BTEUP Result 2024: बीटीईयूपी ऑड सेमेस्टर परीक्षाओं का परिणाम जारी, ऐसे करें चेक

बोर्ड ऑफ टेक्निकल एजुकेशन, उत्तर प्रदेश द्वारा बीते ऑड सेमेस्टर के परीक्षाओं का परिणाम जारी कर दिया गया है, आप अपना रिजल्ट bteup.ac.in पर देख सकते हैं.

By Pushpanjali | October 3, 2024 4:36 PM

BTEUP Result 2024 Out: उत्तर प्रदेश तकनीकी शिक्षा बोर्ड द्वारा पिछले साल दिसंबर में आयोजित हुई सभी ऑड सेमेस्टर की परीक्षाओं का परिणाम जारी हो चुका है. विद्यार्थी अपना परिणाम bteup.ac.in पर देख सकते हैं. ऐसे में आज हम आपको बताएंगे मार्कशीट देखने का और डाउनलोड करने का तरीका वो भी आसान स्टेप्स में.

कैसे देखें BTEUP परीक्षा का परिणाम?

1. सबसे पहले bteup.ac.in पर जाएं.
2. Result का विकल्प चुनें.
3. अपना कोर्स और सेशन चुनें.
4. अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ फिल करें.
5. सबमिट पर क्लिक करें.
6. आपका मार्कशीट आपके स्क्रीन पर आ जाएगा, उसे डाउनलोड कर के रख लें.

किन परीक्षाओं का परिणाम हुआ है जारी?

उत्तर प्रदेश तकनीकी बोर्ड ने दिसंबर 2023 में हुए सभी ऑड सेमेस्टर वाले परीक्षाओं के परिणाम जारी किए हैं, उनमें यूएफएम ऑड सेमेस्टर, यूएफएम स्पेशल बैक पेपर, यूएफएम फार्मेसी स्पेशल बैक पेपर, सहित कई अन्य कोर्स के परिणाम शामिल हैं.

Also Read: RRB Technician के लिए फिर से आवेदन शुरू, देखें डिटेल्स

इतने छात्रों का रोक दिया गया रिजल्ट

बता दें, कि इस परीक्षा के दौरान चीटिंग करते पकड़े गए करीब 284 छात्रों के परिणाम को बोर्ड ने रोक दिया है. बीते वर्षों में भी बीटीईयूपी हमेशा परीक्षा में कड़ाई बरतने के लिए जाना जाता है.

Also Read: Admission Alert 2024 : पीजीसीएम से लेकर पीएचडी तक कई प्रोग्राम्स में है प्रवेश का मौका, संस्थान व कोर्स के बारे में जानें

Next Article

Exit mobile version