profilePicture

Career options after 12th: इन विषयों का चयन कर आप अपना भविष्य बेहतर बना सकते हैं

Career options after 12th: अगर आप 12वीं के बाद यह सोचकर परेशान हैं कि किन विषयों का चुनाव करें, तो आप अपनी रुचि के अनुसार इन करियर विकल्पों का चयन कर सकते हैं.

By Kashaf Ara | March 11, 2025 2:21 PM
an image

Career options after 12th in Hindi: हाल ही में 12वीं की परीक्षा समाप्त हुई है, और इसके बाद विद्यार्थियों के लिए सही करियर विकल्प चुनना आसान नहीं होता. अक्सर वे इस बात को लेकर भ्रमित रहते हैं कि आगे क्या करें. 12वीं के बाद वे इस दुविधा में रहते हैं कि कौन से कॉलेज में एडमिशन लें, उनकी वास्तविक रुचि किस क्षेत्र में है, और उनके लिए कौन सा करियर सही रहेगा. कई बार देखा जाता है कि विद्यार्थी दोस्तों की नकल करते हुए या पारिवारिक दबाव में आकर ऐसे विषयों का चयन कर लेते हैं, जो बाद में उनके लिए कठिन साबित हो सकते हैं. इसलिए विद्यार्थियों को ऐसे विषय का चुनाव करना चाहिए जिसमें उनकी वास्तव में रुचि हो तभी वो आगे की पढ़ाई सफलतापूवर्क कर सकेंगे.

सही करियर विकल्प चुनना अत्यंत जरुरी

विद्यार्थियों के लिए सही करियर चुनना उनके भविष्य को निर्धारित करता है. आपका एक निर्णय आपके भविष्य की दिशा तय करता है. इसलिए ऐसे विषय का चयन करना जरूरी है, जो आपके भविष्य को उज्जवल बना सके. अगर आप ऐसे विषय का चयन करते हैं जिसमें आपकी रुचि है तो वो आपके लिए बहुत ही आसान और आनंददायक होगा .उस विषय को पढ़ना आप विद्यार्थियों के लिए रोमांचक होगा .

12वीं के बाद इन विषयों बना सकते हैं करियर

Career options after 12th in Hindi इस प्रकार हैं-

डिजिटल मार्केटिंग: अगर आप भी डिजिटल मार्केटिंग में रुचि रखते है तो आपको बता दें कि डिजिटल मार्केटिंग सबसे तेजी से बढ़ने वाला क्षेत्रों में से एक है. इस में ब्रांडो को प्रभावी ढंग से बढ़ावा देने के लिए SEO, सोशल मीडिया मार्केटिंग , ईमेल अभियान और PPC विज्ञापन जैसी रणनीतियां शामिल है . 12 वीं के बाद किसी भी स्ट्रीम के छात्र डिजिटल मार्केटिंग कोर्स कर सकते है .

बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन: इस क्षेत्र में रुचि रखने वाले विद्यार्थियों को अपनी 12 वीं शिक्षा में किसी भी स्ट्रीम में अंग्रेजी के साथ एक मुख्य विषय के रूप में पूरी करनी चाहिए.साथ ही आपको बता दें कि बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन करने लिए विद्यार्थियों को तीन वर्ष का पढ़ाई कराई जाएगी . इसके सिलेबस में अकाउंट, फाइनेंस, मार्केटिंग,मानव संसाधन प्रबंधनौर बिजनेस लॉ जैसी विषय शामिल होंगी .यह उन विद्यार्थियों के लिए सही साबित होगी जो अपना खुद का व्यवसाय शुरू करने की इच्छा रखते है.

डेंटल डिग्री: अगर आप भी एक दंत चिकित्सक बनना चाहते है, तो आप विद्यार्थियों को 12 वीं कक्षा में उत्तीर्ण होना होगा. यह कोर्स वही विद्यार्थी कर सकते है जो साइंस स्ट्रीम से 12 वीं की पढ़ाई किए हैं. दंत चिकित्सक बनने के लिए प्रमुख कोर्स के रूप में बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी ( BDS) माना जाता है. इस कॉर्स में एडमिशन के लिए विद्यार्थियों को नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट यानि नीट एंट्रेंस एग्जाम में भाग लेना होगा.

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: कुत्ते संग कराई 11 माह की बच्ची की शादी, हो जनजाति की अनोखी परंपरा

Also Read: Success Story: 40 बार रिजेक्शन, 5 साल की पढ़ाई, 3 साल की नौकरी…फिर वरुण चक्रवर्ती ने लिखी जीत की स्क्रिप्ट

Next Article

Exit mobile version