22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BSF recruitment : पैरा मेडिकल स्टाफ समेत ग्रुप-बी एवं ग्रुप-सी के 141 पदों पर होगी भर्ती, आप ऐसे कर सकते हैं आवेदन

बीएसएफ ने युवाओं से ग्रुप-बी एवं ग्रुप-सी के तहत 141 विभिन्न पदों पर आवेदन आमंत्रित किये हैं. जानें पदों का विवरण एवं इनके लिए आवेदन करने की प्रक्रिया के बारे में...

BSF recruitment : महानिदेशालय सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने ग्रुप-बी और ग्रुप-सी के 141 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है. निर्धारित पात्रता मानदंड को पूरा करनेवाले उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. 

कुल पद 141 

पैरा मेडिकल स्टाफ (ग्रुप-बी पोस्ट)
एसआई (स्टाफ नर्स) 14
पैरा मेडिकल स्टाफ (ग्रुप-सी पोस्ट)
एएसएआई (लैब टेक) 38
एएसआई (फीजियोथेरेपिस्ट) 47
एसएमटी वर्कशॉप (ग्रुप-बी पोस्ट)
एसआई (व्हीकल मेकेनिक) 3
एसएमटी वर्कशॉप (ग्रुप-सी पोस्ट)
कांस्टेबल ओटीआरपी 1
कांस्टेबल एसकेटी 1
कांस्टेबल फिटर 4
कांस्टेबल कारपेंटर 2
कांस्टेबल ऑटो इलेक्ट 1
कांस्टेबल व्हीकल मेकेनिक 22
कांस्टेबल बीएसटीएस 2
कांस्टेबल अपहोल्स्टर 1
वेटनरी स्टाफ (ग्रुप-सी पोस्ट)
हेड कांस्टेबल (वेटेरिनरी) 1
कांस्टेबल 2
वेटनरी स्टाफ (ग्रुप-बी पोस्ट)
इंस्पेक्टर (लाइब्रेरियन) 2  

आवश्यक योग्यता 

हर पद के लिए अलग-अलग शैक्षणिक योग्यता की मांग की गयी है. पद के अनुसार तय योग्यता का विवरण सीमा सुरक्षा बल की ओर से जारी की गयी अधिसूचना से प्राप्त करें. 

पद के अनुसार तय आयु सीमा

पैरा मेडिकल स्टाफ (ग्रुप-बी पोस्ट) एसआई (स्टाफ नर्स) के लिए आयु सीमा 21 से 30 वर्ष, पैरा मेडिकल स्टाफ (ग्रुप-सी पोस्ट) एएसएआई (लैब टेक) के लिए 18 से 25 वर्ष एवं एएसआई (फिजियोथेरेपिस्ट) के लिए 20 से 27 वर्ष है. एसएमटी वर्कशॉप (ग्रुप-बी पोस्ट) एसआई (व्हीकल मेकेनिक) के लिए अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष तय है. एसएमटी वर्कशॉप (ग्रुप-सी पोस्ट) में कांस्टेबल के सभी पदों पर 18 से 25 वर्ष के आयु सीमा वाले युवा आवेदन कर सकते हैं. वेटनरी स्टाफ (ग्रुप-सी पोस्ट) पदों के लिए आयु सीमा 18 से 25 वर्ष और इंस्पेक्टर (लाइब्रेरियन) के लिए अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष तय है.   

मिलेगा अच्छा वेतन

पैरा मेडिकल स्टाफ (ग्रुप-बी) पदों के लिए वेतन पे स्केल लेवल-6 के तहत 35,400-1,12,400 रुपये तय है. पैरा मेडिकल स्टाफ (ग्रुप-सी) पदों के लिए वेतन पे स्केल लेवल-5 के तहत 29,200-92,300 रुपये, एसएमटी वर्कशॉप (ग्रुप-बी) पदों के लिए पे स्केल लेवल-6 के तहत 35,400-1,12,400 रुपये, एसएमटी वर्कशॉप (ग्रुप-सी) कांस्टेबल पदों के लिए पे स्केल लेवल-5 के तहत 21,700-69,100 रुपये, वेटनरी स्टाफ (ग्रुप-सी) हेड कांस्टेबल के लिए 25,500-81,100 रुपये एवं कांस्टेबल पदों के लिए 21,700-69,100 रुपये और इंस्पेक्टर ग्रुप-बी पदों के लिए पे स्केल लेवल-7 के तहत 44,900-1,42,400 रुपये वेतनमान निर्धारित है.

आवेदन प्रक्रिया

निर्धारित पात्रता शर्तों को पूरा करनेवाले उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवार अधिसूचना जारी होने के 30 दिनों के भीतर यानी संभावित तिथि 16 जून, 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदकों को सलाह दी जाती है कि वे इन रिक्तियों से संबंधित अपडेट जानने के लिए बीएसएफ की वेबसाइट https://www.bsf.gov.in/ देखते रहें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें