Budget 2025: प्रधानमंत्री रिसर्च फेलोशिप योजना के तहत 10 लाख रुपए कमाने का मिलेगा मौका

Budget 2025: आज बजट पेश करते हुए निर्मला सीतारमण ने एक बड़ी घोषणा दी है. ऐसे युवा जो रिसर्च सेक्टर में करियर बनाना चाहते हैं उनके लिए एक विशेष फेलोशिप की घोषणा की गई है जिसके तहत वे लाखों रुपये भी कमा सकेंगे.

By Pushpanjali | February 1, 2025 5:18 PM
an image

Budget 2025: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने आज संसद में वित्त वर्ष 2025-26 का आम बजट पेश किया जिसमें उन्होनें प्रधानमंत्री रिसर्च फेलोशिप (PMRF) योजना की घोषणा की. यह भारत में डॉक्टरेट (PhD) के छात्रों को शोध के लिए फेलोशिप देने वाली योजना है. इस योजना का ऐलान पहली बार बजट 2018-19 में किया गया था. जनवरी में, प्रधानमंत्री मोदी ने जीनोम इंडिया प्रोजेक्ट के बारे में बात करते हुए कहा था कि यह योजना PhD अध्ययन के दौरान शोध को सपोर्ट करने के लिए बनाई गई है. इस योजना से जुड़ी नई जानकारी देते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि अगले 5 सालों में 10,000 नई फेलोशिप दी जाएंगी. अब हम जानते हैं PMRF योजना की खास बातें, इसके फायदे और इसके तहत मिलने वाली राशि के बारे में.

प्रधानमंत्री रिसर्च फेलोशिप (PMRF) योजना के तहत कितनी मिलेगी राशि ?

वर्षमासिक फेलोशिप राशि
पहले साल₹70,000
दूसरे साल₹70,000
तीसरे साल₹75,000
चौथे साल₹80,000
पांचवे साल₹80,000

इसके अलावा हर छात्र को रिसर्च के लिए हर साल 2 लाख रुपये की राशि मिलेगी , जो पांच साल में कुल ₹10 लाख तक हो सकती है.

PMRF के क्या हैं फायदे ?

अगर कोई छात्र प्रधानमंत्री रिसर्च फेलोशिप (PMRF) के लिए चयनित होता है, तो उसे IITs, IISc और IISERs जैसे संस्थानों में सीधे पीएचडी प्रोग्राम में प्रवेश मिल जाता है. इसके अलावा, चयनित छात्रों को हर महीने 70,000 से 80,000 रुपये तक की फेलोशिप मिलती है. पहले और दूसरे साल में उन्हें ₹70,000 प्रति महीने मिलते हैं, जबकि तीसरे साल से ₹75,000 और चौथे-पांचवे साल में ₹80,000 प्रति महीने मिलते हैं. इसके अलावा, प्रत्येक छात्र को हर साल ₹2 लाख का रिसर्च अनुदान भी मिलता है, जो पांच साल में कुल ₹10 लाख तक हो सकता है. अब इस योजना को देश के सभी मान्यता प्राप्त संस्थानों और विश्वविद्यालयों के छात्रों के लिए खोला गया है. अब AICTE और CFTIs से जुड़े कॉलेजों में M. Tech कर रहे छात्रों को भी इस योजना का लाभ मिलेगा, जिनको ₹12,400 प्रति महीने की फेलोशिप दी जाएगी.

Also Read: Budget 2025: 22 लाख लोगों को लेदर स्कीम के तहत मिलेगा रोजगार

Also Read: Budget 2025: युवाओं को रोजगार देना सरकार की प्राथमिकता: निर्मला सीतारमण

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Exit mobile version