बिहार बोर्ड: मैट्रिक व इंटर के प्रतिभावान छात्रों को मिलेगा सम्मान, जानिए कैश के अलावा और क्या मिलेगा

Bihar Board Exam: बिहार बोर्ड की मैट्रिक की परीक्षा होने जा रही है. वहीं, मैट्रिक व इंटर के प्रतिभावान छात्रों का सम्मान किया जाएगा. कैश के अलावा अन्य चीजें भी छात्र व छात्राओं को दी जाएगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 27, 2023 1:14 PM
an image

Bihar Board Exam: बिहार बोर्ड की मैट्रिक की परीक्षा होने जा रही है. वहीं, मैट्रिक व इंटर के प्रतिभावान छात्रों का सम्मान किया जाएगा. कैश के अलावा अन्य चीजें भी छात्र व छात्राओं को दी जाएगी. मालूम हो कि बोर्ड की ओर से इंटर व मैट्रिक के छात्रों को सम्मान दिया जाता है. साल 2023 में रिजल्ट आने के बाद ही प्रत्साहन राशि व इनाम की घोषणा की गई थी. छात्रों को प्रोत्साहन राशि व अन्य इनाम दिया जाता है. साल 2024 में भी मेधावी छात्रों का सम्मान किया जाएगा. बिहार बोर्ड की ओर से मैट्रिक व इंटर के छात्र व छात्राओं को सम्मान किया जा रहा है. दरअसल, प्रथम राष्ट्रपति डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद की जयंती पर मेधा दिवस का आयोजन किया जा रहा है. इसमें बोर्ड क इंटर व मैट्रिक के छात्र व छात्राओं का सम्मान किया जाएगा.


प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले स्टूडेंट्स को एक लाख का इनाम

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की तरफ से प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद के जन्म दिवस के मौके पर पर मेधा दिवस का आयोजन किया जा रहा है. मेधा दिवस समारोह का आयोजन होने वाला है. इस मौके पर इंटर एवं मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2023 के 120 मेधावी स्टूडेंट्स पुरस्कृत होंगे. इसमें इंटर में साइंस में टॉप छह में नौ, कॉमर्स में टॉप छह में 13 और आर्ट्स के टॉप छह में आठ स्टूडेंट्स शामिल हैं. वहीं, मैट्रिक में टॉप 10 में 90 स्टूडेंट्स शामिल हैं. कुल मैट्रिक में राज्य में टॉप टेन में रहने वाले विद्यार्थियों व इंटर में तीनों संकाय में टॉप छह में रहने वाले स्टूडेंट्स को समिति की ओर से पुरस्कार प्रदान किया जायेगा. इस मौके पर शिक्षा विभाग व बोर्ड के अधिकारी व पदाधिकारी मौजूद रहेंगे. चौथा से 10वां स्थान प्राप्त करने वाले स्टूडेंट्स भी पुरस्कृत होंगे. इंटर के वाणिज्य, कला एवं विज्ञान संकाय के स्टूडेंट्स को अलग-अलग सम्मान दिया जाएगा. साथ ही मैट्रिक वार्षिक परीक्षा के प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले स्टूडेंट्स को एक- एक लाख रुपये, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले स्टूडेंट्स को 75- 75 हजार रुपये व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले स्टूडेंट्स को 50- 50 हजार रुपये जायेंगे.

Also Read: भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह राजनीति में रखेगी कदम, प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज करेंगी ज्‍वाइन
मुख्य अतिथि की ओर से मिलेगा सम्मान

कैश के अलावा मेधावी छात्रों को एक- एक लैपटॉप, किंडल इ बुक रिडर, प्रशस्ति- पत्र व मेडल देकर मुख्य अतिथि की ओर से सम्मान किया जाएगा. इसके अतिरिक्त, इंटर वार्षिक परीक्षा, 2023 के चौथे व छठे स्थान पर रहने वाले स्टूडेंट्स को 15 हजार रुपये, प्रशस्ति- पत्र, मेडल एवं लैपटॉप प्रदान किया जायेगा. साथ ही, मैट्रिक वार्षिक परीक्षा, 2023 में चौथे से 10 वें स्थान पर रहने वाले स्टूडेंट्स को 10- 10 हजार रुपया, प्रशस्ति- पत्र, मेडल व लैपटॉप देकर सम्मान किया जायेगा. इस मौके पर इंटर एवं मैट्रिक वार्षिक परीक्षा, 2023 के उत्कृष्ट संचालन में सर्वश्रेष्ठ योगदान देने वाले राज्य के जिलों के जिला पदाधिकारियों एवं जिला शिक्षा पदाधिकारियों भी सम्मानित होंगे.

Also Read: बिहार: सोनपुर मेले में सजा पशुओं का बाजार, मनोरंजन के साधन से लेकर लजीज आइटम से हो रूबरू, देखें तस्वीरें
बिहार बोर्ड की ओर से सबसे पहले परीक्षा परिणाम की घोषणा

सर्वश्रेप्ठ योगदान देने वाले डीएम को भी सम्मानित किया जाएगा. फिलहाल, इंटर व मौट्रिक की परीक्षा का फार्म भरा जा चुका है. जिन छात्र व छात्राओं की उपस्थिति 75 प्रतिशत से कम है, वह फाइनल की परीक्षा में शामिल नहीं हो सकेंगे. छात्रों को परीक्षा का बेस्रबी से इंतजार है. कई छात्र परीक्षा के इंतजार में है. वहीं, अगले महीने परीक्षा के डेट शीट को भी जारी कर दिया जाएगा. मालूम हो कि बिहार बोर्ड की ओर से देश में सबसे पहले परीक्षा ली जाती है और सबसे पहले रिजल्ट की घोषणा भी की जाती है. इस कारण ही अंदाजा लगाया जा रहा है कि अब जल्द ही परीक्षा के डेट शीट को घोषित कर दिया जाएगा.

Also Read: कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर बिहार के गंगा घाटों पर मेले जैसा जमावड़ा, श्रद्धालुओं की भारी भीड़, देखें तस्वीरें
सत्र 2024- 25 में नामांकन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रकिया शुरू

इधर, चक्रपाणि आवासीय विद्यालय में नये सत्र 2024- 25 में नामांकन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रकिया शुरू हो चुकी है. इच्छुक अभिभावक एक हजार रुपये शुल्क देकर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. स्कूल की ओर से एससी- एसटी वर्ग के विद्यार्थियों के लिए रजिस्ट्रेशन निशुल्क रखा गया है. विद्यालय में रजिस्ट्रेशन कराने वाले प्रथम 50 विद्यार्थियों से भी रजिस्ट्रेशन शुल्क नहीं लिया जायेगा. प्रथम 50 विद्यार्थियों से सभी प्रबंधन शुल्क तथा नामांकन शुल्क पांच हजार रुपये भी नहीं लिया जायेगा. इसके साथ ही साथ प्रथम 50 छात्रों से दो हजार रुपये सुरक्षित राशि और 4900 रुपये वार्षिक विविध शुल्क भी नहीं लिया जायेगा. इस प्रकार विद्यालय में रजिस्ट्रेशन और नामांकन में प्रथम 50 छात्रों को कुल 12,900 रुपये की राशि की छूट दी जायेगी. विद्यालय के निदेशक डॉ आनंद शंकर ने जानकारी दी है. उन्होंने बताया है कि नये सत्र में छात्राओं के लिए अलग से हॉस्टल की व्यवस्था की गयी है. उन्होंने कहा कि विद्यालय की ओर से बच्चों के भविष्य को बेहतर बनाने का संकल्प लिया है. उन्होंने कहा कि विद्यालय में बच्चों को ज्यादा सोचने, समझाने, निर्णय लेने और अभिव्यक्त करने की क्षमता विकसित करने पर विशेष जोर दिया जाता है.

Also Read: बिहार: साइबर शातिरों ने जेल आइजी का बनाया फर्जी व्हाट्सएप, जानिए फिर कैसे विधि पदाधिकारी से की लाखों की ठगी
मौट्रिक की सेंटअप परीक्षा जारी

मालूम हो कि फिलहाल मैट्रिक की सेंटअप परीक्षा चल रही है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने 27 नवंबर को आयोजित होने वाली मैट्रिक की सेंटअप और ग्यारहवीं की त्रैमासिक परीक्षा को स्थगित कर दिया है. इसके साथ ही बोर्ड ने 27 नवंबर को आयोजित होने वाली परीक्षाओं की नई तिथि का भी ऐलान किया है. बोर्ड की ओर से घोषित तिथि के अनुसार 27 नवंबर को आयोजित होने वाली मैट्रिक सेंटअप परीक्षा अब चार दिसंबर को ली जाएगी. वहीं ग्यारहवीं की त्रैमासिक परीक्षा पांच दिसंबर को आयोजित की जाएगी.

Also Read: बिहार बोर्ड: मैट्रिक व इंटर परीक्षा 2024 का डेट शीट जानें कब होगा जारी? यहां से सीधा कर सकेंगे डाउनलोड

Exit mobile version