24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement
Live Blog

Bihar Board BSEB 12th Result 2024 LIVE Updates: बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट आउट, 86.15 प्रतिशत छात्र पास

Bihar Board BSEB 12th Result 2024 LIVE Updates: बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट आज 23 मार्च को दिन के 1 बजकर 30 मिनट तक जारी हुआ. समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने ट्विट कर बताया था कि रिजल्ट दोपहर 1:30 बजे समिति कार्यालय में जारी किया जायेगा. बिहार बोर्ड नतीजे जारी करने के बाद आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर रिजल्ट का लिंक एक्टिव कर दिया गया. यहां देखें बिहार 12वीं बोर्ड रिजल्ट से जुड़ी हर अपडेट

लाइव अपडेट

Bihar Board BSEB 12th Result 2024 LIVE: इस दिन भरा जाएगा कंपार्टमेंटल परीक्षा का फॉर्म

अप्रैल महीना में कंपार्टमेंटल परीक्षा का फॉर्म भरा जाएगा.28 मार्च से स्क्रुटनी की प्रक्रिया शुरू होगीकंपार्टमेंटल परीक्षा के लिए भी आवेदन फार्म 28 मार्च से शुरू हो जाएगा. मई महीने तक कंपार्टमेंटल परीक्षा का भी रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा. कंपार्टमेंटल परीक्षा अलग से आयोजित की जाएगी और विशेष परीक्षा अलग से आयोजित की जाएगी.विशेष परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों के डॉक्यूमेंट पर कंपार्टमेंटल का जिक्र नहीं होगा

इस दिन भरा जाएगा कंपार्टमेंटल परीक्षा का फॉर्म

अप्रैल महीना में कंपार्टमेंटल परीक्षा का फॉर्म भरा जाएगा28 मार्च से स्क्रुटनी की प्रक्रिया शुरू होगी

28 मार्च से स्क्रुटनी की प्रक्रिया शुरू होगी28 मार्च से स्क्रुटनी की प्रक्रिया शुरू होगी

कंपार्टमेंटल परीक्षा के लिए भी आवेदन फार् इस दिन भरा जाएगा कंपार्टमेंटल परीक्षा का फॉर्म

अप्रैल महीना में कंपार्टमेंटल परीक्षा का फॉर्म भरा जाएगा.28 मार्च से स्क्रुटनी की प्रक्रिया शुरू होगी कंपार्टमेंटल परीक्षा के लिए भी आवेदन फार्म 28 मार्च से शुरू हो जाएगा

इस दिन भरा जाएगा कंपार्टमेंटल परीक्षा का फॉर्म

अप्रैल महीना में कंपार्टमेंटल परीक्षा का फॉर्म भरा जाएगा.28 मार्च से स्क्रुटनी की प्रक्रिया शुरू होगीकंपार्टमेंटल परीक्षा के लिए भी आवेदन फार्म 28 मार्च से शुरू हो जाएगा. मई महीने तक कंपार्टमेंटल परीक्षा का भी रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा

मई महीने तक कंपार्टमेंटल परीक्षा का भी रिजल्ट जारी कर दिया जाएगामई महीने तक कंपार्टमेंटल परीक्षा का भी रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा

इस दिन भरा जाएगा कंपार्टमेंटल परीक्षा का फॉर्म

अप्रैल महीना में कंपार्टमेंटल परीक्षा का फॉर्म भरा जाएगा.28 मार्च से स्क्रुटनी की प्रक्रिया शुरू होगीकंपार्टमेंटल परीक्षा के लिए भी आवेदन फार्म 28 मार्च से शुरू हो जाएगा. मई महीने तक कंपार्टमेंटल परीक्षा का भी रिजल्ट जारी कर दिया जाएगाकंपार्टमेंटल परीक्षा अलग से आयोजित की जाएगी और विशेष परीक्षा अलग से आयोजित की जाएगी

कंपार्टमेंटल परीक्षा अलग से आयोजित की जाएगी और विशेष परीक्षा अलग से आयोजित की जाएगीकंपार्टमेंटल परीक्षा अलग से आयोजित की जाएगी और विशेष परीक्षा अलग से आयोजित की जाएगी

इस दिन भरा जाएगा कंपार्टमेंटल परीक्षा का फॉर्म

अप्रैल महीना में कंपार्टमेंटल परीक्षा का फॉर्म भरा जाएगा.28 मार्च से स्क्रुटनी की प्रक्रिया शुरू होगीकंपार्टमेंटल परीक्षा के लिए भी आवेदन फार्म 28 मार्च से शुरू हो जाएगा. मई महीने तक कंपार्टमेंटल परीक्षा का भी रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा. कंपार्टमेंटल परीक्षा अलग से आयोजित की जाएगी और विशेष परीक्षा अलग से आयोजित की जाएगीविशेष परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों के डॉक्यूमेंट पर कंपार्टमेंटल का जिक्र नहीं होगा

