20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BPSC: 70वीं बीपीएससी के लिए आवेदन की तिथि बढ़ी, साथ ही बढ़ाई गई पदों की संख्या

70वीं BPSC परीक्षा के लिए बढ़ाई गई आवेदन की तिथि. छात्र अब 4 नवंबर तक कर सकेंगे आवेदन, साथ ही इस भर्ती में कुछ पद भी बढ़ाए गए हैं, यहां देखें डिटेल्स.

70th BPSC Exam: 70वीं बीपीएससी परीक्षा को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है. बीपीएससी परीक्षा के लिए आवेदन की तिथि को बढ़ा दिया है, अब उम्मीदवार इस वैकेंसी के लिए 4 नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं. साथ ही बीपीएससी की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों के लिए एक खुशखबरी है कि आयोग ने इस भर्ती में पदों की संख्या भी बढ़ाई गई है.

70वीं बीपीएससी के लिए क्या है योग्यता?

70वीं बीपीएससी परीक्षा में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएट होना अनिवार्य है. बात करें अगर इस भर्ती में शामिल होने के लिए उम्र सीमा की तो इसके लिए न्यूनतम आयु 20 वर्ष है वहीं जनरल पुरुष के लिए अधिकतम आयु 37 वर्ष है, और महिलाओं और पिछड़े वर्ग के लोगों के लिए अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष है. बता दें, आयु की गिनती 1 अगस्त 2024 के अनुसार होगी.

कब होगी 70वीं बीपीएससी परीक्षा?

बता दें, कि बीपीएससी की परीक्षा पहले 17 नवंबर को होने वाली थी लेकिन फिर उसकी डेट को आगे बढ़ा दिया गया है. अब यह परीक्षा 13 और 14 दिसंबर को आयोजित होगी. बता दें कि अब तक 8 लाख से भी अधिक अभ्यर्थियों ने इस परीक्षा के लिए नामांकन दर्ज किया है. यह परीक्षा 2 घंटे की होती है जिसमें 150 प्रश्न पूछे जाते हैं.

70वीं BPSC परीक्षा के लिए कैसे करें आवेदन?

1. सबसे पहले onlinebpsc.bihar.gov.in पर जाएं.
2. अपने मोबाइल नंबर से खुद को रजिस्टर करें.
3. 70वीं BPSC परीक्षा के विकल्प को चुनें और उसपर क्लिक करें.
4. रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरें.
5. सभी जरूरी डॉक्यूमेंट अपलोड करें.
6. आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
7. फॉर्म सबमिट कर दें. सबमिट करने के बाद फॉर्म की एक कॉपी डाउनलोड कर के अपने पास रख लें.

Also Read: Hema Malini Education: जानें कितनी पढ़ी- लिखीं हैं बॉलीवुड की “ड्रीम गर्ल” हेमा मालिनी

किन विभागों में बढ़ाए गए पद?

70वीं बीपीएससी भर्ती परीक्षा में अब प्रोबेशन अधिकारी, असिस्टेंट रजिस्ट्रार सहयोग समितियां एवं समकक्ष, फाइनेंशियल एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर , और वित्त विभाग में भर्तियां निकाली गई हैं, जिसके बाद अब कुल पदों की संख्या 2027 हो गई है.

Also Read: BPSC Success Story: बिहार की बेटी ने एक साथ पास की 5 सरकारी परीक्षाएं, जानें उनकी स्ट्रेटजी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें