Rojgar Mela Bihar: बिहार में रोजगार ढूंढ रहे हैं तो आपके लिए बड़ा मौका आ रहा है. बिहार में जॉब फेयर की शुरुआत होगी. ये मेगा जॉब फेयर पहले चरण में पांच जिलों में लगेगा. जिसमें 1950 लोगों को रोजगार दिया जाएगा. बिहार सरकार के श्रम संसाधन विभाग के अनुसार, सभी जॉब मेला सरकारी आइटीआई में लगेंगे. इनमें किन लोगों को हिस्सा लेने का मौका मिलेगा, इसकी भी जानकारी दी गयी है. जॉब फेयर में 3.40 लाख तक का पैकेज मिलने वाला है.
पटना समेत 5 जिलों में लगेगा रोजगार मेला
बिहार में चरणबद्ध तरीके से रोजगार मेला लगाया जा रहा है. पहले चरण में पांच जगहों पर ये मेला लगेगा. मिली जानकारी के अनुसार, राजधानी पटना में 16 जनवरी को जॉब फेयर लगने जा रहा है. जबकि रोहतास के डेहरी ऑन सोन में रोजगार मेला 17 जनवरी को लगने वाला है. सीवान में 18 जनवरी जबकि भागलपुर में 20 जनवरी को जॉब मेला लगेगा. सुपौल जिले में 21 जनवरी को रोजगार मेला लगने जा रहा है. सरकारी आइटीआई के कैंपस में ही ये मेला लगेगा.
ALSO READ: Sarkari Naukri: केनरा बैंक में एसओ के पदों पर भर्ती, जानें कितनी होगी सैलरी
करीब 2000 युवाओं का होगा चयन
विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, सुबह 9 बजे से जॉब फेयर हर जगह शुरू होगा. सबसे पहले छात्र और छात्राएं आकर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. 1950 से अधिक युवाओं का चयन होना है. इस जॉब फेयर में एनआइसी पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराए हुए छात्र-छात्राएं समेत नये युवा भी भाग ले सकेंगे.
ये कंपनियां आएंगी, जानिए सैलरी कितनी होगी…
इस जॉब फेयर में टाटा और MRF समेत कई बड़ी कंपनियां आएंगे जिन्हें ITI पास छात्र-छात्राओं की जरुरत है. इस रोजगार मेला में जिन युवाओं को सेलेक्ट किया जाएगा उन्हें 1.70 लाख से 3.60 लाख तक का पैकेज मिलेगा. कंपनियां सैलरी पैकेज के बारे में पूरी जानकारी चयन के दौरान ही दे देगी. उसी आधार पर विभा के स्तर पर छात्रों की ट्रैकिंग भी होगी.