विशेष परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों के डॉक्यूमेंट पर कंपार्टमेंटल का जिक्र नहीं होगाविशेष परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों के डॉक्यूमेंट पर कंपार्टमेंटल का जिक्र नहीं होगा

Bihar Board BSEB 12th Result 2024 LIVE: साइंस के टॉप 5 की लिस्ट.

रैंक-1) मृत्युंजय कुमार- 481 नंबर- 96.20%- सीवान

रैंक-2)सिमरन गुप्ता- 477 नंबर- 95.40%- सारण

रैंक-2) वरुण कुमार- 477 नंबर- 95.40% सीतामढ़ी

रैंक-3)प्रिंस कुमार- 476 नंबर- 95.20%- गोपालगंज

रैंक-4) आकृति कुमारी- 475 नंबर- 95.00% – सीवान

रैंक-4 )राजा कुमार- 475 नंबर- 95.00% लखीसराय

रैंक-4) सना कुमारी-475 नंबर- 95.00% नालंदा

रैंक-5) प्रज्ञा कुमारी-474 नंबर-94.80%-औरंगाबाद

रैंक-5) अनुष्का गुप्ता -474 नंबर-94.80%- भागलपुर

रैंक-5) अंकिता कुमारी-474 नंबर-94.80%- सीवान

रैंक-5) प्रिंस राज -474 नंबर-94.80%- वैशाली

Bihar Board BSEB 12th Result 2024 LIVE: लाख से अधिक को प्रथम श्रेणी


बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा में कुल 5,24,939 छात्रों को प्रथम श्रेणी मिली है.

द्वितीय श्रेणी: 5,04,897 छात्र

तृतीय श्रेणी: 96,595 छात्र

Bihar Board BSEB 12th Result 2024 LIVE: कॉमर्स स्ट्रीम के ये छात्र रहे टॉप थ्री में

बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं परिणाम 2024: प्रिया कुमारी ने 95.60 प्रतिशत अंकों के साथ कॉमर्स स्ट्रीम में इंटर परीक्षा में टॉप किया है।

प्रिया कुमारी: 95.60 फीसदी

सौरव कुमार: 94 फीसदी

गुलशन कुमार, कुणाल कुमार: 93.80 फीसदी

Bihar Board BSEB 12th Result 2024 LIVE: आर्ट्स स्ट्रीम के ये छात्र रहे टॉप थ्री में

तुषार कुमार ने आर्ट्स स्ट्रीम में टॉप किया है. पटना कॉलेज ऑफ कॉमर्स, आर्ट्स एंड साइंस के तुषार कुमार ने 96.40 प्रतिशत अंकों के साथ आर्ट्स स्ट्रीम में इंटर परीक्षा में टॉप किया है।

तुषार कुमार (96.40 प्रतिशत)

निशि सिन्हा (94.60 प्रतिशत)

तनु कुमारी (94.40 प्रतिशत)

Bihar Board BSEB 12th Result 2024 LIVE: साइंस स्ट्रीम के ये छात्र रहे टॉप थ्री में

बिहार बारहवीं बोर्ड के साइंस स्ट्रीम मृत्युंजय कुमार ने साइंस स्ट्रीम में टॉप किया है है. साइंस स्ट्रीम में मृत्युंजय कुमार ने 96.20 फीसदी अंकों के साथ टॉप किया है. ये हैं शीर्ष 3 रैंक धारक:

मृत्युंजय कुमार (96.20%)

सिमरन गुप्ता, वरुण कुमार (95.40%)

प्रिंस कुमार (95.20%)

Bihar Board BSEB 12th Result 2024 LIVE: 13 लाख परीक्षार्थी ने दी थी परीक्षा

इंटरमीडिएट परीक्षा 2024 की परीक्षा में 13 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए थे, जिसका आयोजन 1 फरवरी से 12 फरवरी तक किया गया था. अब उनका रिजल्ट जारी हो गया है. कल ही टॉपर्स इंटेलिजेंस वेरीफिकेशन की प्रक्रिया भी पूरी हो चुकी थी. बिहार बोर्ड बीते कई सालों से देश भर में सबसे पहले इंटर की वार्षिक परीक्षा का परिमाण घोषित करता आ रहा है. इस बार भी ये रिकॉर्ड कायम रहने वाला है.

Bihar Board BSEB 12th Result 2024 LIVE: आर्ट्स में तुषार कुमार बनें टॉप, पाएं इतने अंक

बिहार बोर्ड 12वीं आर्ट्स में तुषार कुमार टॉपर बने हैं. उन्हें 96.40 प्रतिशत अंक हासिल हुआ है

Bihar Board BSEB 12th Result 2024 LIVE: पिछले 5 वर्षों में सर्वोत्तम परिणाम

बीएसईबी के अध्यक्ष आनंद किशोर ने कहा कि बिहार बोर्ड 12वीं परिणाम 2024 का उत्तीर्ण प्रतिशत - 87.21 प्रतिशत - पिछले पांच वर्षों में सबसे अधिक है.

Bihar Board BSEB 12th Result 2024 LIVE: सिवान का मृत्युंजय कुमार साइंस टॉपर

सिवान का मृत्युंजय कुमार साइंस टॉपर रहे हैं.

Bihar Board BSEB 12th Result 2024 LIVE: इंटर परीक्षा में 86.15% पास हुए

इस साल, बिहार बोर्ड 12वीं परिणाम 2024 में कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 86.15 प्रतिशत है. नतीजों के साथ-साथ टॉपर्स की सूची, जिलेवार बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं की लिस्ट सहित अन्य डिटेल्स भी जारी किये गये हैं.

Bihar Board BSEB 12th Result 2024 LIVE: बिहार बोर्ड बारहवीं का रिजल्ट जारी

बिहार बोर्ड बारहवीं का रिजल्ट आउट हो गया है. पासिंग परसेंटेज पिछले सालों में सबसे बेहतर रहा है.


Bihar Board BSEB 12th Result 2024 LIVE: रिजल्ट आनें में कुछ मिनट शेष

इंतजार जल्द ही खत्म होगा. बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट 2024 आने में कुछ ही मिनट बचे हैं. प्रेस कॉन्फ्रेंस दोपहर 1:30 बजे शुरू होने वाली है.

Bihar Board BSEB 12th Result 2024 LIVE: रिजल्ट देखने के बाद इन डॉक्यूमेंट्स को रखें संभालकर

बिहार बोर्ड 12वीं परिणाम 2024 लाइव अपडेट एडमिट कार्ड, पंजीकरण कार्ड, अंक पत्र की मूल प्रति और पास प्रमाण पत्र महत्वपूर्ण दस्तावेज हैं और बाद में प्रवेश के लिए आवश्यक होंगे. भविष्य में नौकरियों के लिए आवेदन करते समय भी इन दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ सकती है.

Bihar Board BSEB 12th Result 2024 LIVE: इन वेबसाइट्स पर बनाएं रखें नजर

बिहार 12वीं परिणाम 2024 को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में चेक किया जा सकता है. छात्र कई वेबसाइटों के माध्यम से बीएसईबी कक्षा 12 परिणाम 2024 मार्कशीट तक पहुंच और डाउनलोड कर सकते हैं. बीएसईबी इंटरमीडिएट परिणाम 2024 की जांच करने के लिए आधिकारिक लिंक की सूची नीचे प्राप्त करें.

biharboardonline.bihar.gov.in

results.biharboardonline.com

secondary.biharboardonline.com

Bihar Board BSEB 12th Result 2024 LIVE: कुछ ही देर में जारी होगा बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट

बीएसईबी कुछ ही देर में बिहार बोर्ड इंटर के नतीजे जारी करेगा. छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे अपने एडमिट कार्ड तैयार रखें. मार्क्सशीट चेक करने के लिए रोल कोड और रोल नंबर की जरूरत पड़ेगी.

Bihar Board BSEB 12th Result 2024 LIVE :टॉपर्स को लैपटॉप, नकद पुरस्कार

हर साल, बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट विज्ञान, कला और वाणिज्य और कक्षा 10वीं या मैट्रिक परीक्षा के टॉपर्स को लैपटॉप और नकद पुरस्कार प्रदान करता है.प्रथम रैंक धारकों को 1 लाख रुपये, एक लैपटॉप और एक ई-रीडर मिलता है.दूसरे और तीसरे रैंक धारकों को ₹75,000, ₹50,000 और एक लैपटॉप और एक ई-रीडर मिलता है.चौथे, पांचवें और छठे रैंक धारकों को प्रत्येक को ₹15,000 और एक लैपटॉप मिलता है.

