12वीं पास हैं तो 35 हजार रुपये की यह सरकारी नौकरी हो सकती है बेस्ट ऑप्शन

TTE का फुल फॉर्म ट्रैवेलिंग टिकट एग्जामिनर होता है. इसमें नौकरी पाने के लिए उम्मीदवार को 12TH पास होना चाहिए.

By Vishnu Kumar | June 15, 2024 6:13 PM

7th Pay Commission : रेलवे में सफर करते समय आपने TTE (ट्रैवेलिंग टिकट एग्जामिनर) को देखा ही होगा. वैसे ही रेलवे में ट्रैवेलिंग टिकट एग्जामिनर के पद पर नौकरी करने का सपना लोखों-करोड़ों युवाओं का होता है. इस नौकरी को हासिल करने के लिए आपको सबसे पहले 12वीं कक्षा को पास करना होगा. 50 प्रतिशत अंक आने चाहिए.

TTE का काम क्या होता है?

TTE का फुल फॉर्म ट्रैवेलिंग टिकट एग्जामिनर होता है. TTE को यात्री की सुविधा के लिए नियुक्त किया जाता है, जो सभी यात्री का टिकट चेक करता है और उन्हें उनकी सही सीट बताता है. साथ ही उनकी शिकायतों को नोट करने की जिम्मेदारी भी टीटीई के पास ही होती है. साथ ही यदि किसी यात्री के पास उचित यात्रा टिकट नहीं है तो TTE उसे नियमानुसार फाइन भी करता है.

ALSO READ – Forest Officer कैसे बनें , जानें योग्यता और सैलरी

योग्यता

अगर आप रेलवे में TTE बनना चाहते हैं तो आपके लिए ये जानना आवश्यक है की इस नौकरी को पाने के लिए कितनी योग्यता चाहिए.

ट्रैवेलिंग टिकट एग्जामिनर (TTE) के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से 12वीं कक्षा में 50 प्रतिशत अंंकों के साथ पास होना आवश्यक है. साथ ही आपकी नागरिकता भारत की होनी चाहिए.

आयु सीमा – अभ्यर्थी को आवेदन करते समय न्यूनतम आयु 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए. साथ ही 30 वर्ष से अधिक भी नहीं होनी चाहिए. आरक्षित श्रेणी से आने वाले कैंडिडेट्स को ऊपरी आयु सीमा में छूट नियमानुसार प्रदान की जाती है.

चयन प्रक्रिया

TTE बनने से पहले उम्मीदवार को सबसे पहले लिखित परीक्षा में भाग लेना होगा. यह परीक्षा MCQ प्रकार की होती है. इसमें कुल 150 प्रश्न पूछे जाते हैं. इस परीक्षा में सामान्य ज्ञान, जनरल रिजनिंग, मैथ और अंग्रेजी के विषय से सवाल पूछे जाते हैं. अभ्यर्थी जब इस एग्जाम को पास कर लेता है, तो उन्हें दूसरे चरण में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्जामिनेशन के लिए बुलाया जाता है.

वेतन

TTE का वेतन 7वें पे कमीशन के अनुसार 9400 से लेकर 35000 रुपये हर महीने दिया जाता है. साथ ही सरकारी व्यवस्थाएं भी उपलब्ध कराई जाती हैं. इसके अलावा 1900 रुपये /- ग्रेड पे + DA + HRA + अन्य अलाउंस भी मिलता है.

हाईलाइट

  • TTE बनने के लिए 12वीं कक्षा पास होना चाहिए.
  • TTE के परीक्षा में कुल 150 प्रश्न पूछे जाते हैं.
  • आयु सीमा 18 वर्ष से 30 वर्ष तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं.
  • TTE का वेतन 9400 से 35000 तक होता है, साथ ही प्रमोशन भी.

Next Article

Exit mobile version