Career guidance : वक्त के साथ बढ़ रहे डिजिटलीकरण ने लगभग हर क्षेत्र को प्रभावित किया है. आज विभिन्न क्षेत्रों में काम करने के लिए सिर्फ डिग्री का होना पर्याप्त नहीं. अब कंपनियां एवं नियोक्ता ऐसे युवाओं को अपने कर्मचारी के रूप में देखना पसंद करते हैं, जो कार्यक्षेत्र में हो रहे नये परिवर्तनों के अनुसार खुद को ढालने में सक्षम हैं. ऐसे में नियोक्ता किसी भी युवा को अपनी कंपनी का हिस्सा बनाने से पहले प्रोफेशनल नॉलेज से साथ-साथ उसमें कुछ जरूरी स्किल्स की भी परख करते हैं. जानें इनके बारे में…
गंभीर सोच एवं समस्याओं को सुलझाने की क्षमता
मौजूदा दौर में नियोक्ता ऐसे कर्मचारियों को महत्व देना पसंद कर रहे हैं, जो किसी काम को अंजाम तक पहुंचाने के दौरान पैदा होनेवाले समस्याओं का पहले से ही अनुमान लगा सकते हैं. साथ ही अपनी रचनात्मकता से इन समस्याओं को दूर करने का रास्ता ढूंढने की खूबी रखते हैं. अपने अंदर इस कौशल को निखारने के लिए आपको प्रतिदिन अपने काम का गंभीरता से आकलन करना होगा. यह समझना होगा कि आपने किस काम को बेहतरी के साथ पूरा किया और आपसे कहां चूक हुई. प्रतिदिन अपनी कमियों को पहचान कर एवं उन्हें दूर करके आप धीरे-धीरे अपने काम में परफेक्शन ला सकते हैं.
महत्वपूर्ण है संवाद एवं संचार
वैश्विक एवं बहुभाषी वातावरण में आगे बढ़ने के लिए अच्छा संवाददाता होना एक महत्वपूर्ण गुण है. इस गुण का धनी व्यक्ति आत्मविश्वास के साथ अपनी बात रखने, महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा करने और बहुत सारे शब्दों का प्रयोग किये बिना स्पष्ट तरीके से अपनी बातों को लिखने में सक्षम होता है. ऐसे में एक से अधिक भाषाओं की जानकारी होना मार्केट में आपके लिए अच्छी संभावनाएं विकसित कर सकता है. भाषा में पकड़ होने के साथ-साथ संवाद को आसान बनाने के लिए आपको डिजिटल मीडिया यानी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग, ई-मेलिंग आदि को भी समझना होगा. इसके लिए ऑनलाइन लर्निंग कोर्सेज आपके लिए मददगार साबित होंगे.
इसे भी पढ़ें : Patna High Court recruitment 2025 : आठवीं पास के लिए पटना हाईकोर्ट में 171 पद
बढ़ाएं रचनात्मकता एवं कल्पनाशक्ति
तकनीक के इस दौर में एक ही मार्केटिंग स्ट्रेटजी को अपनाकर किसी प्रोडक्ट की मांग को अधिक दिनों तक बनाये रखना संभव नहीं है. इसी के चलते आज नियोक्ता ऐसे लोगों को प्राथमिकता दे रहे हैं, जो प्रोडक्ट की सेल को बढ़ाने के लिए नये दृष्टिकोण और नये विचारों की कल्पना कर सकें. खुद में इस कौशल को निखारने के लिए आपको कर्मचारी नहीं, बल्कि एंटरप्रेन्योर की तरह अपने प्रोडक्ट के बारे में सोचना होगा. जिस प्रोडक्ट पर आप काम कर रहे हैं, उसे लेकर देश-विदेश में क्या प्रतिक्रिया है, लोगों में उसकी कितनी डिमांड है, कस्टमर्स प्रोडक्ट के प्रति क्या नजरिया रखते हैं, ऐसे पहलुओं को समझने की कोशिश करें. प्रतिदिन कुछ नया सीखने की कोशिश करें, इससे आपकी क्रिएटिवटी को बढ़ावा मिलेगा.
डिजिटल साक्षरता की ओर बढ़ाएं कदम
मॉडर्न वर्कप्लेस में टेक्नोलॉजी पर निर्भरता काफी तेजी से बढ़ रही है. ऐसे में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग व अन्य सहयोगी टूल का उपयोग करने के तौर-तरीकों को समझें. यदि संभव हो तो काम के साथ-साथ किसी उपकरण के प्रयोग में हो रही छोटी-छोटी समस्याओं को दूर करने का तरीका भी सीखें. अकसर देखा जाता है कि लोग डिजिटल लिट्रेसी की कमी के चलते आगे बढ़ने के अच्छे अवसरों को खो बैठते हैं. ऐसे में डिजिटल लिट्रेसी की ओर कदम बढ़ाकर आप पूरे आत्मविश्वास के साथ इन अवसरों का लाभ उठा सकते हैं.