C-DAC recruitment 2024 : सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस्ड कंप्यूटिंग में प्रोजेक्ट मैनेजर समेत 199 वेकेंसी 

प्रतिष्ठित संस्थान की नौकरी से जुड़ने का मौका तलाश रहे युवाओं को सी-डैक बेहतरीन अवसर प्रदान कर रहा है. हाल में सी-डैक ने 199 पदों पर आवेदन आमंत्रित किये हैं. जानें इन पदों के बारे में विस्तार से...

By Prachi Khare | November 22, 2024 6:59 PM

C-DAC recruitment 2024 : सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस्ड कंप्यूटिंग (सी-डैक), नोएडा की ओर से प्रोजेक्ट इंजीनियर, प्रोजेक्ट मैनेजर एवं सीनियर प्रोजेक्ट इंजीनियर के कुल 199 पदों पर बहाली का नोटिफिकेशन जारी किया गया है. 

पदों का विवरण

प्रोजेक्ट इंजीनियर के पदों में सिविल का 1, डेटा सेंटर एंड इंफॉर्मेशन सर्विसेज के 12, ई-गवर्नेंस के 33, एजुकेशन एंड ट्रेनिंग का 1, इलेक्ट्रिकल का 1, एम्बेडेड सिस्टम्स के 25, हेल्थ इंफॉर्मेटिक्स के 31, प्रोग्राम मैनेजमेंट ऑफिस एवं सॉफ्टवेयर क्वालिटी अश्योरेंस का 1 एवं टेक्नोलॉजी एवं टूल्स सर्विसेज के 7 पद शामिल हैं.

प्रोजेक्ट मैनेजर के पदों में डेटा सेंटर एंड इंफॉर्मेशन सर्विसेज का 1, ई-गवर्नेंस के 2, एम्बेडेड सिस्टम्स के 4, हेल्थ इंफॉर्मेटिक्स के 6, प्रोग्राम मैनेजमेंट ऑफिस एवं सॉफ्टवेयर क्वालिटी अश्योरेंस का 1 एवं टेक्नोलॉजी एवं टूल्स सर्विसेज का 1 पद है.

सीनियर प्रोजेक्ट इंजीनियर के पदों में डेटा सेंटर एंड इंफॉर्मेशन सर्विसेज के 14, ई-गवर्नेंस के 14, एजुकेशन एंड ट्रेनिंग के 2, एम्बेडेड सिस्टम्स के 15, हेल्थ इंफॉर्मेटिक्स के 18 एवं टेक्नोलॉजी एवं टूल्स सर्विसेज के 9 पदों पर भर्ती की जायेगी.

आवश्यक योग्यता 

मान्यताप्राप्त संस्थान से संबंधित विषय में बीई/ बीटेक/ एमई/ एमटेक/ पीजी (आईटी/ विज्ञान/ कंप्यूटर एप्लीकेशन)/ पीएचडी (प्रासंगिक विषय) प्राप्त करनेवाले युवा इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. प्रत्येक पद के अनुसार निर्धारित योग्यता का विवरण दिये गये लिंक से प्राप्त करें. 

इसे भी पढ़ें : ITBP recruitment 2024 : एसआई, हेड कांस्टेबल एवं कांस्टेबल के 526 पदों पर मांगे गये हैं आवेदन

आयु सीमा

प्रोजेक्ट इंजीनियर पदों के लिए अधिकतम आयु सीमा 45 वर्ष, प्रोजेक्ट मैनेजर के लिए 56 वर्ष और सीनियर प्रोजेक्ट इंजीनियर पद के लिए 40 वर्ष तय है. आयु की गणना 5 दिसंबर, 2024 के आधार पर की जायेगी. आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट प्रदान की जायेगी. 

वेतनमान

हर पद के लिए अलग-अलग वेतन निर्धारित किया गया है. इस बारे में विस्तार से जानने के लिए सी-डैक की ओर से जारी की गयी अधिसूचना देखें. 

चयन प्रक्रिया 

उपरोक्त पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, स्किल टेस्ट एवं इंटरव्यू के आधार पर किया जायेगा. 

ऐसे करें आवेदन

इच्छुक एवं पात्र उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. 
अंतिम तिथि : 5 दिसंबर, 2024. 
अन्य जानकारी के लिए देखें : https://careers.cdac.in/advt-details/ND-11112024-1PC22

Next Article

Exit mobile version