Board Exams: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने बिहार बोर्ड का रिजल्ट 20 मार्च से पहले जारी करने का लक्ष्य रखा है. इंटर वार्षिक परीक्षा 2024 की कॉपियों का मूल्यांकन 24 फरवरी से शुरू हो गया है. बिहार में चार मार्च तक इंटर उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य चलेगा. मूल्यांकन शुरू करने से पहले बीएसईबी ने कई दिशा-निर्देश जारी किए थे. आइये जानते हैं कि शिक्षक किन दिशा-निर्देश के तहत मूल्यांकन कर रहे हैं. मूल्यांकन कार्य एक ही पाली में नौ बजे से शाम पांच बजे तक किया जायेगाा. इंटर परीक्षा की कॉपियों की जांच के लिए पटना में सात केंद्र बनाये गये हैं. लगभग पूरे राज्य में 200 मूल्यांकन केंद्र बनाये गये हैं.
सीसीटीवी कैमरे से होगी निगरानी
लगभग 30 हजार शिक्षकों को मूल्यांकन कार्य में लगाया गया है. कॉपियों की जांच समाप्त होने के बाद मार्क्स वेरिफिकेशन होगा. इसके बाद टॉपर का इंटरव्यू भी आयोजित किया जायेगा. इंटरव्यू के बाद फाइनल रिजल्ट पर मुहर लगेगी. इंटर का रिजल्ट 20 मार्च तक जारी करने का लक्ष्य रखा गया है.मूल्यांकन केंद्र की निगरानी सीसीटीवी कैमरे से होगी. सीसीटीवी कैमरे की नजर में मूल्यांकन कार्य संपन्न होगा. सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी मूल्यांकन केंद्र पर रहेंगे.
Board Exams: स्टेपवाइज मिलेगी मार्किंग
मूल्यांकन कार्य में लगे शिक्षकों को स्टेपवाइज मार्किंग का निर्देश भी दिया गया है. अगर परीक्षार्थी दो अंकों के सवाल का जवाब सही दिये होंगे, तो उनका अंक काटा नहीं जायेगा. सही उत्तर पर स्टूडेंट्स को पूरा मार्क्स मिलेगा. जितने प्रश्नों का उत्तर परीक्षार्थियों द्वारा दिया जाना है, उससे दोगुने प्रश्न पूछे गये थे. यदि 50 प्रश्नों का उत्तर देना है, तो 100 प्रश्न विकल्प के रूप में मिले थे. यदि परीक्षार्थी 50 प्रश्नों से अधिक का उत्तर दे देते हैं, तो भी उनके प्रथम 50 प्रश्नों का उत्तर का ही मूल्यांकन किया जायेगा.
Also Read: क्या है रमन इफैक्ट? पढ़े 28 फरवरी को ही क्यों मनाया है जाता है राष्ट्रीय विज्ञान दिवस
Also Read: career in space: अंतरिक्ष में बनाना चाहते हैं करियर, तो 12वीं के बाद इन करें ये कोर्स