2023- 81. 04%
2022 – 79.88%
2021 – 78.17%
2020 – 80.59%
2019 – 80.73%
2018 – 68.89%
2017 – 50.12%
2016 – 46.66%
2015 – 75.17%
टॉपर: 1 लाख रुपये, 1 लैपटॉप, एक किंडल ईबुक रीडर
दूसरी रैंक: 75,000 रुपये, 1 लैपटॉप, एक किंडल ईबुक रीडर
तीसरी रैंक: 50,000 रुपये, 1 लैपटॉप और किंडल ईबुक रीडर
चौथी से दसवीं रैंक: 10,000 रुपये, 1 लैपटॉप, एक किंडल
पास प्रतिशत – 81.04%
कुल छात्र – 16,10,657
लड़के उत्तीर्ण – 6,61,570
लड़कियां पास हुई- 6,43,633
रैंक 1: इस्लामिया हाई स्कूल, शेखपुरा से मोहम्मद रुम्मान अशरफ 489 (97.8%)
रैंक 2: शिक्षा भवन एच/एस शाहपुर पति, भोजपुर 486 से नम्रता कुमारी निर्मला (97.2%)
रैंक 2: प्रोजेक्ट गर्ल्स हाई स्कूल गोह, औरंगाबाद 486 से ज्ञानी अनुपमा (97.2%)
रैंक 3: हाई स्कूल दल्लू बीघा, नालंदा 484 (96.8%) से संजू कुमारी
रैंक 3: उत्क्रमित एमएस डोनवार योगपति, पश्चिमी चंपारण से भावना कुमारी 484 (96.8%)
रैंक 3: पीबी हाई स्कूल, लखीसराय से जयनंदन कुमार पंडित 484 (96.8%)
बीएसईबी के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बीएसईबी कक्षा 10 के टॉपर्स के लिए नकद, लैपटॉप, किंडल की घोषणा की.
सिमुलतला आवासीय विद्यालय के छात्रों ने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन किया है. सिमुलतला आवासीय विद्यालय के कुल 10 छात्रों को बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2023 में टॉप 10 रैंक में रखा गया है.
इस साल, बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट 2023 में कुल 21 छात्रों को शीर्ष पांच रैंक मिली है. छात्रों का रैंक-वार नीचे दिया गया है:
पहली रैंक: 1 छात्र
दूसरी रैंक: 2 छात्र
तीसरी रैंक: 3 छात्र
चौथी रैंक: 6 छात्र
5वां रैंक: 9 छात्र
बिहार बोर्ड जल्द ही उन छात्रों के लिए बीएसईबी 10 वीं के परिणाम पुनर्मूल्यांकन तिथियों की घोषणा करेगा जो अपने परिणाम का पुनर्मूल्यांकन करना चाहते हैं या विवरण में कोई सुधार करना चाहते हैं. बीएसईबी 10वीं रिजल्ट स्क्रूटनी लिंक जल्द ही बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट – biharboardonline.bihar.gov.in पर सक्रिय हो जाएगा.
BSEB 10th result 2023 on official website. रिजल्ट चेक करने के लिए यहां दिये ऑफिशियल वेबसाइट पर क्लिक करें.
प्रथम: एमडी रुम्मन अशरफ
दूसरी: नम्रता कुमारी,
दूसरी : ज्ञानी अनुपमा
तीसरा: संजू कुमारी,
तीसरी : भावना कुमारी
तीसरा: जयनंदन कुमार पंडित
चौथी : स्नेहा कुमारी
चौथा: नेहा प्रवीण
चौथी: श्वेता कुमारी
चौथी : अमृता कुमारी
चौथा: विवेक कुमार
चौथा: शुभम कुमार
पांचवीं: सुरुचि कुमारी
5वां : शालिनी कुमारी
5वां: सुधांशु शेखर
5वां: अहम केशरी
5वां: उन्मुक्त कुमार यादव
5वां: सुधांशु कुमार
5वां: सुकेश सुमन
5वां : चंदन कुमार उच्च विद्यालय हंसोपुर
5वां: अभिषेक कुमार चौधरी
बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. कुल 81.0% स्टूडेंट्स पास हुए हैं. मोहम्मद रूम्मान अशरफ टॉपर सबसे अधिक नंबर लाकर टॉपर बने हैं.
बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट SMS से चेक करने के लिए सबसे पहले अपने फोन में के मैसेज बॉक्स पर जाएं. यहां BIHAR10 टाइम कर बिना स्पेस दिए रोल नंबर दर्ज करें. इसके बाद 56263 पर भेजें रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा.
Also Read: Bihar Board 10th Topper List 2023: एमडी रुम्मान अशरफ 97.8% के साथ टॉप, Top 10 में 90 विद्यार्थी
BSEB 10th result 2023 on official website. रिजल्ट चेक करने के लिए यहां दिये ऑफिशियल वेबसाइट पर क्लिक करें.
बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट जारी हो चुका है. फर्स्ट टॉपर शेखपुरा के इस्लामिया हाई स्कूल के मोहम्मद रुमान हैं जिन्होंने 489 अंक प्राप्त किया है. दूसरे स्थान पर दो छात्राएं भोजपुर की नम्रता एवं औरंगाबाद की ज्ञानी अनूपमा है जिन्होंने 486 अंक प्राप्त किए.
एमडी रुमान अशरफ- 489
नमृता कुमारी- 486
ज्ञानी अनुपमा- 486
संजु कुमारी- 484
भावना कुमारी- 484
ज्ञानेंद्र कुमार पंडित- 484
स्नेहा कुमारी- 483
नेहा परवीन- 483
श्वेता कुमारी- 483
अमृता कुमार- 483
विवेक कुमार- 483
शुभम कुमार- 483
इस्लामिया हाई स्कूल शेखपुरा के एमडी रुम्मन अशरफ ने इस साल बिहार मैट्रिक परीक्षा में 489 अंक या 97.8 प्रतिशत अंक हासिल कर टॉप किया है.
बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. कुल 81.0% स्टूडेंट्स पास हुए हैं. मोहम्मद रूम्मान अशरफ टॉपर सबसे अधिक नंबर लाकर टॉपर बने हैं.
बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट जारी हो चुका है. बिहार के शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर ने परीक्षा का परिणाम प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए घोषित किया है.
Also Read: Bihar 10th Result 2023 Released: बिहार बोर्ड मैट्रिक का रिजल्ट जारी, डायरेक्ट लिंक, टॉपर लिस्ट
बिहार के शिक्षा मंत्री पहुंचे बोर्ड कार्यालय पहुंचे, चंद मिनटों में रिजल्ट की घोषणा.
बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट जारी करने के लिए बिहार के शिक्षा मंत्री अब से कुछ ही मिनटों में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के सभागार में पहुंचने वाले हैं.
बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट कुछ ही देर में जारी होने वाला है. प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए बीएसइबी अध्यक्ष आनंद किशोर बोर्ड कार्यालय पहुंच चुके हैं.
बिहार मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट जारी अब से चंद मिनटों में जारी हो जाएगा. शिक्षा मंत्री कुछ ही देर में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे.
बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा देने वाले 16 लाख से अधिक स्टूडेंट्स का इंतजार खत्म होने वाला है. छात्र अपना रिजल्ट चेक करने के लिए अपने एडमिट कार्ड में अंकित रोल कोड और रोल नंबर तैयार रखें.
बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी करने के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस कुछ ही देर में शुरू होगा. यहां बिहार के शिक्षा मंत्री बिहार मैट्रिक रिजल्ट की घोषणा करेंगे.
रिजल्ट जारी होने के बाद अगर छात्रों को अपने रिजल्ट देखने में कोई भी समस्या हो तो छात्र बिहार बोर्ड की ओर से जारी किए गए हेल्पलाइन पर संपर्क करें.
0612 2230009
info@biharboard.ac.in
biharboard.ac.in/contact-us
ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट दोपहर 1:15 बजे बिहार के शिक्षा मंत्री जारी किरेंगे. रिजल्ट जारी होने के बाद 10वीं बोर्ड रिजल्ट चेक करने के लिए डायरेक्ट लिंक यहां उपलब्ध कराया जायेगा.
बिहार बोर्ड 10 वीं के परिणाम की तारीख की पुष्टि के साथ, अब निगाहें सिमुलतला आवासीय विद्यालय जमुई पर होंगी, जिसने वर्षों से कई टॉपर्स दिए हैं. 2022 में, स्कूल के पांच छात्र मैट्रिक परीक्षा में शीर्ष 10 रैंक धारकों में शामिल थे: प्रिया राज (रैंक 6) सत्यम सारथी (रैंक 8), राजीव कुमार (9), आयुष कुमार, और ऋषिकांत कुमार (10).
औरंगाबाद की रनायनी रॉय ने पिछले साल बिहार मैट्रिक के नतीजे में 487/500 अंक हासिल कर टॉप किया था.
रैंक 1: रामायणी रॉय
रैंक 2: सानिया कुमारी, विवेक कुमार ठाकुर
रैंक 3: प्रज्ञा कुमारी
रैंक 4: निर्जला कुमारी
रैंक 5: अनुराग कुमार, सुसेन कुमार, निखिल कुमार
बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड की ओर से कक्षा दसवीं की बोर्ड परीक्षा 14 से लेकर 22 फरवरी तारीख तक किया गया था. परीक्षा सभी कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए दो पारी सुबह 9.30 से लेकर 12.45 तक और दोपहर 1.45 से लेकर शाम पांच बजे तक आयोजित हुई थी
बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट एसएमएस के माध्यम से चेक करने के लिए सबसे पहले BIHAR10 space>ROLLNUMBER टाइप करें.
अब मैसेज टाइप करने के बाद इसे 56263 पर भेज दें.
इसके बाद आपके फोन पर एसएमएस के माध्यम से आपका मैट्रिक परीक्षा परिणाम मिल जाएगा.
-
उम्मीदवार का नाम, रोल नंबर, स्कूल का नाम और व्यक्तिगत विवरण.
-
प्रत्येक विषय में अंक और प्रत्येक विषय में छात्र द्वारा प्राप्त अंक.
-
संयुक्त सभी विषयों में कुल अंक और छात्र द्वारा बनाए गए अंक.
-
पास/फेल स्थिति और डिवीजन.
-
अन्य सूचना.
छात्रों को आज उनकी ई-मार्कशीट मिल जाएगी और हार्ड कॉपी छात्रों को देने के लिए स्कूलों को भेजी जाएगी. फिजिकल मार्कशीट को अंतिम माना जाता है और इसका उपयोग एडमिशन और अन्य उद्देश्यों के लिए किया जा सकता है.
Also Read: Bihar 10th Result 2023 Latest Updates: बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट आज, BSEB ने दी जानकारी आज 1:15 बजे घोषणा
वर्ष पर्सेंटेज
2022 79:88 फीसदी
2021 78:17 फीसदी
2020 80:59 फीसदी
2019 80:73 फीसदी
2018 68:89 फीसदी
-
biharboardonline.bihar.gov.in
-
results.biharboardonline.com
-
Results.biharboardonline.com पर जाएं.
-
होम पेज पर, मैट्रिक परीक्षा के परिणाम लिंक को खोलें.
-
अपने रोल कोड और नंबर के साथ लॉग इन करें.
-
अपना रिजल्ट देखें और डाउनलोड करें.
-
रिजल्ट जारी होने के बाद डायरेक्ट लिंक यहां उपलब्ध कराया जाएगा.
बीएसईबी उम्मीदवारों को उत्तर पुस्तिकाओं के पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन करने और कंपार्टमेंट परीक्षा के माध्यम से स्कोर में सुधार करने की अनुमति देता है. इसके बारे में डिटेल मुख्य परीक्षा परिणाम के बाद शेयर किया जाता है.
आधिकारिक प्रेस कॉन्फ्रेंस समाप्त होने के बाद छात्र अपना बीएसईबी मैट्रिक परिणाम ऑनलाइन देख सकेंगे. प्रेस कॉन्फ्रेंस का समय दोपहर 1:15 बजे है.
बिहार बोर्ड मैट्रिक का रिजल्ट आज 31 मार्च को दोपहर 1:15 बजे घोषित किया जाएगा. लेटेस्ट अपडेट और डायरेक्ट लिंक के लिए Prabhatkhabar.com के साथ जुड़े रहें.
बीएसईबी ने एक ट्वीट में कहा कि शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर दोपहर 1:15 बजे मैट्रिक का रिजल्ट घोषित करेंगे.
Also Read: Bihar Board 10th Result Date: बिहार 10वीं रिजल्ट आज कुछ ही देर में, शिक्षा मंत्री करें घोषणा, लेटेस्ट अपडेट
बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को रोल कोड और रोल नंबर की जरूरत होगी. ये उनके एडमिट कार्ड पर दर्ज है. रिजल्ट चेक करने के लिए वे अपना एडमिट कार्ड अपने पास रखें.
-
biharboardonline.bihar.gov.in
-
results.biharboardonline.com
बीईएसबी दोपहर 1:15 बजे रिजल्ट प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित करने जा रहा है. शिक्षा मंत्री द्वारा परिणाम घोषित किए जाने के बाद, ऑनलाइन परिणाम लिंक बोर्ड की वेबसाइट और पर एक्टिव हो जाएगा.
BSEB की ओर से घोषणा की गई है कि टॉप 5 छात्रों को लैपटॉप, नकद पुरस्कार और ई-बुक रीडर उपहार में दिये जायेंगे.
#BSEB #BiharBoard #Bihar #BoardResult #MatricResult2023 pic.twitter.com/Tn6yHP7LHI
— Bihar School Examination Board (@officialbseb) March 31, 2023
बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट का इंतजार समाप्त होने वाला है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनन्द किशोर के अनुसार दोपहर 01:15 बजे मैट्रिक वार्षिक परीक्षा, 2023 का परीक्षाफल जारी किया जायेगा.
बिहार विद्यालयी परीक्षा समिति (BSEB) की ओर से आज कभी भी बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा परिणाम की घोषणा हो सकती है. biharboardonline.bihar.gov.in पर रिजल्ट चेक करने के लिए लिंक एक्टिव किया जाएगा.
बिहार बोर्ड 10वीं का इवैल्युएशन 1 मार्च को शुरू हुआ था और 12 मार्च तक चला था. अब रिजल्ट की प्रतीक्षा है जो जल्द ही पूरी होगी. लेटेस्ट अपडेट के लिए स्टूडेंट्स इस पेज से जुड़े रहें.
बीएसईबी ने कहा कि कक्षा 12 की कंपार्टमेंट परीक्षा का परिणाम संभवत: 31 मई को घोषित किया जाएगा. बता दें कि बीएसईबी ने 21 मार्च को इंटर बोर्ड रिजल्ट की घोषणा की. इस साल, कक्षा 12 की अंतिम परीक्षा में लगभग 13.04 लाख छात्र उपस्थित हुए और उनमें से 10.91 लाख उत्तीर्ण हुए. कुल पास प्रतिशत 83.7 प्रतिशत रहा.
बिहार बोर्ड 10वीं के रिजल्ट जारी होने के बाद मार्कशीट ऑनलाइन ही निकाल सकते हैं. हालांकि ओरिजनल मार्कशीट के लिए स्टूडेंट्स को इंतजार करना होगा. ये कुछ समय बाद स्कूल से कलेक्ट की जा सकती है.
Bihar Board Class 10th Result 2023: एक बार रिजल्ट घोषित हो जाने के बाद बिहार बोर्ड आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.gov.in की मदद से चेक किया जा सकता है। बिहार बोर्ड के उम्मीदवारों को इस बात की सलाह दी जाती है कि बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं रिजल्ट चेक करने के लिए एडमिट कार्ड को तैयार रख लें।
बोर्ड कक्षा 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा, 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्राप्त करने के लिए भी ऑफिशियल वेबसाइट पर एक विंडो भी खोलेगा. जो लोग इंटर की परीक्षा में उत्तीर्ण नहीं हुए हैं, उन्हें इस परीक्षा को पास करने का एक और मौका मिलेगा. बिहार बोर्ड इंटर कंपार्टमेंट परीक्षा विंडो 23 मार्च से 27 मार्च तक खुली रहेगी.
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, बोर्ड 31 मार्च, 2023 से पहले बिहार बोर्ड मैट्रिक परिणाम घोषित करेगा. (Bihar Board BSEB 10th Result 2023) बीएसईबी के अध्यक्ष और राज्य के शिक्षा मंत्री द्वारा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बिहार बोर्ड के टॉपर्स, परिणाम, पास प्रतिशत की घोषणा की जाएगी.
बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट कल जारी होने की उम्मीद है, लेकिन रिजल्ट से पहले बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट डेट व टाइम की जानकारी आएगी. ऐसे में छात्रों को टोल फ्री नंबर के बारे में जरूर से पता होना चाहिए, क्योंकि इस नंबर (0612 2230009 या info@biharboard.ac.in) की मदद से बोर्ड अधिकारियों से मदद मिल सकती है।.
-
रैंक 1 – एक-एक लैपटॉप, एक लाख नकद पुरस्कार और किंडल ई-बुक रीडर
-
रैंक 2 – एक-एक लैपटॉप, 75 हजार नकद पुरस्कार और किंडल ई-रीडर
-
रैंक 3 – एक-एक लैपटॉप, 50 हजार नकद पुरस्कार और किंडल ई-रीडर
-
रैंक 4 – एक-एक लैपटॉप, 50 हजार नकद पुरस्कार और किंडल ई-रीडर
बिहार बोर्ड की 10वीं क्लास की परीक्षा में लगभग 17 लाख छात्र-छात्राएं शामिल हुए हैं. जिनमें 8,20,179 छात्र और 7,90,920 छात्राएं हैं. आपको बता दें कि इस वर्ष बिहार बोर्ड 12वीं क्लास की परीक्षा में करीब 13. 18 लाख छात्र-छात्राएं शामिल हुए. जिनमें 6,81,975 छात्र और 6,36,464 छात्राएं हैं. बिहार बोर्ड ने 10वीं की वार्षिक परीक्षा के लिए राज्य के अंदर 1500 परीक्षा केंद्र बनाए.
बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं के रिजल्ट देखने के लिए जरूरी लॉग इन क्रेडेंशियल रोल नंबर और रोल कोड हैं. छात्रों को अपने प्रवेश पत्र तैयार रखने चाहिए क्योंकि एडमिट कार्ड पर इन सूचनाओं का उल्लेख किया गया है.
बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड जैसे ही मैट्रिक परीक्षा 2023 का रिजल्ट जारी करेगा तुरंत टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल पर डायरेक्ट लिंक को यहां शेयर किया जायेगा. लेटेस्ट अपडेट के लिये यहां पर बने रहें. यहां लगातार बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट को ट्रैक किया जा रहा है.
बिहार बोर्ड 10वीं यानी मैट्रिक परीक्षा में 16 लाख से अधिक छात्र शामिल हुए थे, जो बेसब्री के साथ अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं. रिजल्ट की घोषणा 31 मार्च, शुक्रवार को हो सकती है हालांकि अब तक रिजल्ट जारी करने को लेकर ऑफिशियल अपडेट नहीं दिया गया है. लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पेंडिंग रिजल्ट की संख्या अधिक होने के कारण रिजल्ट की घोषणा में देरी हो रही है.
बीएसईबी सोशल मीडिया पर बिहार बोर्ड 10वीं या मैट्रिक के परिणाम आज 31 मार्च को घोषित किये जाने की पूरी संभावना है. रिजल्ट की घोषणा से पहले डेट और टाइम को लेकर ऑफिशियल अपडेट दी जायेगी. टॉपर्स इंटरव्यू वेरिफिकेशन का काम पूरा हो चुका है.
बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड 10वीं मैट्रिक का रिजल्ट बहुत जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जारी करने जा रहा है. जिसे स्टूडेंट्स रोल नंबर और रोल कोड दर्ज करके चेक कर सकेंगे. इसके अलावा यहां भी रिजल्ट की डायरेक्ट लिंक उपलब्ध करवा दी जाएगी.
-
स्टूडेंट्स सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
-
अब बिहार बोर्ड 10वीं के रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें.
-
यहां अब आप एक नए पेज पर आ जाएंगे.
-
मांगी जा रही जानकारी को दर्ज करके लॉग इन करें.
-
अब आपका रिजल्ट स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा.
-
अपना रिजल्ट चेक और डाउनलोड कर लें और आगे की जरूरत के लिए इसका प्रिंट भी निकाल कर सुरक्षित रखें.