बिरसा कृषि विश्वविद्यालय का 7वां दीक्षांत समारोह 2 फरवरी को, 1100 से अधिक स्टूडेंट्स को मिलेगी डिग्री

बिरसा कृषि विश्वविद्यालय का सातवां दीक्षांत समारोह दो फरवरी को है. इसमें कुल 1139 विद्यार्थी ग्रेजुएशन, मास्टर्स और पीएचडी की डिग्री प्राप्त करेंगे. बीएयू में नवस्थापित सात कृषि, बागवानी, मात्स्यिकी, दुग्ध प्रौद्योगिकी और कृषि अभियंत्रण महाविद्यालयों के छात्र पहली बार दीक्षांत समारोह में भाग लेंगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 1, 2023 4:30 PM
an image

रांची: दो फरवरी को बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के सातवें दीक्षांत समारोह में कुल 1139 विद्यार्थी ग्रेजुएशन, मास्टर्स और पीएचडी की डिग्री प्राप्त करेंगे. विश्वविद्यालय में नवस्थापित सात कृषि, बागवानी, मात्स्यिकी, दुग्ध प्रौद्योगिकी और कृषि अभियंत्रण महाविद्यालयों के छात्र पहली बार दीक्षांत समारोह में भाग लेंगे. समारोह के मुख्य अतिथि राज्यपाल रमेश बैस होंगे तथा भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद् के महानिदेशक डॉ हिमांशु पाठक दीक्षांत भाषण देंगे.

दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि राज्यपाल रमेश बैस

बिरसा कृषि विश्वविद्यालय का सातवां दीक्षांत समारोह दो फरवरी को है. इसमें कुल 1139 विद्यार्थी ग्रेजुएशन, मास्टर्स और पीएचडी की डिग्री प्राप्त करेंगे. बीएयू में नवस्थापित सात कृषि, बागवानी, मात्स्यिकी, दुग्ध प्रौद्योगिकी और कृषि अभियंत्रण महाविद्यालयों के छात्र पहली बार दीक्षांत समारोह में भाग लेंगे. समारोह के मुख्य अतिथि राज्यपाल रमेश बैस होंगे तथा भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद् के महानिदेशक डॉ हिमांशु पाठक दीक्षांत भाषण देंगे.

Also Read: बिरसा कृषि विश्वविद्यालय: एग्रोटेक किसान मेला 3 फरवरी से, उद्यान प्रदर्शनी में आप भी ऐसे जीत सकते हैं पुरस्कार

24 छात्र-छात्राओं को मिलेगा गोल्ड मेडल

बीएयू के 24 विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल दिया जाएगा. इसमें तीन विद्यार्थियों को अपने सत्र में किसी भी पाठ्यक्रम में सर्वोच्च ओवरआल ग्रेड पॉइंट एवरेज (ओजीपीए) हासिल करने के लिए चांसलर्स यूनिवर्सिटी गोल्ड मेडल प्रदान किया जायेगा. उनके नाम हैं- वर्ष 2019 के लिए स्वप्निल (8.976 ओजीपीए), आनुवंशिकी एवं पौधा प्रजनन विभाग, रांची कृषि महाविद्यालय, वर्ष 2020 के लिए एम देवेंदर (8.928 ओजीपीए), कीट विज्ञान विभाग, रांची कृषि महाविद्यालय तथा वर्ष 2021 के लिए काजल कुमारी (9.056 ओजीपीए), बीएफ एससी, मात्स्यिकी विज्ञान महाविद्यालय, गुमला. कुल 26 छात्र-छात्रों को पीएचडी डिग्री तथा 226 को मास्टर्स डिग्री दी जाएगी. विभिन्न विषयों और संकायों में स्नातक डिग्री प्राप्त करनेवाले विद्यार्थियों की संख्या 887 है.

Also Read: Jharkhand: बिरसा कृषि विश्वविद्यालय का सातवां दीक्षांत समारोह 2 फरवरी को, करीब 500 छात्रों को मिलेगी डिग्री

Exit mobile version