19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार बोर्ड: मैट्रिक सेंटअप परीक्षा का शेड्यूल जारी, जानिए किन छात्रों को एग्जाम देने का नहीं मिलेगा मौका

Bihar Board: बिहार बोर्ड ने मैट्रिक सेंटअप परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है. दो पालियों में परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. 23 से 27 नवंबर तक सैद्धांतिक परीक्षा का आयोजन होगा.

Bihar Board: बिहार बोर्ड ने मैट्रिक सेंटअप परीक्षा के शेड्यूल को जारी कर दिया है. दो पालियों में परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. 23 से 27 नवंबर तक सैद्धांतिक परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. वहीं, 22 तारीख से प्रायोगिक परीक्षा होगी. परीक्षा समिति की ओर से प्रायोगिक परीक्षा का प्रश्न पत्र जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय को भेज दिया है. 27 नवंबर तक दो पालियों में परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. इस दौरान प्रत्येक दिन परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. यह परीक्षा सभी माध्यमिक विद्यालयों में ली जाएगी. विभाग सेंटअप परीक्षा की तैयारियों में लगा हुआ है. पहली पाली की परीक्षा 9:30 से 12:45 तथा दूसरी पाली की परीक्षा दो बजे से 5:15 बजे तक आयोजित की जाएगी. उपलब्ध प्रश्न पत्र और उत्तर पुस्तिका का वितरण विद्यालयों के बीच किया जा रहा है. मालूम हो कि इस परीक्षा में वहीं छात्र व छात्राएं शामिल हो पाएंगे, जिन्होंने विद्यालय में नियमित रूप से अध्ययन किया होगा. स्वतंत्र कोटि के परीक्षार्थी शामिल हो सकेंगे. वहीं, सेंटअप परीक्षा में शामिल नहीं होने वाले छात्रों को वार्षिक परीक्षा 2023 में शामिल होने नहीं दिया जाएगा.


मैट्रिक वार्षिक एग्जाम के पैटर्न पर होगी सेंटअप परीक्षा

सेंटअप परीक्षा में फेल होने वाले विद्यार्थियों को भी मैट्रिक की वार्षिक परीक्षा में शामिल होने नहीं दिया जाएगा. बोर्ड की ओर से साफ तौर पर आदेश दिया गया है कि वही परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हो सकेंगे, जिन्होंने 75 फीसदी की उपस्थिति पूरी की है. परीक्षा का आयोजन मैट्रिक वार्षिक परीक्षा के पैटर्न पर ही किया जाएगा. इस परीक्षा से छात्रों को वार्षिक परीक्षा की प्रैक्टिस करने के साथ-साथ स्वयं मूल्यांकन करने का अवसर प्राप्त होगा. 23 नवंबर को पहली पाली में मातृभाषा व दूसरी पाली में द्वितीय मातृभाषा विषय की परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. 24 को पहली पाली में विज्ञान तथा दूसरी पाली में सामाजिक विज्ञान की परीक्षा होगी. वहीं, 25 को प्रथम पाली में गणित और दूसरी पाली में अंग्रेजी की परीक्षा ली जाएगी. 27 नवंबर को दोनों पालियों में ऐच्छिक विषय की परीक्षा का आयोजन किया जाएगा.

Also Read: बिहार: कैमूर में धान काटने के विवाद में फायरिंग, सारण में पैक्स अध्यक्ष की पीटकर हत्या, लोग आक्रोशित
परीक्षा में अनुत्तीर्ण होने पर प्रवेश पत्र नहीं होगा जारी

सेंटअप परीक्षा की सैद्धांतिक परीक्षा का आयोजन 23 से 27 नवंबर तक किया जा रहा है. वहीं, प्रायोगिक परीक्षा 22 नवंबर को आयोजित होगी. परीक्षा समिति की ओर से सेंटअप परीक्षा का प्रश्न पत्र सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में भेज दिया गया है. परीक्षा समिति की ओर से जानकारी दी गई है कि विद्यालय स्तर पर आयोजित होने वाली सेंटअप परीक्षा में नियमित रूप से अध्ययनरत व स्वतंत्र कोटि के विद्यार्थियों को शामिल होना अनिवार्य है. इस परीक्षा में वही विद्यार्थी शामिल हो सकेंगे, जिनकी उपस्थिति 75 प्रतिशत है. 75 प्रतिशत से कम उपस्थिति होने पर विदायार्थी परीक्षा में शामिल नहीं हो सकेंगे और वैसे परीक्षार्थी मैट्रिक के फाइनल एग्जाम में भी शामिल नहीं हो सकेंगे. परीक्षा में अनुत्तीर्ण होने पर मैट्रिक परीक्षा 2024 में शामिल होने के लिए ऑनलाइन प्रवेश पत्र जारी नहीं किया जायेगा. इसलिए इस परीक्षा में पास होना काफी जरूरी है.

Also Read: Bihar Breaking News Live: बिहार के सरकारी अस्पतालों के चिकित्सकों की हड़ताल
11वीं की त्रैमासिक परीक्षा का शेड्यूल जारी

इधर, बिहार बोर्ड ने 11वीं की त्रैमासिक परीक्षा की तिथि और शेड्यूल को भी जारी कर दिया है. त्रैमासिक परीक्षा 25 नवंबर से दो दिसंबर तक दो पालियों में आयोजित की जाएगी. राज्य भर से परीक्षा में करीब 13 लाख विद्यार्थी शामिल होंगे. इससे विद्यार्थी अपनी तैयारी का आंकलन कर पायेंगे. छह दिसंबर तक परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया जायेगा. प्रथम पाली दोपहर 1:30 से तीन बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 3:30 से पांच बजे तक ली जायेगी. परीक्षा का शेड्यूल इंटर परीक्षा की तरह ही तैयार की गयी है. विद्यार्थियों को ओएमआर पर वस्तुनिष्ठ प्रश्नों का उत्तर देना होगा. बोर्ड के अनुसार दो दिसंबर तक परीक्षा और छह दिसंबर तक रिजल्ट तैयार किया जायेगा. सभी स्कूलों और कॉलेजाें के प्राचार्यों को छह दिसंबर से पहले बोर्ड को भेजने का आदेश है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें