Budget 2025: 22 लाख लोगों को लेदर स्कीम के तहत मिलेगा रोजगार

Budget 2025: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने साल 2025-26 का आम बजट पेश करते हुए ये घोषणा की कि 22 लाख युवाओं के रोजगार दिया जाएगा, यहां देखें डिटेल्ड जानकारी.

By Pushpanjali | February 1, 2025 11:37 AM

Budget 2025: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने आज संसद में वित्त वर्ष 2025-26 का आम बजट पेश किया जिसमें उन्होनें यह घोषणा की है कि लेदर स्कीम के तहत देश में 22 लाख से ज्यादा रोजगार मिलेगा. इस बार का बजट शिक्षा और रोजगार के क्षेत्र के लिए काफी बेहतरीन साबित हुआ है, यहां देखें डिटेल्ड जानकारी.

मेडिकल कॉलेजों में बढ़ेंगी 75000 नई सीटें

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2025-26 में एक महत्वपूर्ण घोषणा की. उन्होंने कहा कि अगले पांच सालों में मेडिकल कॉलेजों में 75,000 नई मेडिकल सीटें बनाई जाएंगी. इसका उद्देश्य मेडिकल शिक्षा के अवसरों को बढ़ाना है, ताकि अधिक से अधिक छात्र डॉक्टर बनने का सपना पूरा कर सकें और स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में और अधिक पेशेवरों की आवश्यकता को पूरा किया जा सके.

IIT Patna को किया जाएगा एक्सपैंड

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्त वर्ष 2025-26 का बजट पेश करते हुए भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) पटना की क्षमता बढ़ाने का ऐलान किया. यह पहल देशभर में पांच आईआईटी में अतिरिक्त इन्फ्रास्ट्रक्चर जोड़ने के तहत 6,500 नए छात्रों के प्रवेश की सुविधा प्रदान करेगी. इसका उद्देश्य तकनीकी शिक्षा में अवसर बढ़ाना और गुणवत्ता सुधारना है. साथ ही, IIT पटना के छात्रावास की क्षमता भी बढ़ाई जाएगी, जिससे छात्रों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version