23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में 12वीं पास अभ्यर्थियों के लिए 11000 से अधिक पदों निकली भर्ती, इस दिन से करें आवेदन

बीएसएससी ने द्वितीय इंटर स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के 11098 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. अभ्यर्थी 27 सितंबर से इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन bssc.bihar.gov.in पर कर सकते हैं.

BSSC Inter Level Notification 2023 : बिहार कर्मचारी चयन आयोग (बीएसएससी) ने द्वितीय इंटर स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इसके अनुसार राज्य के 22 प्रकार के पदों पर 11 हजार 98 पदों पर नियुक्ति होगी. इसके लिए इंटर पास अभ्यर्थी 27 सितंबर से 11 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन bssc.bihar.gov.in पर कर सकते हैं. इसमें सबसे अधिक भूमि एवं राजस्व विभाग के अधीन राजस्व कर्मचारी के 3559 पद हैं. पंचायती राज विभाग के अधिक पंचायत सचिव के 3532 पद और नगर विभाग एवं आवास विभाग के अधीन निम्नवर्गीय लिपिक के 2039 पद हैं. आयोग ने अभ्यर्थियों को स्पष्ट किया है कि एक अभ्यर्थी एक ही आवेदन करेंगे. एक से अधिक आवेदन पत्र एक ही पता या अदल-बदल कर भरने की स्थिति में सभी आवेदनों को अस्वीकृत कर दिया जायेगा.

एक से अधिक चरण में हो सकती है प्रारंभिक परीक्षा

अभ्यर्थियों को अपना आवेदन करने के बाद आवेदन पत्र फोटो सहित सुरक्षित रखना है. इसके तहत प्रारंभिक परीक्षा वस्तुनिष्ठ होगी. इंटर स्तरीय अभ्यर्थियों की संख्या 40 हजार से अधिक आवेदन होने पर एक से अधिक चरण में प्रारंभिक परीक्षा होगी. विभिन्न चरणों में परीक्षा होने की स्थिति में रिजल्ट समानीकरण की प्रक्रिया को अपनाते तैयार किया जायेगा.

मुख्य परीक्षा के लिए पद से पांच गुना अभ्यर्थी होंगे चयनित

पीटी में कोटिवार उपलब्ध रिक्तियों की पांच गुनी संख्या के बराबर अभ्यर्थियों का चयन मुख्य परीक्षा के लिए किया जायेगा. मुख्य परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों की तकनीकी व वांछनीय योग्यता की जांच होगी. आयोग ने प्रारंभिक परीक्षा का सिलेबस भी जारी कर दिया है. इसमें सामान्य अध्ययन, सामान्य विज्ञान और गणित व मानसिक क्षमता जांच को लेकर प्रश्न पूछे जायेंगे.

सामान्य वर्ग के लिए न्यूनतम क्वालिफाइंग मार्क्स

सामान्य प्रशासन विभाग ने अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम क्वालिफाइंग मार्क्स भी निर्धारित की गई है. इसके तहत सामान्य वर्ग के लिए 40%, पिछड़ा वर्ग के लिए 36.5%, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए 34%, एससी-एसटी के लिए 32%, सभी वर्ग के महिला व दिव्यांगों के लिए 32% निर्धारित है.

न्यूनतम उम्र 18 वर्ष व अधिकतम उम्र सामान्य पुरुष के लिए 37 वर्ष

अभ्यर्थी की उम्र सीमा की गणना एक अगस्त, 2023 के आधार पर की जायेगी. जो अभ्यर्थी एक अगस्त, 2015 को सरकार के निर्धारित अधिकतम उम्र सीमा को धारित करते हों और उस समय तक निर्धारित शैक्षणिक योग्यता रखते होंगे, वह भी इसके लिए पात्र होंगे. न्यूनतम उम्र 18 वर्ष एवं अधिकतम उम्र सामान्य पुरुष के लिए 37 वर्ष, सामान्य महिला 40 वर्ष, बीसी व इबीसी के महिला व पुरुष के लिए 40 वर्ष व एससी-एसटी की महिला व पुरुष के लिए 42 वर्ष निर्धारित है. पूर्व सैनिकों के लिए 53 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. राज्य के सरकारी सेवकों को आवेदन के लिए पांच अवसर ही अनुमान्य हैं. दिव्यांग अभ्यर्थियों को अधिकतम उम्र में 10 वर्षों की छूट है.

राज्य के बाहर के लोगों को नहीं मिलेगा आरक्षण

कुल पदों में 5064 सामान्य वर्ग, 1090 आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, 1249 पिछड़ा वर्ग, 1884 अत्यंत पिछड़ा, 1367 अनुसूचित जाति, 76 अनुसूचित जनजाति, और 368 पद पिछड़े वर्ग की महिलाओं के लिए निर्धारित है. स्वतंत्रता सेनानी के स्वजनों के लिए 223 पद हैं. आयोग ने स्पष्ट किया है कि रिक्तियां औपबंधिक हैं और संख्या घट-बढ़ सकती है. राज्य के बाहर के अभ्यर्थियों को आरक्षण का लाभ नहीं मिलेगा. आवेदन के समय अभ्यर्थियों को स्थायी निवास प्रमाण पत्र का नंबर और तिथि व निर्गत करने वाले प्राधिकार का पदनाम अंकित करना होगा, इसे काउंसेलिंग के समय अनिवार्य रूप से लाना होगा.

इन पदों पर होगी भर्ती

  • एलडीसी पथ निर्माण विभाग : 38

  • एलडीसी मद्य निषेध : 340

  • एलडीसी-2 गृह विभाग : 19

  • एलडीसी-2 गृह विभाग : 10

  • एलडीसी श्रम संसाधन : 20

  • एलडीसी अल्पसंख्यक कल्याण : 63

  • एलडीसी पर्यावरण : 30

  • एलडीसी नियोजन निदेशालय : 239

  • एलडीसी श्रमायुक्त : 54

  • फाइलेरिया निरीक्षक स्वास्थ्य : 69

  • सहायक अनुदेश मंत्री मंडल सचिवालय : 07

  • एलडीसी आपदा प्रबंधन : 41

  • राजस्व कर्मचारी राजस्व एवं भूमि सुधार : 3559

  • पंचायत सचिव पंचायती राज : 3532

  • एलडीसी पंचायती राज : 504

  • एलडीसी खान एवं भूतत्व : 58

  • एलडीसी परिवहन : 89

  • एलडीसी नगर विकास एवं आवास : 2039

  • एलडीसी एससी-एसटी कल्याण : 238

  • टंकक सह लिपिक मंत्रीमंडल सचिवालय : 04

  • एलडीसी पशु एवं मत्स्य संसाधन : 12

  • एलडीसी सहकारिता : 113

Also Read: बिहार पुलिस में दारोगा के 1288 पदों पर होगी नियुक्ति, गृह विभाग ने दी मंजूरी, जानें कब आएगा नोटिफिकेशन

आवेदन शुल्क

अभ्यर्थियों को परीक्षा शुल्क सामान्य वर्ग, पिछड़ा वर्ग, अतिपिछड़ा वर्ग के पुरुष अभ्यर्थियों को 540 रुपये, एससी-एसटी, दिव्यांग, सभी श्रेणी के महिलाओं के लिए 135 रुपये तथा राज्य के बाहर के सभी श्रेणी के अभ्यर्थियों को 540 रुपये देने होंगे.

एग्जाम पैटर्न

इस परीक्षा का प्रश्न पत्र हिंदी और अंग्रेजी दोनों ही भाषा में होगा. 150 मार्क्स की इस परीक्षा में हर सही जवाब पर 4 अंक दिए जाएंगे. वहीं हर गलत जवाब पर 1 अंक कटेगा. इस एग्जाम में ऑब्जेक्टिव टाइप के प्रश्न पूछे जाएंगे.

ऐसे करें आवेदन

  • सबसे पहले आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट bssc.bihar.gov.in पर जाएं.

  • यहां आवेदन के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें और मांगी गई सभी जानकारी दर्ज करें

  • इसके बाद फीस जमा करें

  • डॉक्यूमेंट्स अपलोड करके फॉर्म सबमिट कर दें

  • इसकी एक कॉपी डाउनलोड कर भविष्य के लिए अपने पास सुरक्षित रख लें

Also Read: बिहार के सभी जिलों में रोजगार के लिए लगेंगे विशेष कैंप, आएंगी नामी-गिरामी कंपनियां

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें