12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BSEB STET 2023 Result: बिहार एसटीईटी वेब कॉपी जारी, इस लिंक से चेक करें रिजल्ट

BSEB STET 2023 Web Copy Out: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने बीएसईबी एसटीईटी 2023 रिजल्ट की वेब कॉपी जारी कर दी है. जिन उम्मीदवारों ने माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (STET) 2023 दी थी वो अधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं.

BSEB STET 2023 Web Copy Out: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने बीएसईबी एसटीईटी 2023 रिजल्ट की वेब कॉपी जारी कर दी है. जिन उम्मीदवारों ने माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (STET) 2023 दी थी, वे बीएसईबी एसटीईटी 2023 परिणाम की वेब कॉपी results.biharboardonline.com पर डाउनलोड कर सकते हैं.

कितने छात्रों ने दी थी परीक्षा

रिपोर्ट्स के मुताबिक, एसटीईटी परीक्षा में भाग लेने वाले 4,28,387 उम्मीदवारों में से 2,71,872 ने पेपर 1 दिया और 1,56,515 उम्मीदवारों ने पेपर 2 दिया. कुल 3,00,726 उम्मीदवार, जो 79.79 प्रतिशत हैं. परीक्षा सफलतापूर्वक उत्तीर्ण कर ली है.

कब हुई थी परीक्षा

बिहार राज्य स्तरीय शिक्षक पात्रता परीक्षा 4 सितंबर से 15 सितंबर, 2023 के बीच आयोजित की गई थी. बीएसईबी एसटीईटी परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गई थी. बिहार बीएसईबी एसटीईटी 2023 प्रमाणपत्र किसी व्यक्ति की माध्यमिक स्तर पर पढ़ाने की पात्रता की पुष्टि करता है, चाहे वह बिहार जिले के सरकारी या निजी स्कूलों में हो. यह प्रमाणपत्र आजीवन वैधता के साथ प्रदान किया जाता है, यह सुनिश्चित करते हुए कि एक बार प्राप्त होने के बाद यह उम्मीदवार के शिक्षण करियर के दौरान लागू रहता है.

BSEB STET Certificate 2023: यहां बताया गया है कि कैसे जांचें

चरण 1: आधिकारिक वेबसाइट-results.biharboardonline.com पर जाएं.

चरण 2: पोर्टल पर “बिहार एसटीईटी 2023 सर्टिफिकेट डाउनलोड” लिंक पर क्लिक करें.

चरण 3: उम्मीदवारों को पंजीकरण संख्या और जन्म तिथि जैसे क्रेडेंशियल विवरण दर्ज करना होगा.

चरण 4: सबमिट बटन पर क्लिक करें.

चरण 5: बीएसईबी एसटीईटी प्रमाणपत्र 2023 स्क्रीन पर दिखाई देगा.

Also Read: CAT 2023 एडमिट कार्ड iimcat.ac.in से बिना किसी गलती के ऐसे करें डाउनलोड, देखें ताजा अपडेट
Also Read: CAT 2023: पहले प्रयास में कैसे क्रैक करें परीक्षा, यहां जानें 5 टिप्स
Also Read: Government Job: CRPF मेडिकल ऑफिसर भर्ती के लिए Walk-in-Interview, 70 साल से कम उम्र वाले करें आवेदन
Also Read: SBI Recruitment 2023: मैनेजर/डीएम पदों के लिए 27 नवंबर तक करें आवेदन, इतने पोस्ट हैं खाली

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें