Bihar Board 10th result 2024 Toppers List: बिहार बोर्ड मैट्रिक का रिजल्ट जारी, शिवांकर बनें टॉपर, देखें टॉपर्स की लिस्ट

Bihar Board 10th Result 2024बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है. की ने इस बार दसवीं की परीक्षा में टॉप किया है और अंक हासिल किया है. यहां देखें टॉपर्स की लिस्ट

By Shaurya Punj | March 31, 2024 2:59 PM

Bihar Board 10th result 2024 Toppers List: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (बीएसईबी) ने मैट्रिक (कक्षा 10वीं) बोर्ड परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है. बिहार बोर्ड 10वीं परिणाम 2024 की घोषणा बीएसईबी के अध्यक्ष आनंद किशोर ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में की.

Bihar Board 10th result 2024 Toppers List: शिवांकर बनें टॉपर

आपको बता दें इस बार बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट में टॉप टेन में 51 स्टूडेंट शामिल हैं. इस बार पूर्णिया के शिवांकर कुमार 489 नंबर लाकर पहले स्थान पर हैं. दूसरे स्थान पर हैं समस्तीपुर के आदर्श कुमार, जिन्होंने 488 अंक लाया हैं. तीसरे स्थान पर सिमुलतला आवासीय विद्यालय के आदित्य कुमार, मधुबनी के सुमन, हसेपुर एकमा की पलक कुमारी, वैशाली की साजिया परवीन , इन सब ने 486 तीसरा स्थान प्राप्त किया है.

देखें टॉपर की लिस्ट
शिवांकर कुमार- 489 अंक
आदर्श कुमार- 488 अंक
आदित्य कुमार- 486 अंक
सुमन कुमार पूर्वी- 486 अंक
पलक कुमारी- 486 अंक
साजिया परवीन-486 अंक
अजीत कुमार-485 अंक
राहुल कुमार-485 अंक
हरेराम कुमार-484 अंक
सेजल कुमारी- 484 अंक

जारी हुआ 10वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट

एसएमएस के जरिए ऐसे देखें रिजल्ट

अगर आपको ऑनलाइन रिजल्ट देखने में परेशानी हो रही है तो आप एसएमएस के जरिए भी अपना परिणाम देख सकते हैं. आपको सबसे पहले SMS के जरिए भी अपना रिजल्ट अपने मोबाइल पर मंगवा सकते हैं। इसके लिए आपको अपने फोन के मैसेज बॉक्स में BIHAR10 टाइप करना होगा. इसके बाद बाद स्पेस देकर रोल-नंबर टाइप करे और इसे 56263 पर सेंड कर दें.

टूटा पासिंग रिकार्ड


आपको बता दें इस साल के पासिंग प्रतिशत की तो पिछले कई साल का रिकॉर्ड टूट गया है। इस साल बिहार 10वीं का पासिंग प्रतिशत 82.91 फीसदी रहा। पिछले साल का पासिंग प्रतिशत 81.04 प्रतिशत रहा था, वहीं साल 2022 में 79.88 रहा था.

साइट है स्लो तो एसएमएस के जरिए भी देख सकते हैं रिजल्ट

अगर बिहार बोर्ड मैट्रिक का रिजल्ट देखने में आपको परेशानी हो रही है, तो आप एसएमएस के जरिए भी रिजल्ट देख सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version