20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Career After 12th: आर्ट्स विषय से बारहवीं पास हैं, तो करिअर बेहतर करियर के लिए चुने ये जॉब्स

आर्ट्स विषयों से 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करने वाले स्टूडेंट्स बीए एलएलबी, फाइन आर्ट्स, होटल मैनेजमेंट,कुछ प्रमुख कोर्सेज हैं जिनमें आप बेहतर करियर बना सकते हैं.

आर्ट्स विषयों से 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करने वाले स्टूडेंट्स के पास सबसे पहला सवाल होता है की वो आगे की पढ़ाई के लिए किस कोर्स को चुनें. जिससे उन्हें नौकरी के लिए भटकना न पड़े. इस लेख में कुछ ऐसे कोर्सेज के बारे में बताएंगे, जिसे करने के बाद आसानी से प्राइवेट या सरकारी हासिल कर सकते हैं.

बीए

Career After 12th : 12वीं कक्षा पास करने वाले स्टूडेंट्स बीए यानि बैचलर ऑफ आर्टस कोर्स को चुन सकते हैं. जिससे वो आगे चलकर अपने करियर को बेहतर बना सकते हैं. इस कोर्स की अवधि 3 साल तक की होती है. जिसे करने के बाद आप ग्रेजुएशन लेवल की नौकरी के पात्र हो जाते हैं. बीए के बाद आप एमबीए, बीएड आदि कोर्स को चुन सकते हैं.

बीए जर्नलिज्म

Career After 12th : अगर आपकी रुचि पत्रकारिता में है और आप लिखने-बोलने में दिलचस्पी रखते हैं. तो जर्नलिज्म में अपना करियर बना सकते हैं. इस कोर्स को करने के बाद किसी भी मिडिया संस्थान में नौकरी पा सकते हैं. वहीं उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए मास्टर्स भी कर सकते हैं.

also read – Career Tips: Political Science में बनाना चाहते हैं करियर, तो आपके पास हैं ढेर सारे ऑप्शन

बीए एलएलबी

Career After 12th ; इस कोर्स की अवधि 5 वर्ष की होती है, जिसमें कानून के बारे में पढ़ाया जाता है. इस कोर्स को करने के बाद आप कोर्ट में वकील बनने के पात्र हो जाते हैं. जिसमें आपको अनेक केसों के लिए कोर्ट में बहस करनी होती है. अगर आप जज बनना चाहते हैं तो इसके आगे की पढ़ाई जारी रख सकते हैं.

कुछ अन्य कोर्सेज

इन प्रमुख कोर्स के अलावा भी बहुत से ऐसे कोर्सेज आर्ट्स स्ट्रीम के स्टूडेंट्स के लिए उपलब्ध हैं. जिसे करने के बाद आप एक अच्छी नौकरी पा सकते हैं. यह कोर्स करके आप पैसा और नाम दोनों ही कमा सकते हैं. इनमें से इवेंट मैनेजमेंट, ग्राफिक्स डिजाइनर, फैशन डिजाइनर, फाइन आर्ट्स, बैचलर इन होटल मैनेजमेंट, बीबीए, टूर एन्ड ट्रैवल्स, बैचलर इन ह्यूमेनिटी एंड सोशल साइंस कुछ प्रमुख कोर्सेज हैं जिनमें आप बेहतर करियर बना सकते हैं.

नौकरी

  • सिविल सेवा
  • रेलवे
  • बैंकिंग
  • रक्षा सेवाएं
  • कर्मचारी चयन आयोग, आदि.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें