रांची. आप बीआईटी मेसरा के एमबीए प्रोग्राम में नामांकन के इच्छुक हैं, तो 25 अप्रैल की शाम पांच बजे तक आवेदन कर सकेंगे. आवेदन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन वेबसाइट www.bitmesra.ac.in से कर सकते हैं. परसेंटाइल और स्कोर के आधार पर ग्रुप डिस्कशन और पर्सनल इंटरव्यू के लिए चयन होगा. जीडी व पीआई में शामिल होनेवाले विद्यार्थियों की सूची 30 अप्रैल को जारी होगी. छह और सात मई को जीडी व पीआई की प्रक्रिया के बाद 10 मई को अंतिम रूप से चयनित विद्यार्थियों का रिजल्ट जारी किया जायेगा.
25 अप्रैल तक कर सकेंगे आवेदन
रांची के बीआईटी मेसरा के एमबीए प्रोग्राम में नामांकन के इच्छुक विद्यार्थी अब 25 अप्रैल की शाम पांच बजे तक आवेदन कर सकेंगे. आवेदन के क्रम में विद्यार्थी बीआईटी मेसरा समेत ऑफ कैंपस लालपुर, नोयडा और पटना में से किसी तीन कैंपस का विकल्प चुन सकेंगे. जहां विद्यार्थियों को फाइनांस, ह्यूमन रिसोर्स, मार्केटिंग, इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, ऑपरेशन्स और बिजनेस एनालिटिक्स प्रोग्राम से जुड़ने का अवसर मिलेगा.
ऐसे कर सकते हैं आवेदन
बीआईटी मेसरा में आवेदन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया वेबसाइट www.bitmesra.ac.in से पूरी की जा सकेगी. इसके लिए जेनरल और ओबीसी अभ्यर्थियों को 1500 रुपये और एससी-एसटी अभ्यर्थियों को 1000 रुपये चुकाना होगा. आवेदन के बाद विद्यार्थियों का चयन कैट-22, जैट-23, सीमैट-23, मैट सितंबर-22, मैट दिसंबर-22 व मैट फरवरी-23 के कुल परसेंटाइल और स्कोर के आधार पर ग्रुप डिस्कशन और पर्सनल इंटरव्यू के लिए होगा.
10 मई को जारी होगा रिजल्ट
जीडी व पीआई में शामिल होनेवाले विद्यार्थियों की सूची 30 अप्रैल को जारी होगी. छह और सात मई को जीडी व पीआई की प्रक्रिया के बाद 10 मई को अंतिम रूप से चयनित विद्यार्थियों का रिजल्ट जारी किया जायेगा.
Also Read: Jharkhand Weather Forecast: झारखंड में कब तक ऐसा ही रहेगा मौसम, कब हैं भारी बारिश के आसार?