Loading election data...

CA Exam Latest Update: सीए मई की इंटरमीडिएट की परीक्षा हुई स्थगित, 19 मार्च को जारी होगा नया शेड्यूल

CA Exam Latest Update: इंटरमीडिएट ग्रुप 1 की परीक्षा 3,5 और 7 मई को होनी थी और ग्रुप 2 की परीक्षा 9,11 और 13 मई को होनी थी. परीक्षा के लिए नया शेड्यूल आईसीएआई द्वारा 19 मार्च को जारी किया जाएगा.

By Neha Singh | March 17, 2024 12:47 PM
an image

CA Exam Latest Update: सीए मई इंटरमीडिएट और फाइनल की परीक्षा आईसीएआई ने पॉस्टपॉन कर दी है. इंटरमीडिएट ग्रुप 1 की परीक्षा 3,5 और 7 मई को होनी थी और ग्रुप 2 की परीक्षा 9,11 और 13 मई को होनी थी. परीक्षा के लिए नया शेड्यूल आईसीएआई द्वारा 19 मार्च को जारी किया जाएगा. ये बदलाव लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के बाद हुआ है. परीक्षा को चुनाव की वजह से तय तारीख से स्थगित किया है.

CA Exam Latest Update: पहले ही जारी हुई थी नोटिस

इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स (आईसीएआई) ने पहले ही एक नोटिस जारी कर कहा था कि अगर लोकसभा चुनाव का तारीखों के एलान होने के बाद दोनों की तारीखों में कुछ भी समानता मिलती है तो सीए मई इंटरमीडिएट और फाइनल की परीक्षा की तारीख को बदला जाएगा.परीक्षा का नया शेड्यूल इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स की आधिकारिक वेबसाइट पर icai.org पर जारी किया जाएगा.

CA Exam Latest Update: चेक करें वेबसाइट

लोक सभा चुनाव 2024 अप्रैल से जून महीने तक निर्धारित है. ये चुनाव 7 चरण में देशभर में होंगे. चुनाव 19 अप्रैल से 1 जून तक होंगे और सभी चरणों की गिनती 4 जून, 2024 को होगी. आईसीएआई 19 मार्च, 2024 को मई 2024 सत्र की परीक्षाओं के लिए रीशेड्यूल कार्यक्रम की घोषणा करेगा. इस परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों को संशोधित कार्यक्रम के बारे में अपडेटेड रहने के लिए दी गई तारीख पर आधिकारिक वेबसाइट पर लगातार चेक करना होगा.

CA Exam Latest Update: बाकि परीक्षा में भी होंगे बदलाव

एनटीए भी चुनाव की तारीखों के एलान के बाद कई परीक्षा में बदलाव कर सकता है. अब सारी परीक्षा के नए शेड्यूल के लिए सभी परीक्षा की आधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहें.

Also Read: Exam Information: बदल सकती है सीयूईटी, जेईई मेंस और नीट की परीक्षा तारीख, पढ़े इन एग्जाम्स को लेकर लेटेस्ट अपडेट्स

Also Read: NEET-JEE Free Coaching के शिक्षकों के लिए हो रही है नियुक्ति, जानें योग्यता सहित अन्य डिटेल

Exit mobile version