24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा और 69वीं पीटी परीक्षा पर बीपीएससी अध्यक्ष ने दिया अपडेट, जानिए क्या कहा

बिहार शिक्षक नियुक्ति परीक्षा का एडमिट कार्ड बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा जारी कर दिया गया है. इस एडमिट कार्ड में परीक्षा केंद्र की जगह परीक्षा कोड दिया गया है. इसे लेकर अब आयोग के अध्यक्ष ने नया अपडेट दिया है....

BPSC Teacher Recruitment Exam Admit Card: बिहार में नई शिक्षक भर्ती नियमावली के तहत बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा एक लाख 70 हजार से ज्यादा पदों पर शिक्षकों की नियुक्ति की जा रही है. इसे लेकर अब बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने बड़ा अपडेट दिया है. आयोग के अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने एक ट्वीट कर शिक्षक भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड व परीक्षा केंद्रों के साथ 69 वीं पीटी परीक्षा को लेकर जानकारी दी है.

शिक्षक भर्ती परीक्षा के लिए बीपीएससी नहीं जारी करेगा दूसरा एडमिट कार्ड

बीपीएससी अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने अपने ट्वीट के माध्यम से बताया कि आयोग द्वारा शिक्षक नियुक्ति परीक्षा के एग्जाम सेंटर में प्रवेश करने के लिए जो ई-एडमिट कार्ड जारी किया गया है वही फाइनल एडमिट कार्ड होगा. उन्होंने बताया कि सेंटर कोड डिकोड किये जाने के बाद अलग से कोई नया एडमिट कार्ड जारी नहीं जाएगा.

अभ्यर्थियों को गृह जिला आवंटित करने की कोशिश

अतुल प्रसाद ने बताया कि शिक्षक भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए जितना संभव हुआ उनका उन्हें गृह जिले या प्रमंडल ही परीक्षा केंद्र के लिए आवंटित किया गया है. उन्होंने बताया कि बीपीएससी 69 वीं पीटी परीक्षा के लिए भी अलॉटमेंट ऐसे ही किया जाएगा.

बीपीएससी ने जारी किया एडमिट कार्ड

गौरतलब है कि बीपीएससी ने गुरुवार को शिक्षक भर्ती परीक्षा का एडिमट कार्ड एग्जाम सिटी, सेंटर कोड, डेट व टाइम के साथ जारी कर दिया है. इस एडमिट कार्ड में आयोग ने एग्जाम सेंटर और उसके पते का खुलासा नहीं किया है. वहीं एग्जाम सेंटर के बारे में बीपीएससी 21 अगस्त को सूचना जारी करेगा. अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट पर जाकर अपना इस एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं.

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का Direct Link

21 अगस्त से उपलब्ध कराई जाएगी परीक्षा केंद्र कोड की जानकारी

बीपीएससी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार परीक्षा केंद्र कोड की जानकारी 21 अगस्त से उपलब्ध करवाई जायेगी. अभ्यर्थी 10 से 20 अगस्त तक अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें. परीक्षा 24 से 26 अगस्त तक दो पालियों में राज्य के सभी जिलों में अवस्थित केंद्रों पर आयोजित की जायेगी. परीक्षा केंद्र के अंदर अभ्यर्थियों को एक घंटा पहले प्रवेश करना होगा. पहली शिफ्ट की परीक्षा 10 बजे शुरू होगी. इसके लिए गेट नौ बजे बंद कर दिया जायेगा. दूसरी शिफ्ट 3:30 बजे शुरू होगी. इसके लिए 2:30 बजे केंद्र का गेट बंद कर दिया जायेगा.

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए अपलोड करना होगा फोटो

अभ्यर्थी प्रवेश पत्र डाउनलोड करने से पहले अपना पासपोर्ट साइज फोटा (25 kb) अपलोड करेंगे एवं उसके बाद ही प्रवेश पत्र डाउनलोड होगा. सभी अभ्यर्थी प्रति पाली प्रवेश पत्र की एक अतिरिक्त प्रति अपने साथ परीक्षा केंद्र ले जायेंगे. परीक्षा अवधि में वीक्षक के समक्ष हस्ताक्षर कर उन्हें सुपूर्द करेंगे. परीक्षा केंद्र कोड के संबंध में विस्तृत जानकारी 21 अगस्त से उपलब्ध करायी जायेगी. परीक्षा के चार दिन पूर्व तक यानी 20 अगस्त तक तक प्रवेश पत्र निश्चित रूप से डाउनलोड कर लेंगे.

एक घंटा पहले तक परीक्षा केंद्र में होगा प्रवेश

अभ्यर्थियों को परीक्षा शुरू होने के एक घंटा पहले ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति दी जायेगी. परीक्षा अवधि की समाप्ति के बाद ओएमआर आंसर शीट को सील बंद कराने के पश्चात ही परीक्षा कक्ष छोड़ने की अनुमति दी जायेगी.

Also Read: Water Parks In Patna: दोस्तों के साथ मौज-मस्ती का है मूड, तो बनाएं पटना के इन वाटर पार्क का प्लान

अभ्यर्थी नाराज, महिला अभ्यर्थियों को नहीं मिला होम सेंटर

वहीं, होम सेंटर नहीं मिलने से महिला अभ्यर्थियों में नाराजगी है. कई महिला अभ्यर्थियों ने आरोप लगाया है कि होम सेंटर नहीं मिला है. पटना जिले के कई महिला अभ्यर्थियों का सेंटर मुजफ्फरपुर के साथ अन्य आसपास जिले में भेज दिया गया है. महिला अभ्यर्थियों ने कहा कि बीपीएससी पहले ही कहा था कि महिलाओं को होम सेंटर दिया जायेगा, लेकिन बीपीएससी ने ऐसा नहीं किया. ऐसे में अब आयोग के अध्यक्ष ने ट्वीट कर इस बात के बारे में अपडेट दिया.

कब है शिक्षक भर्ती परीक्षा

  • तिथि – प्रथम पाली (10 से 12 बजे) – द्वितीय पाली (3.30 से 5.30 बजे)

  • 24 अगस्त – सामान्य अध्ययन (वर्ग 1 से 5 तक के पुरुष अभ्यर्थियों के लिए) – सामान्य अध्ययन (वर्ग 1से 5 तक के महिला अभ्यर्थियों के लिए)

  • 25 अगस्त- भाषा क्वालीफाईंग (सभी पुरुष अभ्यर्थियों के लिए)- भाषा क्वालीफाईंग (सभी महिला अभ्यर्थियों के लिए)

  • 26 अगस्त – सामान्य अध्ययन एवं विषय (वर्ग 9 से 10 अभ्यर्थियों के लिए)-सामान्य अध्ययन एवं विषय (वर्ग 11 से 12 अभ्यर्थियों के लिए)

Also Read: Bihar STET 2023 : बिहार एसटीईटी के लिए आवेदन शुरू, जानें योग्यता समेत 10 अहम बातें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें