BSF recruitment : बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स में एसआई, हेड कांस्टेबल एवं कांस्टेबल के 162 पदों पर करें आवेदन
सरकारी नौकरी से जुड़ने का मौका तलाश रहे युवाओं से बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स ने एसआई, हेड कांस्टेबल व कांस्टेबल पदों पर आवेदन मांगे हैं. जानें इन पदों के लिए निर्धारित योग्यता एवं आवेदन प्रक्रिया के बारे में...
BSF recruitment : बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ) की ओर से ग्रुप-बी और ग्रुप-सी के तहत सब-इंस्पेक्टर (एसआई), हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल के कुल 162 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया है. इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
कुल पदों की संख्या 162
सब इंस्पेक्टर (एसआई)
मास्टर 7
इंजन ड्राइवर 4
हेड कांस्टेबल
मास्टर 35
इंजन ड्राइवर 57
वर्कशॉप मेकेनिक डीजल/पेट्रोल इंजन 3
वर्कशॉप इलेक्ट्रीशियन 2
वर्कशॉप एसी टेक्नीशियन 1
वर्कशॉप इलेक्ट्रॉनिक्स 1
वर्कशॉप मशीनिस्ट 1
वर्कशॉप कारपेंटर 3
वर्कशॉप प्लंबर 2
कांस्टेबल क्रू 46
आवश्यक योग्यता
एसआई (मास्टर) पद के लिए 12वीं पास होने के साथ जल परिवहन प्राधिकरण/ समुद्री विभाग द्वारा मास्टर सर्टिफिकेट प्राप्त करनेवाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. एसआई (इंजन ड्राइवर) के लिए 12वीं पास होने के साथ जल परिवहन प्राधिकरण/समुद्री विभाग द्वारा इंजन चालक प्रमाणपत्र प्राप्त करनेवाले आवेदन कर सकते हैं. हेड कांस्टेबल (मास्टर) के लिए 10वीं पास होने के साथ सेरांग सर्टिफिकेट प्राप्त करनेवाले आवेदन के पात्र हैं. हेड कांस्टेबल (इंजन ड्राइवर) के लिए 10वीं पास होने के साथ द्वितीय श्रेणी इंजन चालक प्रमाणपत्र प्राप्त करनेवाले आवेदन कर सकते हैं. हेड कांस्टेबल (वर्कशॉप) पदों के लिए 10वीं पास होने के साथ संबंधित क्षेत्र में आईटीआई करनेवाले आवेदन कर सकते हैं. अन्य पदों के लिए निर्धारित योग्यता का विवरण अधिसूचना से प्राप्त करें.
जानें आयु सीमा के बारे में
एसआई (मास्टर) एवं एसआई (इंजन ड्राइवर) के लिए आयु सीमा 22 से 28 वर्ष, एचसी (मास्टर), एचसी (इंजन ड्राइवर), एचसी (वर्कशॉप) एवं कांस्टेबल क्रू के लिए आयु सीमा 20 से 25 वर्ष तय है. आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में सरकारी नियमों के अनुसार छूट प्रदान की जायेगी.
मिलेगा अच्छा वेतन
एसआई पद पर चयनित उम्मीदवारों को वेतन के रूप में 35,400 से 1,12,400 रुपये प्रतिमाह प्रदान किये जायेंगे. हेड कांस्टेबल पद के लिए 25,500 से 81,100 रुपये प्रतिमाह वेतन दिया जायेगा. कांस्टेबल के पद पर चयनित उम्मीदवारों को 21,700-69,100 रुपये प्रतिमाह दिये जायेंगे.
चयन प्रक्रिया
इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, पीईटी और पीएसटी, स्किल टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन एवं मेडिकल टेस्ट के आधार पर किया जायेगा. चयन प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानने के लिए अधिसूचना देखें.
आवेदन शुल्क
सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के उम्मीदवारों को ग्रुप बी पदों के लिए 200 रुपये और ग्रुप-सी पदों के लिए 100 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति श्रेणी के लिए आवेदन नि:शुल्क है.
ऐसे करें आवेदन
इच्छुक एवं पात्र उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट rectt.bsf.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
अंतिम तिथि : 30 जून, 2024.
अन्य जानकारी के लिए देखें : https://rectt.bsf.gov.in/#bsf-current-openings