BSEB DLED Exam 2024: 30 मार्च से बिहार बोर्ड की डीएलएड प्रवेश परीक्षा, पढ़े जरूरी दिशा निर्देश
BSEB DLED Exam 2024: डीएलएड कोर्स में नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा 30 मार्च से होगी. परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 23 मार्च को जारी किया जाएगा. ये परीक्षा ऑनलाइन मोड में ली जाएगी और दो अलग पालियों में होगी.
BSEB DLED Exam 2024: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा अगले सेशन के डीएलएड कोर्स में नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा 30 मार्च से होगी. परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 23 मार्च को जारी किया जाएगा. ये परीक्षा ऑनलाइन मोड में ली जाएगी और दो अलग पालियों में होगी. बीएसईबी ने परीक्षा के डेट के साथ ही परीक्षा से जुड़े दिशा-निर्देश भी जारी किए हैं. इस प्रवेश परीक्षा की पूरी प्रक्रिया जून में खत्म हो जाएगी. डीएलएड के लिए नया सत्र जुलाई से शुरू होता है.
BSEB DLED Exam 2024: दो लाख से अधिक परीक्षार्थी होंगे शामिल
डीएलएड कोर्स में नामांकन के लिए होने वाली प्रवेश परीक्षा के लिए दो लाख से अधिक लोगों ने नामांकन किया है.बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने कहा है कि राज्यभर के 306 डीएलएड कॉलेजों के 30 हजार 750 सीटों पर नामांकन होगा. नामांकन के लिए सारी प्रक्रिया जिसमें पहली, दूसरी और तीसरी मेरिट लिस्ट में नाम, सीट लॉक करना और सीट एलोकेशन और स्लाइडअप शामिल है वो मई-जून तक पूरी कर ली जाएगी. जून के अंत तक ये सारी प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी. समिति ने कहा कि सभी संस्थानों में कुल सीट का 50 प्रतिशत विज्ञान तथा 50 प्रतिशत कला, वाणिज्य अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित होगा. इसके अलावा उर्दू विषय के अभ्यर्थियों के लिए 10 प्रतिशत जगह रिजर्व होगी.
BSEB DLED Exam 2024: जान लें ये नियम
डीएलएड कोर्स में नामांकन के लिए कुछ नियम हैं. प्रवेश परीक्षा के लिए कुल स्वीकृत सीटों में से दिव्यांग के लिए पांच प्रतिशत, बिहार राज्य के निवासी सेवारत, सेवानिवृत, दिवंगत, भूतपूर्व सैनिक कर्मचारी के डिपेंडेंट को पांच प्रतिशत आरक्षण मिलेगा. पिछले वर्ष अगस्त से सुप्रीम कोर्ट के फैसले के जरिए प्राथमिक स्कूल शिक्षक पद के लिए बीएड पास जब से बाहर हुए तब से डीएलएड की डिमांड बढ़ गई है. बीएड कॉलेजों में पहले की तुलना में कम छात्र दाखिला ले रहे हैं.