Bihar Board 2024: बिहार बोर्ड का रिजल्ट एक घंटे के अंदर जारी किया जाएगा. इसे वेबसाइट पर जल्द ही जारी किया जाएगा. इसे आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा. तीनों स्ट्रीम के रिजल्ट जारी किए जाएगें. बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट अध्यक्ष आनंद किशोर और बिहार के शिक्षा मंत्री द्वारा जारी किया जाएगा.

Bihar Board 12th Results 2024: पिछले साल इतने परीक्षार्थी हुए थे उत्तीर्ण

बिहार बोर्ड की 12वीं बोर्ड परीक्षा में पिछले साल तीनों स्ट्रीम को मिलाकर 83.7 % छात्र पास हुए थे. बात 2022 की करें तो 2022 में करीब 80 फीसदी छात्र उत्तीर्ण हुए थे. साल 2021 की बात करें तो 78.04 % छात्र पास हुए. वहीं साल 2020 में छात्रों का पासिंग प्रतिशत 80.44 रहा. साल 2019 में तीनों स्ट्रीम को मिलाकर 79.76 % छात्र पास हुए थे.

Bihar Board 12th Results 2024: पिछले साल इतने परीक्षार्थी हुए थे उत्तीर्ण

बिहार बोर्ड की 12वीं बोर्ड परीक्षा में पिछले साल तीनों स्ट्रीम को मिलाकर 83.7 % छात्र पास हुए थे. बात 2022 की करें तो 2022 में करीब 80 फीसदी छात्र उत्तीर्ण हुए थे. साल 2021 की बात करें तो 78.04 % छात्र पास हुए. वहीं साल 2020 में छात्रों का पासिंग प्रतिशत 80.44 रहा. साल 2019 में तीनों स्ट्रीम को मिलाकर 79.76 % छात्र पास हुए थे.

Bihar Board 12th Results 2024: ऐसा रहा परीक्षा का पिछला ट्रेंड

  • साल परीक्षा की तारीख
  • 2023- 1 से 12 फरवरी
  • 2022- 1 से 14 फरवरी
  • 2021- 2 से 13 फरवरी
  • 2020- 3 से 13 फरवरी
  • 2019- 6 से 16 फरवरी
  • Bihar Board results 2024: बिहार बोर्ड सबसे पहले रिजल्टा जारी करता है.आइये आपको बताते हैं कि पिछले 5 साल में बिहार बोर्ड ने कब-कब रिजल्ट जारी किए.

    2023- 21 मार्च

    2022- 16 मार्च

    2021-26 मार्च

    2020- 24 मार्च

    2019- 30 मार्च

    Bihar Board 12th Results 2024: बिहार सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड की 12वीं की बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट शनिवार को जारी किया जाएगा. बीएसईबी के अध्यक्ष आनंद किशोर ने इसकी जानकारी देते हुए नोटिफिकेशन जारी किया है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा यह रिजल्ट आधिकारिक वेवबाइट biharboardonline.bihar.gov.in 2024 पर जारी की जाएगी. करीब 13 लाख से ज्यादा छात्रों ने इस साल बोर्ड की परीक्षा दी है. इसके साथ ही बोर्ड टॉपर्स की लिस्ट भी जारी करता है.

    Bihar Board Results 2024: एसएमएस से कर सकते हैं चेक

    रिजल्ट आने पर एक साथ बहुत सारे स्टूडेंट्स लॉगिन करते हैं और वेबसाइट धीमी चलने लगती है या नहीं चलती है. अगर आपके साथ भी ये समस्या आए तो आप बिहार बोर्ड की ही दूसरी वेबसाइट पर रिजल्ट देख सकते हैं. अगर ये तरीका भी काम न करें तो आप एसएमएस से भी परिणाम चेक कर सकते हैं.

  • एसएमएस से रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले अपने फोन के मैसेज में टाइप करें
  • BIHAR12 और उसके बाद बीएसईबी रजिस्ट्रेशन नंबर या रोल नंबर लिखें.
  • इसके बाद मैसेज 56263 पर भेज दें.
  • बिहार बोर्ड बारहवीं का रिजल्ट आपके मोबाइल फोन पर आ जाएगा.
  • यहां से इसे चक करके सेव कर लें.
  • Bihar Board Results 2024: इन वेबसाइट्स पर करें चेक

    बिहार बोर्ड बारहवीं के नतीजे इन तीनों में से किसी भी एक वेबसाइट पर चेक किए जा सकते हैं. रिजल्ट देखने के लिए आप इनमें से किसी भी वेबसाइट पर जा सकते हैं.

  • biharboardonline.bihar.gov.in 2024
  • onlinebseb.in
  • secondary.biharboardonline.com 2024
  • Bihar Board Results 2024: ऐसे करें चेक

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं.
  • यहां होमपेज पर एक लिंक दिया होगा.
  • BSEB Bihar Board 12th Result 2024 पर क्लिक करें.
  • एक नई लॉगिन विंडो दिखेगी.
  • अपना रोल कोड और रोल नंबर डालें और सबमिट कर दें.
  • आपका रिजल्ट कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा.
  • इसे चेक करें, डाउनलोड करें और चाहें तो प्रिंट भी निकाल लें.
  • Bihar Board 12th Results 2024: करीब 13 लाख से ज्यादा छात्रों ने इस साल बोर्ड की परीक्षा दी है. इसके साथ ही बोर्ड टॉपर्स की लिस्ट भी जारी करता है. रिजल्ट वेबसाइट पर लाइव रहता है. आप रिजल्ट वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं. रिजल्ट आने पर एक साथ बहुत सारे स्टूडेंट्स लॉगिन करते हैं और वेबसाइट धीमी चलने लगती है या नहीं चलती है. अगर आपके साथ भी ये समस्या आए तो आप बिहार बोर्ड की ही दूसरी वेबसाइट पर रिजल्ट देख सकते हैं. अगर ये तरीका भी काम न करें तो आप एसएमएस से भी परिणाम चेक कर सकते हैं.

    Bihar Board 12th Results 2024: करीब 13 लाख से ज्यादा छात्रों ने इस साल बोर्ड की परीक्षा दी है. इसके साथ ही बोर्ड टॉपर्स की लिस्ट भी जारी करता है. रिजल्ट वेबसाइट पर लाइव रहता है. आप रिजल्ट वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं. रिजल्ट आने पर एक साथ बहुत सारे स्टूडेंट्स लॉगिन करते हैं और वेबसाइट धीमी चलने लगती है या नहीं चलती है. अगर आपके साथ भी ये समस्या आए तो आप बिहार बोर्ड की ही दूसरी वेबसाइट पर रिजल्ट देख सकते हैं. अगर ये तरीका भी काम न करें तो आप एसएमएस से भी परिणाम चेक कर सकते हैं.

    Bihar Board 12th Results 2024: बिहार सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड की 12वीं की बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट शनिवार को जारी किया जाएगा. बीएसईबी के अध्यक्ष आनंद किशोर ने इसकी जानकारी देते हुए नोटिफिकेशन जारी किया है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा यह रिजल्ट आधिकारिक वेवबाइट biharboardonline.bihar.gov.in 2024 पर जारी की जाएगी. करीब 13 लाख से ज्यादा छात्रों ने इस साल बोर्ड की परीक्षा दी है.


    Bihar Board Results 2024 LIVE Updates: एसएमएस के जरिए ऐसे देखें रिजल्ट

    बिहार बोर्ड 12 वीं परीक्षा का रिजल्ट मोबाइल से एसएमएस के जरिए भी चेक किया जा सकता है. एसएमएस के जरिए रिजल्ट चेक करने के लिए ‘BIHAR12’ टाइप कर अपने रोल नंबर या रजिस्ट्रेशन नंबर के साथ 56263 पर भेजना होगा.

    Bihar Board Results 2024 LIVE Updates: द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से रिजल्ट होंगे जारी

    आपको बता दें बिहार सरकार के नए शिक्षा मंत्री सुनील कुमार और बिहार बोर्ड के चेयरमैन आनंद किशोर द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से रिजल्ट जारी करेंगे. इसके तुरंत बाद Inter Result Direct Link आधिकारिक वेबसाइट पर एक्टिव हो जाएगा.

    Bihar Board Results 2024 LIVE Updates: इन वेबसाइट को करें चेक

    biharboardonline.bihar.gov.in

    results.biharboardonline.com

    secondary.biharboardonline.com

    onlinebseb.in

    Bihar Board Results 2024 LIVE Updates: ऐसे करें चेक

    सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं.

    यहां होमपेज पर एक लिंक दिया होगा.

    BSEB Bihar Board 12th Result 2024 पर क्लिक करें.

    एक नई लॉगिन विंडो दिखेगी.

    अपना रोल कोड और रोल नंबर डालें और सबमिट कर दें.

    आपका रिजल्ट कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा.

    इसे चेक करें, डाउनलोड करें और चाहें तो प्रिंट भी निकाल लें.

    Prabhat Khabar App :

    देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

    Advertisement

    अन्य खबरें

    ऐप पर पढें