BSPHCL recruitment : बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड में भरे जायेंगे टेक्नीशियन समेत 2610 पद

प्रतिष्ठित संस्थान में नौकरी करने की ख्वाहिश रखनेवाले युवाओं को बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड बेहतरीन अवसर प्रदान कर रही है. हाल में कंपनी की ओर से टेक्नीशियन व जेईई समेत कुल 2610 पदों पर बहाली का नोटिफिकेशन जारी किया गया है. जानें आवेदन प्रक्रिया के बारे में विस्तार से...

By Prachi Khare | June 14, 2024 2:34 PM

BSPHCL recruitment : बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड (बीएसपीएचसीएल) ने टेक्नीशियन ग्रेड-III, जूनियर अकाउंट्स क्लर्क, करस्पांडेंस क्लर्क एंड स्टोर असिस्टेंट, जेईई (जीटीओ) एवं असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव इंजीनियर के कुल 2610 पदों पर आवेदन आमंत्रित किये हैं. निर्धारित पात्रता शर्तों को पूरा करनेवाले उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

कुल पद 2610

टेक्नीशियन ग्रेड-III 2000
जूनियर अकाउंट्स क्लर्क 300
करस्पांडेंस क्लर्क 150
स्टोर असिस्टेंट 80
जेईई (जीटीओ) 40
असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव इंजीनियर 40

आवश्यक योग्यता

टेक्नीशियन ग्रेड-III पदों के लिए मान्यताप्राप्त संस्थान से मैट्रिकुलेशन करने के साथ इलेक्ट्रीशियन ट्रेड में दो वर्षीय आईटीआई सर्टिफिकेट प्राप्त करनेवाले आवेदन कर सकते हैं. किसी भी संकाय में स्नातक करनेवाले युवा जूनियर अकाउंट्स क्लर्क, करस्पांडेंट क्लर्क एवं स्टोर असिस्टेंट पद के लिए आवेदन कर सकते हैं. अन्य पदों के लिए निर्धारित योग्यता का विवरण अधिसूचना से प्राप्त करें.

आयु सीमा

टेक्नीशियन ग्रेड-III पद के लिए आयु सीमा 18 से 37 वर्ष, जूनियर अकाउंट्स क्लर्क, करस्पांडेंस क्लर्क एवं स्टोर असिस्टेंट के लिए के लिए 21 से 37 वर्ष, जेईई (जीटीओ) के लिए 18 से 27 वर्ष और असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव इंजीनियर के लिए 21 से 37 वर्ष तय है. आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट प्रदान की जायेगी.

वेतनमान

असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव इंजीनियर (जीटीओ) के पद पर चयनित उम्मीदवारों को एक वर्षीय प्रोबेशन पीरियड के दौरान 36,800 रुपये प्रतिमाह दिये जायेंगे. जेईई (जीटीओ) पद के लिए वेतनमान 25,900 रुपये प्रतिमाह तय है. करस्पांडेंट क्लर्क, स्टोर असिस्टेंट, जूनियर अकाउंट्स क्लर्क एवं टेक्नीशियन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को प्रोबेशन पीरियड के दौरान 9200 रुपये प्रतिमाह दिये जायेंगे.

चयन प्रक्रिया

इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, मेडिकल एग्जाम के आधार पर किया जायेगा. असिस्टेंट इलेक्ट्रिकल इंजीनियर पद पर चयन गेट स्कोर के आधार पर होगा.

ऐसे करें आवेदन

इच्छुक उम्मीदवारन इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
अंतिम तिथि : 15 जुलाई, 2024.
आवेदन शुल्क : उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 1500 रुपये का भुगतान करना होगा. बिहार राज्य की अनुसूचित जातियों और अनुसूचित जनजातियों के उम्मीदवारों के लिए शुल्क 375 रुपये है.
अन्य जानकारी के लिए देखें : https://www.bsphcl.co.in/

Next Article

Exit mobile version