Bihar Success Story: बिहार का नाम एक बार फिर गौरवान्वित हुआ है. यह कहानी है बिहार के लखीसराय जिले के एक छोटे से गांव अरमा के होनहार छात्र अतुल आनंद की, जिन्होंने अपनी मेहनत और लगन से एक ऐसी सफलता हासिल की है, जिसे सुनकर हर कोई गर्व महसूस करेगा. अतुल ने हाल ही में विदेश में अपने कौशल और प्रतिभा का ऐसा परचम लहराया है कि उन्हें ढाई करोड़ रुपये के पैकेज वाली नौकरी का प्रस्ताव मिला है. अतुल की यह सफलता इस बात का प्रमाण है कि सपने केवल संसाधनों से पूरे नहीं होते, बल्कि उन्हें पूरा करने के लिए दृढ़ निश्चय और कड़ी मेहनत की आवश्यकता होती है. छोटे से गांव में पले-बढ़े अतुल ने अपने सपनों को बड़ा रखा और उन्हें सच करने के लिए लगातार मेहनत की. सीमित संसाधनों के बावजूद, उन्होंने न केवल अपनी शिक्षा पर ध्यान केंद्रित किया, बल्कि तकनीकी और पेशेवर कौशल भी विकसित किए.
कैसा रहा अतुल के पढ़ाई का सफर ?
अतुल ने अपनी शुरुआती पढ़ाई बक्सर जिले से की थी. साल 2012 में उन्होंने सरस्वती विद्या मंदिर बक्सर से मैट्रिक पास किया था और उन्होंने 94 प्रतिशत अंक हासिल किए थे. इसके बाद वह अपनी आगे की पढ़ाई के लिए चेन्नई चले गए. वहां भारत इंस्टीट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन से उन्होंने साल 2018 में बीटेक की डिग्री हासिल की. इसके बाद वह MS की डिग्री हासिल करने के लिए कोलोराडो विश्वविद्यालय चले गए.
काफी साधारण परिवार से आते हैं अतुल
अतुल एक मिडिल क्लास परिवार से आते हैं, उनके पिता एक शिक्षक हैं और उनकी माता आंगनवाड़ी में सेविका के पद पर काम करती हैं. लेकिन उनके परिवार ने कभी भी बच्चों के पढ़ाई में समझौता नहीं होने दिया. उन्होंने कड़ी मेहनत से अतुल को पढ़ाया जिसका परिणाम अतुल ने उन्हें बखूबी दिया. अतुल जैसे बच्चे अपने माता पिता और पूरे समाज का नाम रौशन करते हैं और ऐसे बच्चे दूसरों के लिए भी प्रेरणा का स्त्रोत बनते हैं.
ऐसी और प्रेरणादायी कहानियों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Also Read: Bihar Success Story: अंडे और सब्जी बेचकर किया गुजारा, ऐसे की तैयारी और बन गए IAS Officer