18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिरसा कृषि विश्वविद्यालय: एग्रोटेक किसान मेला 3 फरवरी से, उद्यान प्रदर्शनी में आप भी ऐसे जीत सकते हैं पुरस्कार

बीएयू के उद्यान विभाग द्वारा आयोजित इस प्रदर्शनी को लेकर दिशा-निर्देश जारी किये गये हैं. इस आयोजन के लिए कोई प्रवेश शुल्क नहीं है और प्रदर्शनी में कोई भी भाग ले सकता है. प्रदर्शकों द्वारा अपने प्रदर्श की प्रविष्टि (एंट्री) 3 फरवरी को सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक करायी जा सकती है.

Birsa Agricultural University: राजधानी रांची के कांके स्थित बिरसा कृषि विश्वविद्यालय (बीएयू) में 3 से 5 फरवरी तक तीन दिवसीय एग्रोटेक किसान मेला-2023 का आयोजन किया जा रहा है. मेला में भव्य उद्यान प्रदर्शनी भी होगी. इस प्रदर्शनी में सब्जियों, मसाले, फल, गमले में फूल वाले पौधे, गमले में पत्तेदार पौधे, कटे फूल, संरक्षित फल के अलावा केवल मालियों एवं विद्यार्थियों के विभिन्न खंड एवं वर्ग की प्रतियोगिता में सभी प्रतिभागी भाग ले सकते हैं. इसमें किसानों, गृहणियों, विद्यार्थियों, विभिन्न सरकारी एवं निजी संस्थानों, प्रतिष्ठानों, विद्यालयों, महाविद्यालयों के लिए अपने प्रदर्श की उत्कृष्टता प्रदर्शित करने और पुरस्कार जीतने का एक बेहतर अवसर है.

इनसे ले सकते हैं जानकारी

बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के उद्यान विभाग द्वारा आयोजित इस प्रदर्शनी को लेकर दिशा-निर्देश जारी किये गये हैं. इस आयोजन के लिए कोई प्रवेश शुल्क नहीं है और प्रदर्शनी में कोई भी भाग ले सकता है. प्रदर्शकों द्वारा अपने प्रदर्श की प्रविष्टि (एंट्री) 3 फरवरी को सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक करायी जा सकती है. विशेष जानकारी उद्यान प्रदर्शनी के संयोजक डॉ संयत मिश्रा से मोबाइल नंबर 9939055961 एवं सह संयोजक डॉ पूनम होरो से मोबाइल नंबर 9631098472 पर प्राप्त की जा सकती है.

Also Read: Millets:गरीबों का भोजन रहा मोटा अनाज अमीरों में क्यों हो रहा लोकप्रिय, क्या बोले BAU VC डॉ ओंकार नाथ सिंह

निर्णय पर नहीं कर सकेंगे प्रतिवाद

प्रदर्श के साथ केवल प्रविष्टि कार्ड रहेगा और कार्ड में प्रदर्शकों का नाम एवं पहचान चिन्ह नहीं होगा. विजेताओं के निर्णय के बाद ही पुरस्कृत प्रदर्शो पर विजेताओं के नाम एवं पता लिखा जा सकता है. प्रत्येक खंड में एक प्रथम और एक द्वितीय पुरस्कार प्रदान किया जायेगा. निर्णायकों का निर्णय अंतिम एवं सर्वमान्य होगा. निर्णय पर किसी प्रकार का प्रतिवाद और सुनवाई का प्रावधान नहीं होगा. प्रदर्शनी में प्रदर्शित कटे फूल वापस नहीं होंगे. बाकी प्रदर्शों को 5 फरवरी को शाम 4 बजे वापस किया जाएगा. विभिन्न वर्गों एवं खंडों में प्रदर्शों को घटाने और बढ़ाने का अधिकार आयोजक द्वारा सुरक्षित होगा.

Also Read: Millets For Health: हेल्दी रहने के लिए मिलेट्स हैं कितने फायदेमंद, बता रहे हैं BAU के वैज्ञानिक डॉ अरुण कुमार

एंट्री के लिए ये है जरूरी

इस प्रदर्शनी प्रतियोगिता की सब्जियों के वर्ग में फूलगोभी एवं पत्तागोभी को दो अदद पत्ती के साथ, गांठगोभी एवं ब्रोकली को तीन अदद पत्ती के साथ, बैंगन लंबा एवं गोल को तीन अदद डंठल के साथ, टमाटर 5 अदद, आलू लाल एवं सफेद को छह आकण्द, शिमला मिर्च 5 फल डंठल के साथ, फ्रेंचबीन, सेम, मटर को 15 फलिया/छिम्मी डंठल के साथ, गाजर को 5 अदद पत्ती के साथ, मुली एवं चुकुन्दर को 3 अदद पत्ती के साथ, लौकी, कोहड़ा, भतुआ(पेठा) को एक डंठल के साथ, ओल एक अदद, शकरकंद 3 आकण्द, अरवी 10 अदद एवं पालक साग के 10 पौधे जड़ सहित प्रविष्टि मिलेगी. मसाले वर्ग में हल्दी एवं अदरख का एक फल डंठल के साथ, लहसुन एवं प्याज 5 पत्तियों सहित तथा मिर्च मसाला का 10 फल डंठल के साथ प्रविष्टि मिलेगी.

Also Read: महात्मा गांधी की पुण्यतिथि:राज्यपाल रमेश बैस व सीएम हेमंत सोरेन ने रांची में चलाया चरखा, बापू को ऐसे किया याद

एंट्री के लिए इन बातों का रखें ख्याल

फल वर्ग में पपीता गोल एवं लंबा पका हुआ एक फल डंठल के साथ, नींबू वर्गीय 5 फल पत्ती सहित, केला सब्जी एवं पका हुआ एक हत्था न्यूनतम 8 फल, कटहल सब्जी एक फल डंठल के साथ, अनार के दो फल डंठल सहित, अमरुद के 4 फल डंठल सहित, चीकू, स्ट्रॉबेरी एवं इमली के 5 फल डंठल सहित तथा बेर का 15 अदद डंठल सहित को प्रविष्टी दी जायेगी. गमले में फूल वाले पौधे वर्ग में बोगेनबिलिया एवं जिरेनियम का एक गमला तथा ग्लेडियोलस, पिटूनिया, साल्विया, जरबेरा, पैजी, गेंदा, गुलाब, सिनेरेरिया, डहेलिया, गुलाब मिनिएचर, अन्य फूल तथा अन्य मौसमी फूल का तीन गमले को प्रविष्टि दी जायेगी. गमले में पत्तेदार पौधे वर्ग में कोटन, कोलियस, फ़र्न के तीन गमलों का संग्रह, कैक्टस के दो गमलों का संग्रह, पाम के दो गमले, बोनसाइ का एक गमला तथा सकुलेंट, अरेलिया एवं अन्य शोभाकर पौधे के तीन गमलों के साथ प्रविष्टि दी जायेगी.

Also Read: झारखंड के धनबाद में लगी भीषण आग, बाजार की कई दुकानें जलकर राख, दुकानदारों को मुआवजा का आश्वासन

एंट्री के लिए ऐसे मॉडल किए जाएंगे स्वीकार

कटे फूल वर्ग में गुलाब एचटी लाल एवं पीला, एचटी गुलाबी, गुलाब फ्लोरीबंडा एवं मिनिएचर के तीन फूल डंठल सहित, डहेलिया, एन्टरहीनम, ग्लेडियोलस के 3 फूल डंठल सहित तथा जरबेरा हाइब्रिड, साधारण एवं गुलदाउदी स्प्रे टाइप के 4 फूल डंठल के साथ एंट्री मिलेगी. संरक्षित फल पदार्थ वाले वर्ग में फल पदार्थ के जैली, जैम, स्क्ववेश एवं शरबत, केचप, चटनी नमकीन व मीठा, अचार नमकीन व मीठा तथा अन्य संरक्षित फल पदार्थ को प्रविष्टि दी जायेगी. केवल मालियों के लिए वर्ग में गमला, गुलदस्ता एवं बटन होल तथा केवल विद्यार्थियों के वर्ग में बागवानी से सबंधित मॉडल एवं फल, सब्जी, फूल से बनाये गये मॉडल प्रविष्टि के लिए स्वीकार किये जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें