BPSC TRE 3 Answer Key 2024 Out: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने प्राथमिक शिक्षक (प्रथम से 5वीं) के पद के लिए शिक्षक भर्ती परीक्षा (TRE) के लिए आयोजित स्कूल शिक्षक लिखित परीक्षा की आंसर की जारी कर दी है. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट (bpsc.bih.nic.in) पर जाकर आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं.
Career Story : बिजनेस एनालिटिक्स में हैं भविष्य की बेहतरीन संभावनाएं
SC TRE 3 Answer Key 2024 कैसे करें डाउनलोड ?
उम्मीदवार बिहार लोक सेवा आयोग ट (BPSC TRE 3.0) प्रोविजनल आंसर की 2024 की जांच करने के लिए इन स्टेप्स का पालन कर सकते हैं:
स्टेप 1: आयोग की आधिकारिक वेबसाइट, यानी bpsc.bih.nic.in पर जाएँ.
स्टेप 2: होमपेज पर, ‘प्रोविजनल आंसर की (कक्षा 1-5 के लिए)’ वाले लिंक पर क्लिक करें
स्टेप 3: स्क्रीन पर एक नया पेज पीडीएफ फाइल के साथ दिखाई देगा.
स्टेप 4: प्रोविजनल आंसर की की जाँच करें और इसे भविष्य के संदर्भ के लिए डाउनलोड करें.
बिहार में टीआरई की रिएक्जाम 19 से 22 जुलाई तक आयोजित की गई थी. मूल रूप से यह परीक्षा मार्च में होने वाली थी, लेकिन पेपर लीक होने के बाद इसे रद्द कर दिया गया था और दोबारा परीक्षा कराने का आदेश दिया गया था. आयोग ने बताया कि TRE 3.0 पुनः परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से और बिना किसी गड़बड़ी के संपन्न हुई.
बीपीएससी (BPSC) ने आगे बताया कि परीक्षा को स्वतंत्र और निष्पक्ष तरीके से आयोजित करने के लिए आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल किया गया. परीक्षा की निगरानी के लिए जिला स्तर और आयोग कार्यालय में नियंत्रण कक्ष स्थापित किए गए थे। आयोग ने बताया कि परीक्षा केंद्रों पर अनिवार्य तलाशी की व्यवस्था की गई थी.