BPSC: बिहार में बीपीएससी टीचर की तैयारी कर रहे लोगों के लिए खुशखबरी है. शिक्षा विभाग ने 7000 से अधिक पदों पर शिक्षकों के लिए भर्ती निकालने की पूरी तैयारी कर ली है. बता दें, कि पदों के अनुसार रोस्टर जिलों से विभाग को प्राप्त कराया गया है, इसके बाद इस रोस्टर को सामान्य प्रशासन विभाग को भेजा जाएगा, और इसके बाद ये बिहार लोक सेवा आयोग यानि बीपीएससी के पास भेजा जाएगा. इसके बाद कुछ प्रोसेस होंगे जिसके बाद बीपीएससी इस भर्ती का एक डिटेल्ड नोटिफिकेशन जारी करेगा.
घनी आबादी क्षेत्र में होगी शिक्षा सेवकों की बहाली
बिहार के घनी आबादी वाले जगहों के स्कूल शिक्षा सेवक विहीन न हो, इसके लिए ज्यादा आबादी वाले जगह के विद्यालयों में अन्य जगह से शिक्षा सेवकों का इंतजाम किया जाएगा. विशेष तौर पर कम आबादी वाले जगह जहां अधिक शिक्षा सेवक हैं वहां से उन्हें अधिक आबादी वाले जगहों पर ट्रांसफर किया जाएगा. बता दें, कि बिहार के शिक्षा विभाग के मुख्य सचिव डॉक्टर एस सिद्धार्थ के अनुसार राज्य के प्रत्येक विद्यालय में शिक्षा सेवकों के रहने को लेकर निर्देश जारी किया गया था. बता दें, कि टोला सेवकों का रेशनालाईजेशन जिला शिक्षा कार्यालय द्वारा किया जाएगा.
बिहार में 20 हजार से ज्यादा है टोला सेवकों की संख्या
बता दें कि बिहार में वर्तमान में 20 हजार से भी अधिक टोला सेवक नियुक्त हैं, इनका काम होता है अभिवंचित वर्ग के बच्चों को स्कूल से जोड़ना और जो बच्चे किसी भी कारण से स्कूल जाने से वंचित रह जा रहे हैं उन्हें ढूंढकर उन्हें समझकर उन्हें शिक्षा से जोड़ना.
Also Read: DMRC Recruitment 2024: दिल्ली मेट्रो में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, 72000 से ज्यादा मिलेगी सैलरी