Bihar Sarkari Naukri: बिहार में नौकरियों की बाढ़, 15000 पदों पर वैकेंसी

Bihar Sarkari Naukri: बिहार में सरकारी नौकरी पाने की चाहत रखने वालों के लिए खुशखबरी, पंचायती राज विभाग में ऑफिसर से लेकर तकनीशियन तक 15000 पदों पर निकली वैकेंसी.

By Pushpanjali | October 18, 2024 3:24 PM

Bihar Sarkari Naukri Vacancy 2024: अगर आप बिहार से हैं और सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो बता दें कि आपके लिए बिहार सरकार की ओर से एक खास सौगात है. बिहार सरकार के मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता ने ये जानकारी दी है कि बहुत जल्द पंचायती राज विभाग में 15000 से ज्यादा पद भरे जाएंगे. बता दें, कि ये जानकारी उन्होंने एक प्रेस वार्ता के दौरान दी थी.

क्या होगी सिलेक्शन की प्रक्रिया?

बिहार सरकार की इस भर्ती में नियुक्ति का कार्य बीपीएससी को दिया जाएगा, उम्मीद लगाई जा रही है कि 2025 तक इन 15000 पदों पर भर्ती कर ली जाएगी, क्योंकि बिहार सरकार ने ये दावा किया है कि आगामी चुनाव से पहले ये भर्ती होगी. बता दें, कि इस भर्ती के अंतर्गत पदाधिकारी, क्लर्क और तकनीकी सहायक जैसे विभिन्न लेवल के पद भरे जाएंगे. इसमें से पदाधिकारी की नियुक्ति बीपीएससी द्वारा की जाएगी और अन्य पदों की नियुक्ति का जिम्मा राज्य कर्मचारी आयोग का होगा, और टेक्नीशियन असिस्टेंट के पदों की नियुक्ति एजेंसी द्वारा होगी.

Also Read: BPSC Success Story: बिहार की बेटी ने एक साथ पास की 5 सरकारी परीक्षाएं, जानें उनकी स्ट्रेटजी

जल्द बिहार में भरे जाएंगे 3 लाख पद

बता दें, कि बिहार सरकार ने ये टारगेट तय किया है कि बिहार में आने वाले विधानसभा चुनावों के पहले 3 लाख सरकारी नौकरियों की नियुक्ति पूरी करनी है. इस नियुक्ति में शिक्षा, पुलिस, और स्वास्थ्य जैसे कई विभाग शामिल होंगे, जिसमें ये जानकारी आ रही है कि शिक्षा विभाग में 1.5 लाख से ज्यादा भर्तियां होंगी. इन भर्तियों को लेकर अभी कोई भी विस्तृत जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन जल्द ही सरकार इन नौकरियों के बारे में घोषणाएं करेगी.

Also Read: BPSC Success Story: पिता की अंतिम इच्छा की पूरी, कड़ी मेहनत से बिहार के ललन कुमार बने सीनियर डिप्टी कलेक्टर

Next Article

Exit mobile version