BSSC CGL Result 2023: बीएसएससी तृतीय स्नातक स्तरीय पीटी के रिजल्ट का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है. जल्द ही परीक्षा में उपस्थित हुए परीक्षार्थियों का लंबा इंतजार अब समाप्त होने जा रहा है. आयोग परीक्षा का परिणाम 30 अप्रैल तक घोषित करने जा रहा है. तीन चरणों में हुई इस परीक्षा के लिए लगभग नौ लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था. इस में लगभग छह लाख परीक्षा में शामिल हुए थे.
11 हजार परीक्षार्थियों का होगा चयन
बिहार कर्मचारी आयोग द्वारा 2248 रिक्तियों के लिए यह परीक्षा ली गयी है और प्रावधान के अनुसार उसके पांच गुना अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा में बैठने का मौका मिलेगा. इस प्रकार लगभग 11 हजार परीक्षार्थियों को प्रारंभिक परीक्षा में सफल घोषित किया जायेगा.
पहले चरण के परीक्षा का पेपर हो गया था लीक
बता दें कि 23 और 24 दिसंबर 2022 को तीन चरणों में निर्धारित तृतीय स्नातक स्तरीय पीटी परीक्षा आयोजित की गयी थी. लेकिन पहले चरण का परीक्षा पेपर लीक होकर सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था, जिस कारण उसे रद्द करना पड़ा था. पांच मार्च को रद्द की गयी परीक्षा दुबारा ली गयी थी, जिसके बाद से ओएमआर शीट का मूल्यांकन और रिजल्ट तैयार करने की प्रक्रिया जारी है. जल्द ही परिणाम भी घोषित हो जाएगा.
Also Read: IIT में अब होगी बीएड, आर्ट्स और ह्यूमैनिटीज की भी पढ़ाई, चार साल में मिलेगी डिग्री
आयोग को मिले 20 अतिरिक्त कर्मी
आयोग को रिजल्ट समय से तैयार करने के लिए सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा 20 अतिरिक्त कर्मियों की सेवा दी गयी है. इनमें 10 सहायक और 10 प्रशाखा पदाधिकारी के स्तर के हैं. साथ ही पहले से रिजल्ट के प्रकाशन कार्य के लिए प्रतिनियुक्ति पर दिये गये आयोग के कर्मियों की प्रतिनियुक्ति अवधि भी 20 अप्रैल की बजाय 30 अप्रैल तक के लिए बढ़ा दी गयी है. ऐसे में उम्मीद है कि आयोग 30 अप्रैल तक परिणाम प्रकाशित कर देगा.