Bihar Sarkari Naukri: बिहार के इस विभाग में 15 हजार पदों पर होगी बहाली, मंत्री ने किया ऐलान

बिहार में पंचायती राज विभाग में ऑफिसर से लेकर क्लर्क तक जल्द होगी 15000 से अधिक पदों पर भर्ती, देखें डिटेल्स.

By Pushpanjali | October 14, 2024 3:42 PM
an image

Bihar Sarkari Naukri: बिहार में सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले युवाओं के लिए खुशखबरी है, दरअसल नीतीश सरकार के मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता ने बुधवार के दिन एक प्रेस कांफ्रेंस में मीडिया को ये बताया कि पंचायती राज विभाग मैं जल्द ही 15000 पदों पर नियुक्ति होगी और ये सारे पद आगामी विधानसभा चुनाव से पहले भरे जाएंगे.

कैसे होगी नियुक्ति?

बता दें, कि बिहार के पंचायती राज विभाग के लिए बीपीएससी द्वारा नियुक्ति की जाएगी. अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह भर्ती अगले साल तक होगी, हालांकि सरकार द्वारा यह दावा किया गया है कि चुनाव से पहले ही इन पदों को भरा जाएगा, बता दें कि इस भर्ती के तहत पदाधिकारी पदों पर चयन बीपीएससी करेगी वहीं क्लर्क लेवल पर चटक राज्य कर्मचारी आयोग द्वारा किया जाएगा, और इसके अलावा तकनीकी सहायक पदों के भर्ती एजेंसी के माध्यम से कराई जाएगी.

Also Read: Sarkari Naukri : बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले तीन लाख पदों पर भर्ती की तैयारी, इन विभागों में होगा बहाली

इन विभागों में भी जल्द होंगी नियुक्तियां

बता दें कि बिहार में आगामी चुनाव से पहले 3 लाख सरकारी नौकरियां देने का टारगेट है, इसमें शिक्षा विभाग में करीब 1.5 लाख से ज्यादा पदों पर नियुक्ति होगी, पुलिस विभाग में 1.22 लाख पद, स्वास्थ्य विभाग में 45 हजार पदों पर जल्द ही भर्ती निकाली जाएगी, इसके अलावा ऐसी भी जानकारियां सामने आई है कि बिजली कम्पनियों , कृषि विभाग और अन्य पदों पर भी बिहार में नियुक्ति होगी.

Also Read: BPSC Success Story: बिहार की बेटी ने एक साथ पास की 5 सरकारी परीक्षाएं, जानें उनकी स्ट्रेटजी

Also Read: Ratan Tata Education: जानें कितने पढ़े-लिखे थे रतन टाटा, अमेरिका से हासिल की थी कौन सी डिग्रियां?

Exit mobile version