24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BPSC 32 Judicial Main exam 2023: बीपीएससी 32वीं न्यायिक मुख्य परीक्षा का शेड्यूल जारी, देखें पूरी डिटेल

BPSC 32 Judicial Main exam 2023: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने 32वीं बिहार न्यायिक सेवा प्रतियोगी (Main) परीक्षा 2023 के लिए परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया गया है. अधिसूचना के अनुसार, बीपीएससी 32वीं न्यायिक मुख्य परीक्षा 2023 25 नवंबर से 29 नवंबर तक आयोजित की जाएगी.

BPSC 32 Judicial Main exam 2023: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने 32वीं बिहार न्यायिक सेवा प्रतियोगी (Main) परीक्षा 2023 के लिए परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया गया है. अधिसूचना के अनुसार, बीपीएससी 32वीं न्यायिक मुख्य परीक्षा 2023 25 नवंबर से 29 नवंबर तक आयोजित की जाएगी. उम्मीदवार जांच कर सकते हैं, विस्तृत परीक्षा कार्यक्रम आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर देखें. यह भर्ती अभियान संगठन में 154 पदों को भरेगा.

बीपीएससी 32वीं न्यायिक सेवा परीक्षा दो पालियों में सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक आयोजित की जाएगी.

Exam date First shift ( 9 am to 12 noon) Second shift ( 2: 30 pm to 5: 30 pm)

November 25 – General Hindi – General English

November 26 – General Knowledge Elementary – General Science

November 27 – Law of Evidence & Procedure – Consitutional & Administrative Law of India

November 28 – Hindu law & Muhammadan law Law of Transfer of property & principal of equity, law of trusts and specific relief

November 29 – Law of contract & Torts – Commercial law

32वीं बिहार न्यायिक सेवा मुख्य लिखित प्रतियोगी परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड परीक्षा शुरू होने से एक सप्ताह पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा

1675 उम्मीदवार मुख्य परीक्षा में होंगे शामिल

जो उम्मीदवार परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं उन्हें प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण करनी चाहिए. प्रीलिम्स का परिणाम 27 सितंबर, 2023 को घोषित किया गया था. कुल 17819 उम्मीदवार परीक्षा के लिए उपस्थित हुए और उनमें से 1675 को मुख्य दौर के लिए अनंतिम रूप से चुना गया है.

Also Read: CLAT 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन की बढ़ी तिथि, अब 10 नवंबर तक कर सकेंगे आवेदन
Also Read: BPSC Teacher Recruitment 2023: दूसरे चरण में 70,000+ शिक्षकों की बहाली को लेकर नया अपडेट, जानें परीक्षा तिथि
Also Read: BSSC Inter Level Recruitment 2023 के लिए बढ़ी आवेदन की तिथि, अब दिसंबर तक कर सकते हैं अप्लाई, देखें Update
Also Read: BEML Recruitment 2023: कार्यकारी पदों के लिए 6 नवंबर से आवेदन शुरू, ये है डायरेक्ट लिंक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें