13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Board Exam 2024: बीएसईबी कक्षा 10वीं परीक्षा के लिए जल्द करा लें रजिस्ट्रेशन, ये है लास्ट डेट

Bihar Board Exam 2024: छात्रों को अपने पंजीकरण कार्ड के अनुसार अधिक जानकारी भरनी होगी. छात्रों को अपना मूल पंजीकरण कार्ड भी मुख्य वेबसाइट पर मिलेगा. स्कूल छात्र के लिए आवेदन पत्र के साथ-साथ कार्ड भी डाउनलोड करेगा.

Bihar Board Exam 2024: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने मैट्रिक (कक्षा 10) वार्षिक परीक्षा 2024 के लिए परीक्षा फॉर्म 4 सितंबर को जारी किए. शेड्यूल के अनुसार, बीएसईबी कक्षा 10 परीक्षा फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 17 सितंबर है. 2024 में कक्षा 10वीं की परीक्षा में बैठने वाले अपने स्कूलों के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.

इस लिंक से करें आवेदन

छात्रों को ध्यान रखना चाहिए कि संबंधित स्कूलों के प्रमुखों को सबसे पहले कक्षा 10 परीक्षा फॉर्म 2024 को बीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट secondary.biharboardonline.com से डाउनलोड करना होगा. उसके बाद छात्रों को 2024 मैट्रिक परीक्षा फॉर्म भरकर स्कूल प्रमुखों को जमा करना होगा. बीएसईबी (कक्षा 10) आवेदन पत्र को फिर स्कूल प्रमुखों द्वारा सत्यापित किया जाएगा.

10 परीक्षा फॉर्म दो खंडों में विभाजित

बीएसईबी कक्षा 10 परीक्षा फॉर्म को दो खंडों में विभाजित किया जाएगा – ए और बी. अनुभाग को विभिन्न प्रकार के छात्रों में विभाजित किया गया है. अनुभाग ए में, छात्रों को अपने पंजीकरण के आधार पर 1 से 15 तक विवरण भरना होगा. छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे सही विवरण जोड़ें. सेक्शन बी में, जो 16 से 35 तक है, छात्रों को अपने पंजीकरण कार्ड के अनुसार अधिक जानकारी भरनी होगी. छात्रों को अपना मूल पंजीकरण कार्ड भी मुख्य वेबसाइट पर मिलेगा. स्कूल छात्र के लिए आवेदन पत्र के साथ-साथ कार्ड भी डाउनलोड करेगा.

अंग्रेजी कोटि के विद्यार्थियों के लिए यह एकीकृत

वहीं, 2023-24 के पूर्व के सत्रों के रजिस्टर्ड एवं पात्र पूर्ववर्ती कंपार्टमेंटर, समुन्नत एवं एकल विषय अंग्रेजी कोटि के विद्यार्थियों के लिए यह एकीकृत (बिना खंड ए एंव खंड बी के) हैं, जिसका उपयोग पूर्व सत्रों के पंजीकृत उन विद्यार्थियों के द्वारा किया जाना है, जो पूर्ववर्ती परीक्षार्थी, कंपार्टमेंटल परीक्षार्थी, समुन्नत परीक्षार्थी एवं एकल विषय अंग्रेजी कोटि के परीक्षार्थी के रूप में मैट्रिक परीक्षा 2024 में शामिल होना चाहते हैं.

आवेदन दो प्रति में भरेंगे

विद्यालय के प्रधान समिति के वेबसाइट से मूल पंजीयन कार्ड एवं परीक्षा आवेदन पत्र का प्रपत्र डाउनलोड कर अपने विद्यालय के छात्र-छात्राओं को उपलब्ध करायेंगे. सभी छात्र-छात्राएं रजिस्ट्रेशन कार्ड के अनुसार फॉर्म भरेंगे. आवेदन दो प्रति में भरेंगे. इसमें एक प्रति पर विद्यालय प्रधान अपना हस्ताक्षर, मुहर व तिथि अंकित करते हुए छात्र-छात्राओं को वापस कर देंगे. दूसरी प्रति विद्यालय प्रधान के पास रहेगी. इसकी के आधार पर आवेदन फॉर्म भरा जायेगा.

आधार नहीं है तो कॉलम 17 भरना जरूरी

समिति ने कहा है कि परीक्षा फॉर्म के कॉलम 16 में अभ्यर्थी का आधार नंबर अंकित किया जायेगा. यदि अभ्यर्थी को आधार कार्ड या आधार आवंटित नहीं हुआ है, तो इसकी घोषणा कॉलम 17 में अनिवार्य रूप से करना होगा. केवल मान्यता प्राप्त विद्यालयों के प्रधान द्वारा ही परीक्षा फॉर्म भरा जायेगा. निर्धारित शुल्क भी समय पर जमा करना होगा. जिन विद्यालयों की मान्यता रद्द या वापस ले ली गयी है, वैसे विद्यालयों से परीक्षा फॉर्म नहीं भरा जायेगा.

मान्यता रद्द है तो किसी निकट के स्कूलों से डीइओ भरवायेंगे परीक्षा फॉर्म

सेंटअप परीक्षा और अनुपस्थिति छात्र-छात्राओं की अलग-अलग सूची सभी विद्यालयों के प्रधान को सॉफ्ट एवं हार्ड कॉपी में समिति के कार्यालय में जमा करना होगा. समिति ने कहा है कि अगर किसी कारणवश विद्यालय की मान्यता समाप्त हो गयी हो तो जिला शिक्षा पदाधिकारी पूर्व की तरह किसी निकट के मान्यता प्राप्त विद्यालय से मान्यता विद्यालय से मान्यता, संबद्धता, निलंबित, रद्द, वापस ली गयी विद्यालय के विद्यार्थियों को संबद्ध कर ऑनलाइन परीक्षा आवेदन भरवाने एवं शुल्क जमा कराने की दिशा में आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे. ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म या शुल्क में किसी प्रकार असुविधा होने पर हेल्पलाइन नंबर 0612-2232074 पर संपर्क कर सकते हैं.

मैट्रिक परीक्षा के लिए 10 सितंबर तक रजिस्ट्रेशन

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मैट्रिक परीक्षा 2025 में शामिल होने वाले छात्रों के लिए रजिस्ट्रेशन की तिथि बढ़ा दी है. नौवीं कक्षा में पढ़ने वाले विद्यार्थी अब 10 सितंबर तक विलंब शुल्क के साथ रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. इससे पहले एक सितंबर तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फार्म भरा गया था, जिसे बढ़ा कर 10 सितंबर तक कर दिया गया है. समिति ने कहा है कि कई विद्यालयों के प्रधान द्वारा जमा किये गये रजिस्ट्रेशन फार्म का शुल्क अब तक जमा नहीं किया गया है, जो चिंताजनक है.

परीक्षाफल अधिक समय तक लंबित रहता है

समिति ने कहा कि कई विद्यार्थियों का परीक्षाफल अधिक समय तक लंबित रहता है, जो उचित नहीं है. इसलिए इस वर्ष से यह प्रावधान किया गया है कि जितने छात्र-छात्राओं का रजिस्ट्रेशन नहीं भरा जायेगा, उतने विद्यार्थियों की संख्या के आधार पर निर्धारित शुल्क विद्यालय प्रधान द्वारा पहले जमा किया जायेगा. वहीं, जिन विद्यालयों का शुल्क बकाया है वे भी 10 सितंबर तक जमा कर देंगे. इसके बाद ही रजिस्ट्रेशन स्वीकार किये जायेंगे. रजिस्ट्रेशन फाॅर्म बोर्ड वेबसाइट http://secondary.biharboardonline.com से डाउनलोड कर भरा जायेगा.

Also Read: PSSSB Recruitment 2023: 127 जूनियर इंजीनियर के लिए 6 सितंबर से आवेदन करें
Also Read: राजस्थान लोक सेवा आयोग के 533 लाइब्रेरियन, पीटी प्रशिक्षक के लिए आज से आवेदन शुरू, देखें अन्य डिटेल
Also Read: BPSC 69th CCE 2023 और अन्य परीक्षाओं की तारीखों की घोषणा, प्रारंभिक परीक्षा में होंगे नेगेटिव मार्क्स

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें