BOB recruitment 2025 : बैंक ऑफ बड़ौदा में भरे जायेंगे 1267 पद, आप 27 जनवरी तक कर सकते हैं आवेदन  

बैंकिंग सेक्टर में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं से बैंक ऑफ बड‍़ौदा ने 1267 पदों पर आवेदन मांगे हैं. जानें विस्तार से...

By Prachi Khare | January 21, 2025 3:33 PM

BOB recruitment 2025 : बैंक ऑफ बड़ौदा (बीओबी) ने नियमित भर्ती के आधार पर विभिन्न डिपार्टमेंट में ह्यूमन रिसोर्स (एचआर) के तहत एग्रीकल्चर मार्केटिंग ऑफसर, मैनेजर-सेल्स, मैनेजर-क्रेडिट एनालिस्ट समेत कुल 1267 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं. इच्छुक एवं पात्र उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

पदों का विवरण

एचआर के कुल 1267 पदों में रूरल एंड एग्री बैंकिंग डिपार्टमेंट में 200, रिटेल लायबिलिटी में 450, एमएसएमई बैंकिंग में 341, आईटी में 177 एवं एंटरप्राइज डेटा मैनेजमेंट ऑफिस में 25 पदों को भरा जायेगा. अन्य डिपार्टमेंट में भरे जानेवाले पदों का विवरण जानने के लिए दिये गये लिंक की मदद लें.

आवश्यक योग्यता

हर पद के लिए अलग-अलग योग्यता निर्धारित है. एग्रीकल्चर मार्केटिंग ऑफिसर पद के लिए किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएट होने के साथ सेल्स, मार्केटिंग और एग्रीकल्चर बिजनेस में दो वर्षीय पीजी की डिग्री होनी चाहिए. उम्मीदवार के पास संबंधित पद पर काम करने का दो वर्ष का अनुभव भी होना चाहिए. अन्य पदों के लिए निर्धारित योग्यता का विवरण अधिसूचना से प्राप्त करें.

इसे भी पढ़ें : Supreme court recruitment 2025 : सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया में लॉ क्लर्क-कम-रिसर्च एसोसिएट के 90 पद

चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन टेस्ट, साइकोमेट्रिक टेस्ट, ग्रुप डिस्कशन एवं इंटरव्यू में दी गयी परफॉर्मेंस के आधार पर किया जायेगा. पद के अनुसार तय चयन प्रक्रिया का विस्तृत विवरण अधिसूचना से प्राप्त करें.

ऐसे करें आवेदन

इच्छुक एवं पात्र उम्मीदवार इन पदों के लिए बैंक की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन 27 जनवरी, 2025 तक स्वीकार किये जायेंगे.
आवेदन शुल्क : सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर श्रेणी के आवेदकों को आवेदन शुल्क के रूप में 600 रुपये और जीएसटी शुल्क देना होगा. वहीं अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, दिव्यांग और महिला उम्मीदवारों को 100 रुपये आवेदन शुल्क अदा करना होगा.
अन्य जानकारी के लिए देखें : https://www.bankofbaroda.in/-/media/Project/BOB/CountryWebsites/India/Career/2025/25-01/Addendum-dated-16-01-2025-Extension-of-Last-date-for-16-24.pdf
और https://www.bankofbaroda.in/-/media/Project/BOB/CountryWebsites/India/Career/2024/24-12/Advertisement-Regular-27-12-2024-26-20.pdf

Next Article

Exit mobile version