम में एडमिशन लेने के लिए स्टूडेंट्स को CLAT में पास होना अति आवश्यक है.

सिम्बायोसिस लॉ स्कूल, पुणे
सिम्बायोसिस लॉ स्कूल, पुणे की स्थापना शांताराम बलवंत मुजुमदार के द्वारा 1977 में हुई थी. यह महाराष्ट्र के पुणे शहर में स्थित है और LLB, LLM इत्यादि जैसे अपने डिप्लोमा, अंडरग्रेजुएट और पोस्टग्रेजुएट कोर्स के लिए भारत के बेस्ट लॉ कॉलेज में शामिल है. इन कोर्सेज में जो कैंडिडेट्स एडमिशन लेना चाहते हैं, उन्हें सिम्बायोसिस लॉ एडमिशन टेस्ट (SLAT Exam) या CLAT की परीक्षा पास करनी पड़ती है.

जामिया मिलिया इस्लामिया
जामिया मिलिया इस्लामिया की स्थापना अलीगढ़ के जॉइंट स्टेट में हुई थी और वर्ष 1920 में ये सेंट्रल यूनिवर्सिटी बन गई थी. भारत में ये एक प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय है, जो LLB, LLM, PG डिप्लोमा, एमफिल, पीएचडी इत्यादि जैसे और भी कई कोर्सेज ऑफर करता है. इसमें एडमिशन लेने के लिए जामिया लॉ एंट्रेंस एग्जाम पास करना जरूरी है.

नैशनल लॉ स्कूल ऑफ़ इंडिया यूनिवर्सिटी, बैंगलोर
1986 में स्थापित नेशनल लॉ स्कूल ऑफ़ इंडिया यूनिवर्सिटी, बैंगलोर (NLSIU), भारत के बेस्ट लॉ कॉलेजों में शामिल है. इस यूनिवर्सिटी में सभी तरह के लॉ कोर्सेज की पढ़ाई कराई जाती है. पब्लिक पालिसी, सिविल लॉ, कॉर्पोरेट लॉ, क्रिमिनल लॉ, बिज़नेस लॉ इत्यादि और भी अलग-अलग कोर्सेज की पढ़ाई कराई जाती है.

नेशनल लॉ इंस्टिट्यूट यूनिवर्सिटी, भोपाल
नेशनल लॉ इंस्टिट्यूट यूनिवर्सिटी की स्थापना मध्य प्रदेश गवर्नमेंट द्वारा 1997 में की गई थी. इस इंस्टीट्यूट में पहले केवल लॉ में अंडरग्रेजुएट कोर्सेज करवाये जाते थे. परंतु अब लॉ में पोस्टग्रेजुएट कोर्सेज के साथ-साथ रिसर्च के भी कोर्सेज उपलब्ध करवाये जाने लगे हैं.

नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, हैदराबाद
NLU हैदराबाद, इस यूनिवर्सिटी को NALSAR हैदराबाद के नाम से भी जाना जाता है. इस यूनिवर्सिटी की स्थापना साल 1998 में हुई थी. फिर इस यूनिवर्सिटी को साल 2019 में बेस्ट लॉ कॉलेज की सूची में द वीक के द्वारा इसे 2 नंबर की रैंकिंग दी गई थी. इस यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने के लिए स्टूडेंट्स को CLAT में पास होना जरूरी है. ये अपने छात्रों को अंडरग्रेजुएट और पोस्टग्रेजुएट दोनों ही डिग्री ऑफर करती है.

नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, जोधपुर
नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी की स्थापना साल 1999 में हुई थी. NLU विभिन्न ग्रुप में विशेषता वाले पांच साल के इंटिग्रेटेड अंडरग्रेजुएट लॉ कोर्सेज उपलब्ध कराती है, जिनमें कॉर्पोरेट लॉ, कोंस्टीट्यूशनल लॉ, बिज़नेस लॉ, लेबर लॉ, क्रिमिनल लॉ, इंटरनेशनल लॉ इत्यादि जैसे लॉ विषय शामिल हैं.

गुजरात नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, गांधीनगर
ये यूनिवर्सिटी, लॉ के विभिन्न विषयों में अंडरग्रेजुएट और पोस्टग्रेजुएट दोनों लेवल के कोर्सेज ऑफर करती है. गांधीनगर में स्थित गुजरात नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी की स्थापना साल 2003 में हुई थी. इस कैंपस में 13 रिसर्च सेंटर्स मौजूद हैं. साथ ही इस यूनिवर्सिटी में छात्रों को पढ़ाई से ध्यान हटाकर उनकी पर्सनॅलिटी डेवलपमेंट में भी मदद की जाती है.

नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, पटियाला (National law University patiyala)
इसकी स्थापना साल 2006 में हुई थी. ये कॉर्पोरेट लॉ, इंटरनेशनल लॉ जैसे स्पेशलाइजेशन में अंडरग्रेजुएट और पोस्टग्रेजुएट स्तर के कोर्स ऑफर करती है. नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, पटियाला को राजीव गांधी नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के नाम से भी जाना जाता है. इस यूनिवर्सिटी की स्थापना साल 2006 में हुई थी.

योग्यता

LLB के लिए इच्छुक 12वीं कक्षा में किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम 45% अंक के साथ उत्तीर्ण होना आवश्यक है. LLB छात्रों को पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आवश्यक परीक्षा में भी उत्तीर्ण होना चाहिए. अगर आप 12वीं के बाद LLB की पढ़ाई करना चाहते हैं तो यह 5 पांच साल का होता है. अगर छात्र एलएलबी की तीन साल की पढ़ाई करना चाहते हैं तो उनके पास ग्रेजुएट की डिग्री होनी जरूरी है. लॉ प्रोग्राम में एडमिशन लेने के लिए लॉ नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट (LNAT) या CLAT एग्जाम के अंकों की ज़रूरी होती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें