BPSC TRE 3.0: बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित की जाने वाली तीसरे चरण की शिक्षक नियुक्ति परीक्षा 15 और 16 मार्च को होगी. बीपीएससी ने गुरुवार को इसका शेडयूल जारी कर दिया है. पहले दिन दो पालियों में और दूसरे दिन एक पाली में राज्य के विभिन्न जिलों में परीक्षा आयोजित की जायेगी. पहले दिन परीक्षा केंद्रों की संख्या 500 के आसपास रहेगा जबकि दूसरे दिन इनकी संख्या घट कर 300 के करीब हो जायेगी.
पहले दिन पहली पाली में मध्य विद्यालय की होगी परीक्षा
पहले दिन 15 मार्च को दो पालियों में शिक्षक नियुक्ति परीक्षा होगी. पहली पाली (सुबह 9:30 बजे से लेकर 12 बजे) में शिक्षा विभाग के अंतर्गत मध्य विद्यालय (कक्षा 6 से 8 तक) के सभी विषय यथा गणित एवं विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत एवं उर्दू की परीक्षा होगी.
दूसरी पाली में प्राथमिक विद्यालय की होगी परीक्षा
दूसरी पाली (दोपहर 2.30 बजे से 5 बजे ) में प्राथमिक विद्यालय (वर्ग 1 से 5 तक) के सभी विषयों सामान्य, उर्दू और बांग्ला की परीक्षा होगी. साथ ही, इसी पाली में अनुसूचित जाति और जनजाति कल्याण विभाग के अंतर्गत प्राथमिक (वर्ग एक से पांच तक) शिक्षक नियुक्ति परीक्षा होगी.
दूसरे दिन होगी माध्यमिक व विशेष विद्यालय अध्यापक नियुक्ति परीक्षा
दूसरे दिन 16 मार्च को एकल पाली (दोपहर 12 बजे से 2.30 बजे तक) में परीक्षा होगी. इसमें शिक्षा विभाग के अंतर्गत माध्यमिक (वर्ग 9-10) शिक्षक नियुक्ति की सभी विषयों की परीक्षा जिनमें हिंदी, बांग्ला, उर्दू , संस्कृत, अरबी, फारसी, अंग्रेजी, विज्ञान, गणित, ललित कला, नृत्य, शारीरिक शिक्षा, मैथिली, संगीत एवं सामाजिक विज्ञान शामिल हैं, की परीक्षा होगी.
विशेष विद्यालय अध्यापक पद के लिए सभी विषयों की नियुक्ति परीक्षा भी होगी. साथ ही इसी पाली में अनुसूचित जाति और जनजाति कल्याण विभाग के अंतर्गत कक्षा 6 से 10 तक के लिए कंप्यूटर विज्ञान और संगीत/कला विषय को छोड़कर शेष सभी विषयों की परीक्षा होगी.
बाद में प्रकाशित होगा 11वीं-12वीं की परीक्षा का शेडयूल
शिक्षा विभाग के अंतर्गत उच्च माध्यमिक विद्यालयों (कक्षा 11-12) के सभी विषयों तथा अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग के अंतर्गत कक्षा 6 से 10 तक के कंप्यूटर विज्ञान, संगीत/कला विषयों की परीक्षा के लिए सूचना बाद में प्रकाशित की जायेगी.
Also Read: बिहार शिक्षक नियुक्ति के तीसरे चरण में 86,474 पदों पर होगी बहाली