21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार शिक्षक बहाली को लेकर नया आदेश जारी, BPSC चेयरमैन ने कहा- नहीं होगी नेगेटिव मार्किंग

बिहार शिक्षक बहाली को लेकर नया आदेश जारी किया गया है. BPSC चेयरमैन ने कहा कि इस बार शिक्षक भर्ती परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग नहीं रहेगी. इसके अलावा उन्होंने कई अटकलों पर विराम लगाते हुए महत्वपूर्ण बातें भी मीडिया के सामने रखा. आइए जानते हैं आगे उन्होंने और क्या कुछ परीक्षा के बारे में-

BPSC Teacher Exam News Update, Admit card: बीपीएससी के चेयरमैन ने शुक्रवार को बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा को लेकर नया आदेश जारी किया है. उन्होंने कहा कि इस बार शिक्षक भर्ती परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग नहीं रहेगी. साथ ही उन्होंने कहा कि फॉर्म भरने वाले सभी कैंडिडेट्स BPSC TRE परीक्षा देने के योग्य है, इसीलिए परीक्षा ससमय होगी. वहीं उन्होंने आगे कहा कि BEd – DElEd कैंडिडेट्स नौकरी के लिए योग्य है कि नहीं ये सर्टिफिकेट वेरिफिकेशन के दौरान जांचा जायेगा.

बीपीएससी बिहार शिक्षक परीक्षा 2023 की तिथियां

बीपीएससी ने कहा है कि विद्यालय अध्यापक नियुक्ति प्रतियोगिता परीक्षा 24 से 26 अगस्त तक दो पाली में राज्य के सभी जिला मुख्यालयों में आयोजित की जायेगी. इस लिए परीक्षार्थी परीक्षा सेंटर परीक्षा से एक दिन पहले जा कर देख सकते हैं. ताकि परीक्षा में समय से पहले पहुंचा जा सके. बीपीएससी ने कहा है कि परीक्षा शुरू होने के दो घंटा पहले परीक्षार्थी केंद्र पर पहुंच जायें, ताकि प्रवेश के दौरान कोई परेशानी न हो. परीक्षा शुरू होने से एक घंटा पहले ही सेंटर बंद हो जायेगा.

इस परीक्षा में निगेटिव मार्किंग को हटा दिया गया है

शिक्षक भर्ती परीक्षा में इस बार के लिए निगेटिव मार्किंग को हटा दिया गया है. जो प्रश्न पत्र मुद्रित हो गए हैं, उसमें अगर लिखा भी हो तो अभ्यर्थी नहीं मानें. बिहार सरकार और आयोग द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि इस परीक्षा में निगेटिव मार्किंग नहीं होगी.

एडमिट कार्ड मे फोटो बदलने का मौका

ऐसे शिक्षक अभ्यर्थी जिनका एडमिट कार्ड डाउनलोड करने पर गलत फोटो आ गया है या अस्पष्ट फोटो है, राजपत्रित अधिकारी से अभिप्रमाणित रंगीन फोटो लेकर परीक्षा केंद्र पर जाएं. साथ ही वे अपना फोटो युक्त पहचान पत्र भी अपने पास में रखें. जिनके हस्ताक्षर अस्पष्ट या अपठनीय है उनको भी निर्धारित फार्मेट को भरकर और उसपर रंगीन अभिप्रमाणित फोटो लगा कर परीक्षा से पहले परीक्षा केंद्र अधीक्षक को दें.

BPSC Bihar Teacher Admit Card 2023: 20 अगस्त तक डाउनलोड कर सकते हैं एडमिट कार्ड

आवंटित परीक्षा केंद्रों का कोड और जिले के नाम प्रवेश पत्र पर उल्लिखित होंगे और परीक्षा केंद्रों के बारे में विस्तृत जानकारी 21 अगस्त को बीपीएससी वेबसाइट के माध्यम से उम्मीदवारों के साथ साझा की जाएगी. उम्मीदवारों को 20 अगस्त तक अपने प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए कहा गया है. अभ्यर्थियों को प्रत्येक पाली के प्रवेश पत्र की अतिरिक्त प्रतियां लाने और पर्यवेक्षकों को जमा करने के लिए कहा गया है.

BPSC Bihar Teacher Admit Card 2023: कैसे डाउनलोड करें

  • बीपीएससी की वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाएं.

  • एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक ढूंढें और खोलें.

  • अपने क्रेडेंशियल्स के साथ पेज पर लॉग इन करें.

  • एडमिट कार्ड डाउनलोड करें.

  • परीक्षा के दिन के लिए एक प्रिंटआउट लें और निर्देशों को ध्यान से पढ़ें. अपनी व्यक्तिगत जानकारी में किसी भी त्रुटि की जांच करें.

BPSC Bihar Teacher Admit Card 2023: एडमिट कार्ड की एक्स्ट्रा कॉपी लेकर जाना होगा सेंटर पर

अभ्यर्थियों को हर दिन हर पाली में प्रवेश पत्र की एक अतिरिक्त कॉपी अपने साथ परीक्षा केंद्र में ले कर जाना होगा और वहीं वीक्षक के समक्ष हस्ताक्षर कर उन्हें सौंपना होगा.

BPSC Bihar Teacher Admit Card 2023: परीक्षा में 1,70,461 छात्र होंगे शामिल

इस भर्ती अभियान के माध्यम से 1,70,461 पदों की प्रभावशाली संख्या उपलब्ध है, जो इच्छुक शिक्षकों के लिए बिहार में एक प्रतिष्ठित शिक्षण भूमिका हासिल करने का एक महत्वपूर्ण अवसर प्रस्तुत करती है.

Also Read: Sarkari Naukri 2023 Live: BPSC शिक्षक बहाली से जुड़ी बड़ी खबर, नहीं होगी नेगेटिव मार्किंग,
Also Read: बिहार शिक्षक बहाली को लेकर नया आदेश जारी, BPSC चेयरमैन ने कहा- नहीं होगी नेगेटिव मार्किंग
Also Read: आईबीपीएस क्लर्क एडमिट कार्ड 2023 जारी, इस लिंस से करें डाउनलोड
Also Read: दोस्त बनाने से लेकर पर्सनालिटी डेवलपमेंट तक, जानिए प्रथम वर्ष के छात्रों को डीयू से क्या है अपेक्षा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें