Bihar Education News: बिहार के इन छात्रों को मिल रहा है इसरो जानें का मौका, जानेंगे अंतरिक्ष के रहस्य
Bihar News, Bihar Education News: बिहार के जिले के चार छात्र ब्रह्मांड के रहस्यों के बारे में जानने के लिए बैंगलोर में इसरो केंद्र का दौरा करने वाले हैं, इस टूर में दो लड़के और दो लड़कियां हैं.
Bihar News, Bihar Education News: बिहार के रोहतार जिले के सरकारी स्कूलों के कक्षा 9, 10 और 11 के छात्र अंतरिक्ष की दुनिया को समझने के लिए बेंगलुरु के इसरो केंद्र का दौरा करेंगे. बिहार शैक्षणिक परियोजना परिषद ने निर्देश दिया है कि इसरो में पढ़ने वाले छात्रों की सूची सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को जल्द से जल्द उपलब्ध करायी जाये. सरकारी परियोजना के निदेशक द्वारा जारी एक पत्र में कहा गया है कि जिला स्तर पर कक्षा 9 की वार्षिक परीक्षा और कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्रों को इस अभियान में शामिल किया जाएगा.
Bihar Board: बिहार बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू
कुल 100 बच्चे लेंगे हिस्सा
आयोजन में कुल 100 बच्चे हिस्सा लेंगे. टीम में प्रत्येक जिले से एक बालक एवं एक बालिका शामिल होंगे. पत्र में कहा गया है कि जिन जिलों में ब्लॉकों की संख्या 18 से अधिक है, वहां दो लड़के और दो लड़कियां शामिल की जाएंगी. इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों में विज्ञान के प्रति रुचि बढ़ाना है. परियोजना परिषद द्वारा छात्र चयन प्रपत्र सभी जिलों को भेजा गया था.
इसरो की फील्ड ट्रिप पर जाएंगे सरकारी स्कूल के बच्च
मालूम हो कि बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के परियोजना निदेशक ने जिला शिक्षा पदाधिकारी और जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को पत्र लिखकर कक्षा 9, 10, 11 और 12 के टॉप दो विद्यार्थियों का चयन करने का निर्देश दिया है. एजुकेशन में टॉप दो छात्रों को इसरो का भ्रमण कराया जाएगा. पत्र में कहा गया है कि राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस पर शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव ने घोषणा की कि राज्य के सरकारी स्कूलों के 100 बच्चों को बेंगलुरु में इसरो की फील्ड ट्रिप पर भेजा जाएगा.
बिहार बोर्ड द्वारा आयोजित 10वीं कक्षा की परीक्षा में बालक एवं बालिका वर्ग की जिला श्रेणी में बाजी मारी। इसमें पीपीसीएम अमझोर स्कूल की छात्रा अंजलि कुमारी भी शामिल है. अंजलि ने 10वीं की परीक्षा में भी जिला टॉप किया था. उन्होंने 96 फीसदी अंक हासिल किए. हाई स्कूल महुली करगहर की रोशनी कुमारी 10वीं की परीक्षा में दूसरे स्थान पर रहीं. रोशनी ने 95.6 फीसदी अंक हासिल किए. छात्र वर्ग में श्रीशंकर उच्च विद्यालय प्लस टू विद्यालय तकिया के अविनाश कुमार शामिल हैं, जिन्होंने 10वीं बोर्ड परीक्षा में 84.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है. छात्रों के इसी समूह में एक अन्य छात्र रॉकी राज भी श्रीशंकर सेकेंडरी प्लस सेकेंडरी स्कूल में पढ़ रहा है. रॉकी ने 10वीं की परीक्षा में भी 84.2 फीसदी अंक हासिल किए थे.