BSF recruitment 2024 : स्पोर्ट्स कोटा के तहत कांस्टेबल के 275 पदों पर युवाओं से मांगे गये हैं आवेदन

दसवीं पास युवाओं से बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स ने कांस्टेबल (जीडी) पदों पर आवेदन आमंत्रित किये हैं. जानें इन पदों के लिए निर्धारित पात्रता शर्तों व आवेदन प्रक्रिया के बारे में...

By Prachi Khare | November 27, 2024 4:28 PM
an image

BSF recruitment 2024 : बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ) में स्पोर्ट्स कोटा के तहत कांस्टेबल के 275 पदों पर भर्ती के लिए भारतीय पुरुष एवं महिला उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किये गये हैं. इन पदों को टेंपरेरी बेस पर भरा जायेगा. निर्धारित पात्रता शर्तों को पूरा करनेवाले उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

पदों का विवरण

कांस्टेबल (जनरल ड्यूटी) के कुल 275 पदों में आर्चरी के 6, एथलेटिक्स के 29, बैंडमिंटन के 8, स्विमिंग के 34, डाइविंग के 6, वाटर पोलो के 2, बास्केटबॉल के 14, बॉक्सिंग के 12, साइकलिंग के 8, क्रॉस काउंट्री के 2 पदों पर आवेदन मांगे गये हैं. इसके साथ ही इक्वेस्ट्रियन के 10, फुटबॉल के 4, जिमनास्टिक्स के 12, हैंडबॉल के 14, हॉकी के 11, आइस-स्किंग के 6, जूडो के 6, कराटे के 7, वॉलीबॉल के 14, वेट लिफ्टिंग के 8, वाटर स्पोट्स के 12, रेस्लिंग के 4, रेस्लिंग फ्री स्टाइल के 10, शूटिंग के 8, ताइक्वांडो के 11, वुशु के 11 एवं फेंसिंग के 6 पदों पर भी भर्ती की जायेगी. इन पदों में पुरुषों से कुल 127 एवं महिलाओं से 148 पदों पर आवेदन आमंत्रित किये गये हैं.

आवश्यक योग्यता

मान्यताप्राप्त बोर्ड एवं संस्थान से दसवीं पास करनेवाले युवा इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदक के पास खेल से संबंधित कोई मान्यताप्राप्त स्पोर्ट्स क्वालिफिकेशन भी होनी चाहिए. पद के अनुसार तय योग्यता का विवरण अधिसूचना से प्राप्त करें.
आयु सीमा : कांस्टेबल पदों पर आवेदन करनेवाले उम्मीदवारों की आसु 18 से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए. आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में मिलनेवाली छूट का विवरण जानने के लिए अधिसूचना देखें.

इसे भी पढ‍़ें : BEL recruitment 2024 : फिक्स टर्म बेस पर भरे जायेंगे इंजीनियर के 226 पद, आप कर सकते हैं आवेदन 

चयन प्रक्रिया

इन पदों पर उम्मीदवारों के चयन के लिए प्राप्त आवेदन पत्रों में से स्पोर्ट्स क्वालिफिकेशन के आधार पर शॉर्टलिस्टिंग होगी. इसके बाद फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन एवं मेडिकल एग्जाम लिया जायेगा.

वेतन

चयनित उम्मीदवारों को पे लेवल-3 के अनुसार 21,700 से 69,100 रुपये प्रतिमाह दिये जायेंगे. अधिक जानकारी के लिए दिये गये लिंक की मदद लें.

ऐसे करें आवेदन

इच्छुक एवं पात्र उम्मीदवारों को बीएसएफ की ऑफिशियल वेबसाइट www.bsf.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा.
अंतिम तिथि : 30 दिसंबर, 2024.
आवेदन शुल्क : सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर श्रेणी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 147.20 रुपये का भुगतान करना होगा. अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति एवं दिव्यांग उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट दी गयी है.
अन्य जानकारी के लिए देखें : https://d3t79nicn48uzj.cloudfront.net/bsf/custom/1732190478.pdf

Exit mobile version