Bihar Board Exam: बिहार में आज से शुरू हुई मैट्रिक आंसर सीट्स की चेकिंग, 10 मार्च तक होगा मूल्यांकन

Bihar Board Exam: बिहार बोर्ड की दसवीं परीक्षा की कॉपियों का मूल्यांकन शुक्रवार से शुरू होगा.पूरे बिहार में करीब 250 से अधिक मूल्यांकन केंद्र बनाये गये हैं.

By Neha Singh | March 1, 2024 4:18 PM
an image

Bihar Board Exam: बिहार बोर्ड की दसवीं परीक्षा 2024 की कॉपियों का मूल्यांकन शुक्रवार से शुरू होगा.पूरे बिहार में करीब 250 से अधिक मूल्यांकन केंद्र बनाये गये हैं. पटना जिले में 11 मूल्यांकन केंद्र बनाये गये हैं. यहां तीन हजार से अधिक शिक्षकों की नियुक्ति भी कर दी गयी है. प्रतिनियुक्ति पत्र गुरुवार देर शाम तक शिक्षकों को मिला. मूल्यांकन कार्य में लगे शिक्षक खुद से समिति के वेबसाइट पर जाकर नियुक्ति पत्र डाउनलोड कर सकते हैं. उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए 32 हजार से अधिक छह प्रधान व सहायक परीक्षकों को लगाया गया है. उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन एक से 10 मार्च तक चलेगा.

हो सकती है कार्रवाई

Bihar Board Exam: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने साफ कहा है कि शिक्षक अगर मूल्यांकन कार्य में शामिल नहीं होते हैं तो उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जायेगी. समिति ने सभी जिलों को स्पष्ट रूप से निर्देश दिया है कि जिन मूल्यांकन केंद्रों पर मूल्यांकन कार्य के लिए शिक्षक उपस्थित नहीं होते हैं या शिक्षकों की कमी होती है तो, उन केंद्रों पर अन्य विषवार शिक्षकों को लगाया जा सकता है. नियुक्ति के लिए जिला पदाधिकारी अथवा जिला शिक्षा पदाधिकारी के अनुमोदन की आवश्यकता नहीं होगी. 12 हजार से अधिक एमपीपी (मार्क्स पोस्टिंग पर्सनल) को लगाया जायेगा. मार्क्स को चेक करने के लिए 22करीब 2500 मेकर-चेकर को लगाया गया है. मूल्यांकन सीसीटीवी की निगरानी में होगी. उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन एक से 10 मार्च तक चलेगा.

Bihar Board Exam: सेम डे होगी कंप्यूटर में इंट्री

मूल्यांकन केंद्र पर शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति के साथ कंप्यूटर ऑपरेटरों की प्रतिनियुक्ति भी की गयी है. मूल्यांकन के बाद अंकों की ऑनलाइन इंट्री सेम डे कंप्यूटर पर की जायेगी. एक सेट पर मेकर्स और तीन कंप्यूटर के एक सेट पर चेकर्स द्वारा इंट्री की जायेगी. मार्क्स पांच चरण में चेक होगा. बोर्ड ने निर्देश दिया है कि एक कंप्यूटर सेट पर कर्मी द्वारा एक पूरे बैग की इंट्री की जायेगी. दो बार इसे चेक किया जायेगा. यदि दोनों के इंट्री में कोई भी भिन्नता होती है तो उसका निराकरण इवैल्युएशन निदेशक के द्वारा किया जायेगा. प्रधान परीक्षक अपने कार्यों के अलावे सह परीक्षक द्वारा मूल्यांकित उत्तरपुस्तिका में से 10 प्रतिशत उत्तरपुस्तिका की गहन जांच करेंगे. इसके अतिरिक्त 35-50 अंकों वाली 25 उत्तरपुस्तिका का प्रतिदिन मूल्यांकन कर सकते हैं. इसके अतिरिक्त उत्तरपुस्तिकाओं का भी मूल्यांकन कर सकते हैं.

Also Read: SSC: सभी भर्ती परीक्षाओं के आवेदन फॉर्म में अब देना होगा लाइव फोटो, नए वेबसाइट पर ही होगा रजिस्ट्रेशन

Also Read: Scholarship in March:मार्च में करें इन 5 छात्रवृति के लिए अप्लाई, बनेगा करियर

Exit mobile version