20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BIT Mesra: 34वां दीक्षांत समारोह आज, 2715 विद्यार्थियों को मिलेगी डिग्री

बीआईटी मेसरा मेन कैंपस में आज 34वें दीक्षांत समारोह का आयोजन किया जा रहा है जिसमें देश के सभी बीआईटी संस्थानों के कुल 2715 विद्यार्थियों को आज उनकी डिग्रियां दी जाएगी.

BIT Mesra 34th Convocation Ceremony: बीआइटी मेसरा का 34वां दीक्षांत समारोह 16 नवंबर को जीपी बिड़ला ऑडिटोरियम में होगा. समारोह में बीआइटी मेसरा मेन कैंपस समेत अन्य छह ऑफ कैंपस-बीआइटी एक्सटेंशन लालपुर, यूनिवर्सिटी पॉलिटेक्निक बीआइटी मेसरा, देवघर, पटना, नोएडा और जयपुर के 2715 विद्यार्थियों के बीच डिग्री बांटी जायेगी. समारोह की शुरुआत सुबह 10 बजे से शुरू होगी. मुख्य अतिथि राज्यपाल सह कुलाधिपति संतोष कुमार गंगवार होंगे. विभिन्न संकाय के सर्वश्रेष्ठ 17 विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल से सम्मानित करेंगे. वहीं, विशिष्ट अतिथि भारतीय अंतरिक्ष विज्ञान और प्रौद्योगिकी संस्थान तिरुवनंतपुरम के संस्थापक निदेशक सह एयरो स्पेस साइंटिस्ट पद्मभूषण डॉ बयराना नागप्पा सुरेश होंगे. बोर्ड ऑफ गवर्नर्स के चेयरमैन सीके बिड़ला भी कार्यक्रम में शामिल होंगे. दीक्षांत समारोह में बीआइटी मेसरा समूह से पास आउट हो रहे 1824 विद्यार्थियों को यूजी डिग्री, 636 पीजी डिग्री, 152 डिप्लोमा और 103 पीएचडी डिग्री मिलेगी.

BIT Mesra मेन कैंपस के 1300 विद्यार्थियों को मिलेगी डिग्री

बीआईटी मेसरा के दीक्षांत समारोह में बीआईटी मेसरा मेन कैंपस के 1300 छात्र- छात्राओं को आज डिग्री दी जाएगी, इसमें 788 डिग्रियां यूजी,422 पीजी और 90 पीएचडी की शामिल हैं. आज सभी विद्यार्थियों को पारंपरिक वेशभूषा में आना है और इस प्रोग्राम की शुरुआत में कई तरह के रंगारंग कार्यक्रम देखने को मिलेंगे.

Also Read: Bihar Success Story: अंडे और सब्जी बेचकर किया गुजारा, ऐसे की तैयारी और बन गए IAS Officer

Also Read: BPSC Success Story: इंटरव्यू के लिए कपड़े खरीदने के नहीं थे पैसे, जानें बिहार के राहुल कुमार का कल्याण पदाधिकारी बनने का सफर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें