Bihar Success Story: भोजपुर की बहू ने क्लियर की UPSC की परीक्षा, पति पहले से हैं IAS Officer
बिहार के भोजपुर की बहु सीमा तोमर ने यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा में रिजर्व सीट पर 86वां रैंक हासिल किया है, बता दें कि उनके पति भी पहले से एक आईएएस अधिकारी हैं, ऐसे में जानें सीमा की सक्सेस स्टोरी.
Bihar Success Story: बिहार के भोजपुर जिले के कोईलवर प्रखंड के अंतर्गत आने वाले बागमझौवां गांव की बहु सीमा तोमर ने यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा क्लियर कर ली है, बता दें कि सीमा ने रिजर्व सीट पर 86वीं रैंक हासिल किया है. सीमा बागमझौवां गांव के सेवानिवृत्त पुलिस यूपी निरीक्षक श्री अनिल सिंह और पुष्प देवी की बहु हैं, सीमा ने अपनी इस उपलब्धि से अपने गांव के साथ पूरे जिले का नाम रौशन किया है. खास बात यह है कि सीमा के पति श्री अपूर्व कुमार सिंह 2020 बैच के आईएएस ऑफिसर हैं और फिलहाल वह निर्वाचन आयोग में कार्यरत हैं, वहीं बात करें सीमा की तो अभी उन्हें गृह मंत्रालय में अधिकारी का पद सौंपा गया है.
कैसा रहा है सीमा के पढ़ाई का सफर?
बता दें, कि सीमा हापुड़ की रहने वाली हैं और इसी साल फरवरी के महीने में उनकी शादी घी थी,इसके पहले सीमा ने केमिकल इंजीनियरिंग में बीटेक किया था और वह पहले से गृह मंत्रालय में अधिकारी के पद पर कार्यरत थी लेकिन उन्हें हमेशा से यूपीएससी क्लियर करने का मन था, वह बीते 6 वर्षों से यूपीएससी की तैयारी में लगी हुई थी और अपनी इसी मेहनत और लग्न से उन्होंने यूपीएससी की परीक्षा को क्लियर कर लिया.
शुक्रवार को जारी हुआ परिणाम
यूपीएससी ने शुक्रवार को सिविल सर्विस एग्जाम 2023 में रखी गई रिजर्व सीटों की वेकेंसी की घोषणा की जिसके तहत 120 उम्मीदवारों की नामों की सिफारिश हुई थी, बता दें कि इन 120 पदों में 88 जनरल, 23 ओबीसी, 5 ईडब्ल्यूएस, 3 एससी और एक एसटी वर्ग की सीट थी.
Also Read: Jharkhand Sarkari Naukri: रांची यूनिवर्सिटी में निकली बंपर बहाली, यहां देखें डिटेल्स